नई दिल्ली: दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके से मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक बड़ी क्रेन ने घर में टक्कर मार दी. इसकी चपेट में आकर पांच लोग घायल हो गए जिनमें से एक शख्स की मौत हो गई. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
राजधानी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू बड़ी क्रेन ने पीडब्ल्यूडी के बने स्टोर में टक्कर मार दी. जिससे स्टोर की दीवार टूट गई और उसके अंदर कमरे में सो रहे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको अस्पताल पहुंचाया गया जहां घायलों में से एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: नोएडा: एक्सप्रेसवे पर बाइक फिसलने से जल लेकर लौट रहे दो कावंड़ियों की मौत
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देव ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पुल प्रहलादपुर थाने को सूचना मिली कि एक बड़ी क्रेन किसी घर में घुस गई है. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि एमबी रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक घर में बड़ी क्रेन घुसी हुई है और पांच लोग घायल पड़े हैं. जिनको वहां से अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में से एक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान 35 वर्षीय गरीबा के रूप में हुईं हैं. घायलों में एक महिला भी शामिल है. सभी घायल गांव ठगाड़ी (Thagaari) थाना पाली जिला ललितपुर झांसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, आपस में टकराई DTC की दो बसें, जानें किसकी गलती से हुआ हादसा