ETV Bharat / state

गुमला में 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, लेवी वसूलने के लिए दस्ता के सदस्यों के साथ घूम रहा था - Maoist Arrested In Gumla - MAOIST ARRESTED IN GUMLA

Maoist in Gumla.गुमला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 10 लाख के इनामी माओवादी को धर दबोचा है. नक्सली पर्चा के साथ पुलिस ने कई सामान भी बरामद किया है.

Maoist Arrested In Gumla
गिरफ्तार माओवादी और जानकारी देते गुमला एसपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 9, 2024, 6:53 PM IST

गुमलाः भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर शंभु गंझू उर्फ रवि गंझू उर्फ रवि जी को गुमला पुलिस ने शनिवार को घाघरा थाना क्षेत्र के झलका पाट इलाके से गिरफ्तार किया है. शंभू गंझू पर सरकार ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. गिरफ्तारी की पुष्टि गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने की है.

गुमला में गिरफ्तार माओवादी और जानकारी देते एसपी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

17 साल की उम्र में शामिल हो गया था भाकपा माओवादी संगठन में

गुमला एसपी ने बताया कि शंभु गंझू उर्फ रवि गंझू 17 साल के उम्र में ही भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हो गया था. वर्ष 2013 में गुमला के सिविल में हुए पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी शंभु शामिल था. शंभु उर्फ रवि गंझू मूल रूप से चतरा जिला के टंडवा थाना क्षेत्र के हुंबी गांव का रहने वाला है.

झलकापाट क्षेत्र से हुई शंभु गंझू की गिरफ्तारी

भाकपा माओवादी संगठन के रिजनल कमांडर छोटू खेरवार के दस्ता के साथ क्षेत्र में लेवी वसूलने के लिए शंभु गंझू के भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस को मिली थी. साथ ही माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की भी योजना तैयार की थी. यह सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसपी ने टीम गठित की थी.पुलिस टीम ने झलकापाट क्षेत्र में छापेमारी कर शंभु गंझू को संदिग्ध व्यक्ति के रूप में पकड़ा था. पूछताछ में 10 लाख का इनामी होने की पुष्टि हुई.

शंभु गंझू के पास से पुलिस ने ये सामान किया बरामद

गिरफ्तार जोनल कमांडर के पास से कैमोफलाइज पीठू बैग, नहाने का साबुन, टूथ ब्रश, टूथपेस्ट, पुराना काला रंग का पैंट, टी शर्ट, संगठन का पांच प्रिंटेड पर्चा बरामद किया गया.

गिरफ्तार माओवादी पर विभिन्न थाने में कुल आठ मामले पहले से हैं दर्ज

गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी के ऊपर बारेसाढ़, गारु, छिपादोहर, महुआटांड़, हेरहंज और कुरुमगढ़ थाना में आठ मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.

ये भी पढ़ें-

गुमला में भाकपा माओवादी के एक सदस्य गिरफ्तार, 27 वाहनों को जलाने की घटना में था शामिल

इनामी नक्सली कमांडर का सरेंडर! सरकार ने खुदी मुंडा पर रखा है 5 लाख का इनाम

भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर नक्सली माठू लोहरा गिरफ्तार, 8 साल से जेजेएमपी के लिए कर रहा काम

गुमलाः भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर शंभु गंझू उर्फ रवि गंझू उर्फ रवि जी को गुमला पुलिस ने शनिवार को घाघरा थाना क्षेत्र के झलका पाट इलाके से गिरफ्तार किया है. शंभू गंझू पर सरकार ने 10 लाख का इनाम घोषित कर रखा था. गिरफ्तारी की पुष्टि गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने की है.

गुमला में गिरफ्तार माओवादी और जानकारी देते एसपी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

17 साल की उम्र में शामिल हो गया था भाकपा माओवादी संगठन में

गुमला एसपी ने बताया कि शंभु गंझू उर्फ रवि गंझू 17 साल के उम्र में ही भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हो गया था. वर्ष 2013 में गुमला के सिविल में हुए पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी शंभु शामिल था. शंभु उर्फ रवि गंझू मूल रूप से चतरा जिला के टंडवा थाना क्षेत्र के हुंबी गांव का रहने वाला है.

झलकापाट क्षेत्र से हुई शंभु गंझू की गिरफ्तारी

भाकपा माओवादी संगठन के रिजनल कमांडर छोटू खेरवार के दस्ता के साथ क्षेत्र में लेवी वसूलने के लिए शंभु गंझू के भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस को मिली थी. साथ ही माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने की भी योजना तैयार की थी. यह सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसपी ने टीम गठित की थी.पुलिस टीम ने झलकापाट क्षेत्र में छापेमारी कर शंभु गंझू को संदिग्ध व्यक्ति के रूप में पकड़ा था. पूछताछ में 10 लाख का इनामी होने की पुष्टि हुई.

शंभु गंझू के पास से पुलिस ने ये सामान किया बरामद

गिरफ्तार जोनल कमांडर के पास से कैमोफलाइज पीठू बैग, नहाने का साबुन, टूथ ब्रश, टूथपेस्ट, पुराना काला रंग का पैंट, टी शर्ट, संगठन का पांच प्रिंटेड पर्चा बरामद किया गया.

गिरफ्तार माओवादी पर विभिन्न थाने में कुल आठ मामले पहले से हैं दर्ज

गुमला एसपी शंभु कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी के ऊपर बारेसाढ़, गारु, छिपादोहर, महुआटांड़, हेरहंज और कुरुमगढ़ थाना में आठ मामले दर्ज हैं. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.

ये भी पढ़ें-

गुमला में भाकपा माओवादी के एक सदस्य गिरफ्तार, 27 वाहनों को जलाने की घटना में था शामिल

इनामी नक्सली कमांडर का सरेंडर! सरकार ने खुदी मुंडा पर रखा है 5 लाख का इनाम

भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर नक्सली माठू लोहरा गिरफ्तार, 8 साल से जेजेएमपी के लिए कर रहा काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.