जामताड़ा: सीपीआईएम पोलित ब्यूरो के सदस्य बृंदा करात शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने जामताड़ा पहुंचीं. प्रचार करने बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर झारखंड को लूटखंड बनाने का आरोप लगाया. इस दौरान बृंदा करात ने कहा कि उनकी पार्टी भले ही धन के मामले में गरीब है, लेकिन नीति और सिद्धांत के मामले में अमीर हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि जामताड़ा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा.
झारखंड स्थापना दिवस की राज्यवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सीपीआईएम नेता बृंदा करात ने कहा कि जिस उम्मीद और सपनों के साथ झारखंड राज्य बनाया गया था, आज भी वह उम्मीद पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड प्राकृतिक संपदा से धनी जरूर है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं.उन्होंने इसके लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासी दलित भाई-बहन के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है.
बृंदा करात ने झारखंड के हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि अलग राज्य बनने के बाद सबसे ज्यादा समय करीब 17 सालों तक भाजपा की झारखंड में सरकार रही, लेकिन भाजपा ने झारखंड को लूटखंड बनाने का काम किया. प्राकृतिक संपदा को जनता के हित के लिए नहीं, बल्कि कॉरपोरेट घराने के लिए उपयोग किया. इस दौरान बृंदा करात ने कहा कि भाजपा जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है. मुख्य मुद्दा की बात नहीं कर, सिर्फ धर्म के नाम पर विभाजन की बात झारखंड में करने का काम कर रही है.
बृंदा करात ने कहा कि झारखंड की पवित्र भूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जैसे लोग आकर बटेंगे तो कटेंगे का नारा देते हैं. उन्होंने कहा कि काटने और बांटने का काम बीजेपी करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड के तमाम प्राकृतिक संपदा कोयला खदान की नीतियों में बदलकर प्राइवेट सेक्टर की देने के लिए भाजपा काम कर रही है.
बृंदा करात ने कहा कि किसी भी कीमत पर झारखंड में डबल इंजन की सरकार नहीं बनने दी जाएगी. बता दें कि बृंदा करात शुक्रवार को अपने पार्टी के प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने जामताड़ा पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
ये भी पढ़ें-
Jharkhand Election 2024: हेमंत के गढ़ में चंपाई, कहा- संथाल परगना को घुसपैठियों से किया जाएगा मुक्त