हजारीबाग: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अधिवक्ता अनिरुद्ध कुमार को हजारीबाग लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को मंजूर भवन में बैठक कर यह फैसला लिया. बैठक डॉक्टर मिथिलेश दागी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हजारीबाग पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, अजय कुमार सिंह बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थे.
दो बार भाजपा को हजारीबाग में शिकस्त दे चुकी है सीपीआई
बैठक के दौरान सीपीआई के नेताओं ने तय किया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी हजारीबाग लोकसभा सीट पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी. बताते चलें कि सीपीआई 1977 से हजारीबाग लोकसभा के चुनाव लड़ रही है. जिसमें दो बार भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त दे चुकी है.
सीपीआई ही भाजपा और कांग्रेस को हराने का मादा रखती हैः भुवनेश्वर मेहता
इस मौके पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार एक जैसे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हजारीबाग की जनता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी अनिरुद्ध कुमार को जीताकर लोकसभा भेजेगी. भुवनेश्वर मेहता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही हराने की मादा रखती है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष होगा.
स्थानीय मुद्दों पर लड़ेंगे चुनावः अनिरुद्ध
वहीं अनिरुद्ध कुमार ने उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. स्थानीय समस्याओं को लेकर जनता के बीच जाएंगे. जिसमें विस्थापन और रोजगार प्रमुख होगा. उन्होंने प्रत्याशी बनाए जाने पर पार्टी और वरीय नेताओं का आभार जताया है.
ये भी पढ़ें-