ETV Bharat / state

CPIM नेता बृंदा करात पहुंचीं हल्द्वानी, बनभूलपुरा हिंसा प्रभावितों से की मुलाकात, पुलिस-प्रशासन पर लगाया ये आरोप - Brinda Karat in Uttarakhand

Brinda Karat in Uttarakhand सीपीआईएम नेता बृंदा करात ने हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडियो को दिए बयान में प्रशासन और पुलिस कई बड़े गंभीर आरोप लगाए.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 13, 2024, 7:10 PM IST

CPIM नेता बृंदा करात ने बनभूलपुरा हिंसा प्रभावितों से की मुलाकात

हल्द्वानी (उत्तराखंड): नैनीताल के बनभूलपुरा हिंसा के एक महीने बाद बुधवार को पूर्व सांसद और सीपीआईएम की वरिष्ठ नेता बृंदा करात हल्द्वानी पहुंची. उन्होंने बनभूलपुरा के दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन की गलती के चलते ही इतनी बड़ी घटना हुई, जो की रोकी जा सकती थी. उन्होंने कहा कि इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई जो की गलत है.

बृंदा करात ने कहा कि जिस तरह से अतिक्रमण हटाने को लेकर मामला न्यायालय में चल रहा था. 14 फरवरी को मामले पर सुनवाई होनी थी. लेकिन उससे पहले प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने पहुंच गया. यही नहीं, मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थल को तोड़ने के दौरान मुस्लिम समुदाय के जनप्रतिनिधियों को विश्वास में नहीं लिया गया. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा कई निर्देश लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने गिरफ्तार की गई महिलाओं को छोड़े जाने की भी बात कही. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि दंगे वाले दिन बनभूलपुरा में रहने वाला फहीम मारा गया, जिसका वीडियो फुटेज सबूत के तौर पर सामने आए हैं. लेकिन पुलिस ने इस मामले का अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है, जो की गलत है. उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान पत्रकारों और पुलिस को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बचाया. लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो हिंसा में लिप्त थे. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस और प्रशासन को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः GROUND REPORT: सांप्रदायिक नहीं थी बनभूलपुरा हिंसा, अब संभल रहे हालात, हिन्दू- मुस्लिम संबंधों पर नहीं आई कोई आंच

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा: महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार, अभीतक 100 लोग जा चुके जेल, 5 हजार पर दर्ज है मुकदमा

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा: बुर्के में छिपकर पत्थरबाजी करने वाली महिलाओं को पुलिस ने खोज निकाला, 5 को किया अरेस्ट

CPIM नेता बृंदा करात ने बनभूलपुरा हिंसा प्रभावितों से की मुलाकात

हल्द्वानी (उत्तराखंड): नैनीताल के बनभूलपुरा हिंसा के एक महीने बाद बुधवार को पूर्व सांसद और सीपीआईएम की वरिष्ठ नेता बृंदा करात हल्द्वानी पहुंची. उन्होंने बनभूलपुरा के दंगा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन की गलती के चलते ही इतनी बड़ी घटना हुई, जो की रोकी जा सकती थी. उन्होंने कहा कि इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की गई जो की गलत है.

बृंदा करात ने कहा कि जिस तरह से अतिक्रमण हटाने को लेकर मामला न्यायालय में चल रहा था. 14 फरवरी को मामले पर सुनवाई होनी थी. लेकिन उससे पहले प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने पहुंच गया. यही नहीं, मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थल को तोड़ने के दौरान मुस्लिम समुदाय के जनप्रतिनिधियों को विश्वास में नहीं लिया गया. उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा कई निर्देश लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने गिरफ्तार की गई महिलाओं को छोड़े जाने की भी बात कही. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि दंगे वाले दिन बनभूलपुरा में रहने वाला फहीम मारा गया, जिसका वीडियो फुटेज सबूत के तौर पर सामने आए हैं. लेकिन पुलिस ने इस मामले का अभी तक संज्ञान नहीं लिया है. पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है, जो की गलत है. उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान पत्रकारों और पुलिस को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी बचाया. लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो हिंसा में लिप्त थे. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस और प्रशासन को इस मामले में निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः GROUND REPORT: सांप्रदायिक नहीं थी बनभूलपुरा हिंसा, अब संभल रहे हालात, हिन्दू- मुस्लिम संबंधों पर नहीं आई कोई आंच

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा: महिला समेत चार आरोपी गिरफ्तार, अभीतक 100 लोग जा चुके जेल, 5 हजार पर दर्ज है मुकदमा

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी हिंसा: बुर्के में छिपकर पत्थरबाजी करने वाली महिलाओं को पुलिस ने खोज निकाला, 5 को किया अरेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.