नई दिल्ली: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी राजा ने शनिवार को जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव डॉ भालचंद्र कांगो, राम कृष्ण पांडा और सीपीआई दिल्ली के सचिव दिनेश चंद्र वार्ष्णेय भी नजर आए. इस दौरान डी राजा ने कहा कि हम केजरीवाल के परिवार से मिलकर अपनी एकजुटता व्यक्त करने आए हैं.
डी राजा ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर एक पोस्ट कर केजरीवाल के परिवार के साथ फोटो साझा किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, "भाजपा की अपने राजनीतिक हितों के लिए ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. अरविंद केजरीवाल भाजपा की राजनीति का शिकार हुए हैं. यदि मोदी विपक्षी दलों से लड़ने के इच्छुक हैं, तो राजनैतिक मुद्दों पर लड़ें. लेकिन वह क्रेंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्षी दलों को निशाना बना रहे हैं, और वे विपक्षी दलों को डरा रहे हैं. भाजपा विपक्ष को चुप कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में इन कोशिशों को जनता परास्त करेगी."
गौरतलब है कि, शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शुक्रवार को उनके परिवार के सदस्यों से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इससे पहले दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय भी केजरीवाल के परिजनों से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. पहले उन्होंने दावा किया था कि उन्हें मुलाकात की इजाजत नहीं दी गई लेकिन बाद में उन्होंने मुलाकात की. इसके साथ ही एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय, AAP के सभी विधायक और पार्षद पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पहुंचे थे. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में कार्रकर्ता भी मौजूद थे.