गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी की गिरफ्तारी की है. आरोपी ने गाड़ी बुक करके उसके ड्राइवर का पहले अपहरण किया.इसके बाद उसकी हत्या कर फरार हो गया था. पुलिस ने इस मामले के अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हत्या साल 2022 में हुई थी.जिसमें एक आरोपी हेमराज सिंह फरार था. मामले में जिले की पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने इनाम घोषित कर पुराने मामलों में फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए इनाम घोषित किया था.
युवक की हत्या की साजिश, 3 गिरफ्तार: भिलाई में युवक की हत्या की साजिश रचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. युवक की हत्या की साजिश का वीडियो सोशल मीडिया से पुलिस तक पहुंचा था. जिसमें भिलाई पावर हाउस में रहने वाले एक युवक की हत्या करने की बात हो रही थी. दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ल के पास जैसे ही वीडियो पहुंचा उन्होंने टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए.वीडियो के आधार पर छावनी पुलिस ने अमलेश्वर पुलिस से संपर्क किया गया. पुलिस ने खुर्सीपार के शिवाजी नगर चंद्रमा चौक में रहने वाले बॉबी सिंह को हिरासत में लिया .बॉबी ने पुलिस को बताया कि संदीप शर्मा ने हत्या की प्लानिंग की है. जिसके बाद अमलेश्वर थाना क्षेत्र के कोपेडीह निवासी संदीप शर्मा और मनीष दास मानिकपुरी गिरफ्तार किया गया. वही एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है.
आरोपी संदीप शर्मा की पत्नी को एक युवक ने अपने पास पत्नी बनाकर रखा है. दोनों ने आपस में शादी कर ली है. आरोपी संदीप को उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया है. जिसके बाद से संदीप शर्मा ने लक्की शर्मा नाम के युवक की हत्या की साजिश रची. पुलिस ने इस मामले में संदीप शर्मा, मनीष दास मानिकपुरी और बॉबी सिंह को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया- सुखनंदन राठौर,एएसपी
युवती की मौत मामले में एक अरेस्ट : बलरामपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ओबरी में एक युवती का कुएं में शव मिला था. जिसके बाद मृतिका की मां ने मौत को संदेहास्पद बताते हुए साजिश की बात कही थी.इस केस में मौत से पहले मृतिका ने एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था.जिसमें उसने कई लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया था.वीडियो में युवती ने कुछ लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार कहा था.इस वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच की और एक आरोपी सोनू सिंह को हिरासत में लिया. जिसमें सोनू सिंह ने युवती को धमकी देने की बात कबूली. कबूलनामे के बाद बलरामपुर थाना में धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
मोबाइल चोरी कर पैसे उड़ाने वाला गिरफ्तार : गौरेला बाजार में भीड़भाड़ वाले जगह से मोबाइल चोरी करके ऑनलाइन 75 हजार रुपए निकालने वाले आरोपी को साइबर सेल की टीम ने एमपी से गिरफ्तार किया है. मामला 29 सितंबर का है जब रेलवे स्टेशन पेंड्रारोड़ के बाहर महेश सिंह नाम के शख्स का मोबाइल चोरी हुआ था. आरोपी ने मोबाइल चोरी करने के बाद एप के माध्यम से 75 हजार रुपए पार कर दिए थे. जिसमें साइबर सेल की टीम ने गणेश सोनी निवासी रेलवे कॉलोनी अमलाई मध्यप्रदेश को फोन समेत हिरासत में लिया. जिसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.