ETV Bharat / state

गंगा के कटाव की चपेट में आया शहरी जलापूर्ति योजना का पंप हाउस, दीवार में आई दरारें - Ganga erosion in Sahibganj - GANGA EROSION IN SAHIBGANJ

Ganga erosion in Chanan Village. साहिबगंज के चानन गांव में शहरी जलापूर्ति योजना का पंप हाउस गंगा कटाव के चपेट में आ गया. कटाव के कारण पंप हाउस की दीवारों में दरारें आ गई हैं. पंप हाउस पर क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडरा रहा है.

Ganga erosion in Chanan Village
गंगा कटाव की चपेट में आया पंप हाउस (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 13, 2024, 7:11 AM IST

Updated : Jul 13, 2024, 7:51 AM IST

साहिबगंज : गंगा नदी का जलस्तर इन दिनों बेकाबू होकर बढ़ रहा है. शुक्रवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 26.25 मीटर के करीब पहुंच गया और बढ़ता जा रहा है. इस बार भी नगर परिषद क्षेत्र का चानन गांव गंगा की चपेट में आ गया है. गांव गंगा के पानी के कटाव की चपेट में है. चानन बस्ती में गंगा किनारे स्थित शहरी पेयजलापूर्ति योजना का पंप हाउस इस कटाव की चपेट में आ गया है. इसकी कुल लागत करीब छह करोड़ बताई जा रही है.

गंगा के कटाव की चपेट में आया पंप हाउस (ईटीवी भारत)

बीती रात पंप हाउस की दीवार गंगा में समा गई. पंप हाउस गंगा नदी से महज पांच से सात फीट की दूरी पर है. यहां तक ​​दरारें आ गई हैं. गंगा में लगे दो लोहे के पिलर के कारण पंप हाउस बचा हुआ है. अगर यही स्थिति रही तो महज दो से तीन दिनों में यह भी गंगा की गोद में समा जाएगा. गंगा से पानी उठाने के लिए नाव पर एक मशीन लगी हुई है जो तैरती रहती है. इस मशीन को चलाने के लिए पंप हाउस में एक बड़ी भारी किस्म की मशीन लगी हुई है. जो नाव पर लगे मशीन को लोड प्रदान करता है.

पिछले साल भी हुआ था कटाव

वार्ड पार्षद धर्मराज मंडल ने बताया कि सुबह जब वे खेतों का दौरा करने गये तो देखा कि पंप हाउस की दीवार गिर गयी है. पंप हाउस तक जमीन में दरारें आ गयी हैं. इसकी सूचना पीएचईडी अधिकारी को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि जब भी बाढ़ आती है तो चानन गांव में गंगा किनारे कटाव शुरू हो जाता है. पिछले वर्ष भी कटाव हुआ था. घर के पास जमीन में दरारें आ गयी थी. घर के सामने की खेती योग्य जमीन गंगा में समा गयी थी. इस संबंध में जनप्रतिनिधि एवं उपायुक्त से कटाव निरोधी कार्य को लेकर शिकायत की गयी. लेकिन इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पीएचईडी अधिकारी गोबिंद कच्छप ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. कटाव जारी है. पंप हाउस का कुछ हिस्सा गंगा में समा गया है. पंप हाउस के अंदर मौजूद कीमती सामान को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर रखा जायेगा. इस संबंध में नगर परिषद व डीबीएल कंपनी के अधिकारियों से मशीन को उठाने के लिए बातचीत की गई है, ताकि मशीन को आसानी से हटाया जा सके.

यह भी पढ़ें:

गंगा का पानी बढ़ा, दियारा में बाढ़ जैसे हालात, साहिबगंज में चेतावनी रेखा के करीब पहुंची नदी - Ganga In Sahibganj

साहिबगंज में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कटाव भी शुरू, किसान और दियारा में रहने वाले लोग चिंतित - Ganga In Sahibganj

WATCH: साहिबगंज में नाव से गंगा पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंची पोलिंग पार्टी - Lok Sabha Election 2024

साहिबगंज : गंगा नदी का जलस्तर इन दिनों बेकाबू होकर बढ़ रहा है. शुक्रवार को गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा 26.25 मीटर के करीब पहुंच गया और बढ़ता जा रहा है. इस बार भी नगर परिषद क्षेत्र का चानन गांव गंगा की चपेट में आ गया है. गांव गंगा के पानी के कटाव की चपेट में है. चानन बस्ती में गंगा किनारे स्थित शहरी पेयजलापूर्ति योजना का पंप हाउस इस कटाव की चपेट में आ गया है. इसकी कुल लागत करीब छह करोड़ बताई जा रही है.

गंगा के कटाव की चपेट में आया पंप हाउस (ईटीवी भारत)

बीती रात पंप हाउस की दीवार गंगा में समा गई. पंप हाउस गंगा नदी से महज पांच से सात फीट की दूरी पर है. यहां तक ​​दरारें आ गई हैं. गंगा में लगे दो लोहे के पिलर के कारण पंप हाउस बचा हुआ है. अगर यही स्थिति रही तो महज दो से तीन दिनों में यह भी गंगा की गोद में समा जाएगा. गंगा से पानी उठाने के लिए नाव पर एक मशीन लगी हुई है जो तैरती रहती है. इस मशीन को चलाने के लिए पंप हाउस में एक बड़ी भारी किस्म की मशीन लगी हुई है. जो नाव पर लगे मशीन को लोड प्रदान करता है.

पिछले साल भी हुआ था कटाव

वार्ड पार्षद धर्मराज मंडल ने बताया कि सुबह जब वे खेतों का दौरा करने गये तो देखा कि पंप हाउस की दीवार गिर गयी है. पंप हाउस तक जमीन में दरारें आ गयी हैं. इसकी सूचना पीएचईडी अधिकारी को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि जब भी बाढ़ आती है तो चानन गांव में गंगा किनारे कटाव शुरू हो जाता है. पिछले वर्ष भी कटाव हुआ था. घर के पास जमीन में दरारें आ गयी थी. घर के सामने की खेती योग्य जमीन गंगा में समा गयी थी. इस संबंध में जनप्रतिनिधि एवं उपायुक्त से कटाव निरोधी कार्य को लेकर शिकायत की गयी. लेकिन इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पीएचईडी अधिकारी गोबिंद कच्छप ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. कटाव जारी है. पंप हाउस का कुछ हिस्सा गंगा में समा गया है. पंप हाउस के अंदर मौजूद कीमती सामान को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर रखा जायेगा. इस संबंध में नगर परिषद व डीबीएल कंपनी के अधिकारियों से मशीन को उठाने के लिए बातचीत की गई है, ताकि मशीन को आसानी से हटाया जा सके.

यह भी पढ़ें:

गंगा का पानी बढ़ा, दियारा में बाढ़ जैसे हालात, साहिबगंज में चेतावनी रेखा के करीब पहुंची नदी - Ganga In Sahibganj

साहिबगंज में तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, कटाव भी शुरू, किसान और दियारा में रहने वाले लोग चिंतित - Ganga In Sahibganj

WATCH: साहिबगंज में नाव से गंगा पार कर मतदान केंद्रों तक पहुंची पोलिंग पार्टी - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Jul 13, 2024, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.