ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना के फ्लैट की दीवारों में पड़ने लगी दरारें, छत से टपकने लगा पानी, लोगों की बढ़ी मुश्किलें - PM Awas Yojana

Cracks in flats built under PM Awas Yojana. कोडरमा में पीएम आवास योजना घटक 3 के तहत भूमिहीनों के लिए बनाए गए किफायती फ्लैटों की दीवारों में दरारें पड़ने लगी हैं. छत से पानी टपकने लगा है, फ्लैट में रहने वाले लोगों को पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है.

Cracks in flats built under PM Awas Yojana
Cracks in flats built under PM Awas Yojana
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 9:48 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 11:55 AM IST

दीवारों में पड़ने लगी दरारें

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में पीएम आवास योजना घटक 3 के तहत बने किफायती फ्लैट में एक साल के अंदर ही दीवारों में दरारें आने लगी हैं. छत से पानी टपकने लगा है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि झुमरी तिलैया नगर परिषद के तिलैया बस्ती में पीएम आवास योजना घटक 3 के तहत 80 फ्लैट का निर्माण किया गया था और लगभग सभी फ्लैट बुक हो चुके हैं. आधे से ज्यादा फ्लैट में लोग रहना भी शुरू कर चुके हैं. जिस जगह पर फ्लैट बनाया गया है, उसके आसपास जंगल का इलाका है. साथ ही कई फैक्ट्रियां भी संचालित हो रही हैं, जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों को कई समस्याओं और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों को पानी की समस्या से भी पड़ रहा जूझना

लोगों ने बताया कि फ्लैट के चारों ओर न तो कंटीले तारों की बाड़ लगाई गई है और न ही इसके चारों ओर कोई बाउंड्री वॉल बनाई गई है. इसके अलावा यहां लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. पिछले सात-आठ महीनों में लोग अपने सपनों के घर में गृह प्रवेश कर उसमें रह रहे हैं, लेकिन उनके सपनों के घर की दीवारों में दरारें और टपकती छत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

मामले की जानकारी मिलने पर नगर प्रशासक ने कहा है कि वह जल्द ही फ्लैट की जांच के लिए इंजीनियरों की टीम भेजेंगे. उन्होंने निर्माण एजेंसी से पत्राचार कर फ्लैट की समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिये हैं. गौरतलब है कि 313 वर्ग फीट के इस वन बेडरूम हॉल किचन फ्लैट के लिए लाभार्थियों ने किस्तों में 3 लाख 25 हजार रुपये का भुगतान किया था.

यह भी पढ़ें: धनबाद में पीएम आवास योजना में बरती गई अनियमितता, बिना खिड़की और दरवाजे के बने 72 मकान, लाभुकों का नहीं है पता - PM Awas Yojana in Dhanbad

यह भी पढ़ें: बोकारो के लाभुक पीएम आवास योजना में नहीं दिखा रहे रुचि, जानें वजह

यह भी पढ़ें: Scam in PM Awas Yojana: विधायक के गांव में भ्रष्टाचार की हद, हितग्राहियों को नहीं मिली फूटी कौड़ी, कागजों में बन गया पीएम आवास

दीवारों में पड़ने लगी दरारें

कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में पीएम आवास योजना घटक 3 के तहत बने किफायती फ्लैट में एक साल के अंदर ही दीवारों में दरारें आने लगी हैं. छत से पानी टपकने लगा है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि झुमरी तिलैया नगर परिषद के तिलैया बस्ती में पीएम आवास योजना घटक 3 के तहत 80 फ्लैट का निर्माण किया गया था और लगभग सभी फ्लैट बुक हो चुके हैं. आधे से ज्यादा फ्लैट में लोग रहना भी शुरू कर चुके हैं. जिस जगह पर फ्लैट बनाया गया है, उसके आसपास जंगल का इलाका है. साथ ही कई फैक्ट्रियां भी संचालित हो रही हैं, जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों को कई समस्याओं और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों को पानी की समस्या से भी पड़ रहा जूझना

लोगों ने बताया कि फ्लैट के चारों ओर न तो कंटीले तारों की बाड़ लगाई गई है और न ही इसके चारों ओर कोई बाउंड्री वॉल बनाई गई है. इसके अलावा यहां लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. पिछले सात-आठ महीनों में लोग अपने सपनों के घर में गृह प्रवेश कर उसमें रह रहे हैं, लेकिन उनके सपनों के घर की दीवारों में दरारें और टपकती छत ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

मामले की जानकारी मिलने पर नगर प्रशासक ने कहा है कि वह जल्द ही फ्लैट की जांच के लिए इंजीनियरों की टीम भेजेंगे. उन्होंने निर्माण एजेंसी से पत्राचार कर फ्लैट की समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिये हैं. गौरतलब है कि 313 वर्ग फीट के इस वन बेडरूम हॉल किचन फ्लैट के लिए लाभार्थियों ने किस्तों में 3 लाख 25 हजार रुपये का भुगतान किया था.

यह भी पढ़ें: धनबाद में पीएम आवास योजना में बरती गई अनियमितता, बिना खिड़की और दरवाजे के बने 72 मकान, लाभुकों का नहीं है पता - PM Awas Yojana in Dhanbad

यह भी पढ़ें: बोकारो के लाभुक पीएम आवास योजना में नहीं दिखा रहे रुचि, जानें वजह

यह भी पढ़ें: Scam in PM Awas Yojana: विधायक के गांव में भ्रष्टाचार की हद, हितग्राहियों को नहीं मिली फूटी कौड़ी, कागजों में बन गया पीएम आवास

Last Updated : Apr 3, 2024, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.