ETV Bharat / state

स्ट्रीट वेंडर्स ID मामला: विक्रमादित्य सिंह को सुक्खू सरकार के CPS ने दी नसीहत, 'जब जिम्मेवारी बड़ी हो तो सोच भी बड़ी रखनी चाहिए' - Himachal Street vendor controversy - HIMACHAL STREET VENDOR CONTROVERSY

CPS Sanjay Awasthi on Vikramaditya Singh: हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्ट्रीट वेंडर्स को दुकान में अपनी पहचान लगाने को लेकर निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरम हो गई है. वहीं, सरकार ने विक्रमादित्य सिंह के बयान से किनारा कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

सीपीएस संजय अवस्थी ने विक्रमादित्य सिंह को दी नसीहत
सीपीएस संजय अवस्थी ने विक्रमादित्य सिंह को दी नसीहत (FILE)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 9:16 PM IST

Updated : Sep 26, 2024, 9:33 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान को लेकर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. सरकार ने भी शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर उपजे विवाद से किनारा कर लिया है. सीपीएस संजय अवस्थी ने विक्रमादित्य सिंह के बयान से उपजे विवाद के बाद सरकार की तरफ से रुख साफ किया है.

सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा, "हमें विवादित बयान से बचना चाहिए. जब जिम्मेवारी बड़ी होती है तो सोच भी बड़ी रखनी चाहिए. हमें अपनी सीमाओं में रह कर बयानबाजी करनी चाहिए. ये उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी हो सकती है, इसे सरकार के साथ न जोड़ा जाए".

विक्रमादित्य के बयान से सरकार ने झाड़ा पल्ला (ETV Bharat)

अपनों के बीच ही घिरे विक्रमादित्य सिंह: संजय अवस्थी ने कहा, "ये उनका व्यक्तिगत बयान है. इस बारे में विक्रमादित्य सिंह बेहतर बता सकते हैं कि उन्होंने किस संदर्भ में ये बात कही है. जहां तक मुद्दे की बात है तो विधानसभा सत्र के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ था. इस विवाद के समाधान के लिए उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के विधायकों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. ऐसे में इस विवाद को लेकर कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. उसके बाद ही ये नियम लागू होगा. इसलिए जब तक कमेटी अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपती है, तब तक इसे इसे विक्रमादित्य सिंह की व्यक्तिगत टिप्पणी समझा जाना चाहिए. ये सरकार की तरफ से दिया गया आधिकारिक बयान नहीं है. जहां तक विवाद के समाधान की बात है, इसके लिए प्रयास शुरू किए जा चुके हैं".

एक सवाल के जवाब में संजय अवस्थी ने कहा कि इस तरह के बयानबाजी से गलत फहमियां उत्पन्न होती है. कई बार ऐसा भी होता है कि बयान को किसी और तरीके से पेश किया जाता है. इसे विक्रमादित्य सिंह ही बेहतर बता सकते हैं. जहां तक फेसबुक अकाउंट की बात है तो ये व्यक्तिगत होता है, जिसमें हम अपने व्यक्तिगत विचार रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं विक्रमादित्य सिंह ?, स्ट्रीट वेंडर्स को दिए थे ID लगाने के निर्देश, अब देशभर में हो रही चर्चा

ये भी पढ़ें: "कोई भी हिमाचल में रोजगार कर सकता, लेकिन प्रदेश के लोगों का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी", स्ट्रीट वेंडर्स मामले पर बोले विक्रमादित्य

ये भी पढ़ें: स्ट्रीट वेंडर्स मामले में विक्रमादित्य के बयान से उपजे विवाद के बीच सुक्खू सरकार ने साफ किया रुख, कैबिनेट में होगा मंथन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान को लेकर कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. सरकार ने भी शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर उपजे विवाद से किनारा कर लिया है. सीपीएस संजय अवस्थी ने विक्रमादित्य सिंह के बयान से उपजे विवाद के बाद सरकार की तरफ से रुख साफ किया है.

सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा, "हमें विवादित बयान से बचना चाहिए. जब जिम्मेवारी बड़ी होती है तो सोच भी बड़ी रखनी चाहिए. हमें अपनी सीमाओं में रह कर बयानबाजी करनी चाहिए. ये उनकी व्यक्तिगत टिप्पणी हो सकती है, इसे सरकार के साथ न जोड़ा जाए".

विक्रमादित्य के बयान से सरकार ने झाड़ा पल्ला (ETV Bharat)

अपनों के बीच ही घिरे विक्रमादित्य सिंह: संजय अवस्थी ने कहा, "ये उनका व्यक्तिगत बयान है. इस बारे में विक्रमादित्य सिंह बेहतर बता सकते हैं कि उन्होंने किस संदर्भ में ये बात कही है. जहां तक मुद्दे की बात है तो विधानसभा सत्र के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ था. इस विवाद के समाधान के लिए उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के विधायकों को बतौर सदस्य शामिल किया गया है. ऐसे में इस विवाद को लेकर कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. उसके बाद ही ये नियम लागू होगा. इसलिए जब तक कमेटी अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपती है, तब तक इसे इसे विक्रमादित्य सिंह की व्यक्तिगत टिप्पणी समझा जाना चाहिए. ये सरकार की तरफ से दिया गया आधिकारिक बयान नहीं है. जहां तक विवाद के समाधान की बात है, इसके लिए प्रयास शुरू किए जा चुके हैं".

एक सवाल के जवाब में संजय अवस्थी ने कहा कि इस तरह के बयानबाजी से गलत फहमियां उत्पन्न होती है. कई बार ऐसा भी होता है कि बयान को किसी और तरीके से पेश किया जाता है. इसे विक्रमादित्य सिंह ही बेहतर बता सकते हैं. जहां तक फेसबुक अकाउंट की बात है तो ये व्यक्तिगत होता है, जिसमें हम अपने व्यक्तिगत विचार रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं विक्रमादित्य सिंह ?, स्ट्रीट वेंडर्स को दिए थे ID लगाने के निर्देश, अब देशभर में हो रही चर्चा

ये भी पढ़ें: "कोई भी हिमाचल में रोजगार कर सकता, लेकिन प्रदेश के लोगों का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी", स्ट्रीट वेंडर्स मामले पर बोले विक्रमादित्य

ये भी पढ़ें: स्ट्रीट वेंडर्स मामले में विक्रमादित्य के बयान से उपजे विवाद के बीच सुक्खू सरकार ने साफ किया रुख, कैबिनेट में होगा मंथन

Last Updated : Sep 26, 2024, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.