ETV Bharat / state

नगड़ी में हुई घटना को लेकर सीपीएम ने विहिप और बजरंग दल पर लगाया साजिश रचने का आरोप, कहा- सुनियोजित थी घटना - Ranchi idol immersion incident

Nagri communal tension. रांची के नगड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बिगड़े माहौल को लेकर सीपीएम ने वीएचपी और बजरंग दल पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. सीपीएम नेताओं ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही ऐसे संगठनों द्वारा जानबूझ कर ऐसी साजिश रची जा रही है.

Nagri communal tension
Nagri communal tension
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 6:41 AM IST

रांची: राजधानी के नगड़ी क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन पर हुए पथराव के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. वाम दल के नेताओं ने मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक उन्माद के लिए आरएसएस और बजरंग दल जैसे संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि यह पूरी घटना सुनियोजित थी. घटना के बाद सीपीएम के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूरे इलाके का दौरा किया और नगड़ी ब्लॉक प्रमुख मधुवा कच्छप से पूरी स्थिति की जानकारी ली.

'चुनाव के कारण बनाई जा रही धार्मिक तनाव की स्थिति'

सीपीएम के वरिष्ठ नेता प्रकाश विप्लव ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से शहरी क्षेत्र में उत्सव और त्योहारों के मौके पर विसर्जन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों द्वारा सांप्रदायिक उन्माद का माहौल बनाया जाता रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इन संगठनों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे धार्मिक तनाव पैदा किए जा रहे हैं ताकि राज्य में लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जा सके. उन्होंने इस घटना को लेकर नगड़ी क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी बात की है और घटना में शामिल लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

धारा 144 लागू

आपको बता दें कि शुक्रवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान नगड़ी ब्लॉक के मस्जिद गली के पास पथराव की घटना हुई थी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है. इसे देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: रांची में मूर्ति विसर्जन पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, डीसी और एसएसपी ने संभाला मोर्चा, धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें: नगड़ी बवाल मामलाः 20 नामजद और 500 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज हुआ एफआईआर, पुलिस हिरासत में 25 लोग

यह भी पढ़ें: Subhash Munda Murder: माकपा नेता की हत्या से आक्रोश, शव के साथ लोगों ने किया सड़क जाम, हर तरफ हंगामा, नगड़ी थानेदार सस्पेंड

रांची: राजधानी के नगड़ी क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन पर हुए पथराव के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. वाम दल के नेताओं ने मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए सांप्रदायिक उन्माद के लिए आरएसएस और बजरंग दल जैसे संगठनों को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि यह पूरी घटना सुनियोजित थी. घटना के बाद सीपीएम के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूरे इलाके का दौरा किया और नगड़ी ब्लॉक प्रमुख मधुवा कच्छप से पूरी स्थिति की जानकारी ली.

'चुनाव के कारण बनाई जा रही धार्मिक तनाव की स्थिति'

सीपीएम के वरिष्ठ नेता प्रकाश विप्लव ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से शहरी क्षेत्र में उत्सव और त्योहारों के मौके पर विसर्जन के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों द्वारा सांप्रदायिक उन्माद का माहौल बनाया जाता रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इन संगठनों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे धार्मिक तनाव पैदा किए जा रहे हैं ताकि राज्य में लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जा सके. उन्होंने इस घटना को लेकर नगड़ी क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी से भी बात की है और घटना में शामिल लोगों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

धारा 144 लागू

आपको बता दें कि शुक्रवार की रात मूर्ति विसर्जन के दौरान नगड़ी ब्लॉक के मस्जिद गली के पास पथराव की घटना हुई थी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है. इसे देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें: रांची में मूर्ति विसर्जन पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, डीसी और एसएसपी ने संभाला मोर्चा, धारा 144 लागू

यह भी पढ़ें: नगड़ी बवाल मामलाः 20 नामजद और 500 अज्ञात के विरूद्ध दर्ज हुआ एफआईआर, पुलिस हिरासत में 25 लोग

यह भी पढ़ें: Subhash Munda Murder: माकपा नेता की हत्या से आक्रोश, शव के साथ लोगों ने किया सड़क जाम, हर तरफ हंगामा, नगड़ी थानेदार सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.