नई दिल्ली : दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर आगामी 25 मई को चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव की तारीखों के नजदीक होने के चलते राजनीतिक गतिविधियां और चुनावी रैलियों का सिलसिला और तेज हो चुका है. राजधानी में शनिवार यानी 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली होने वाली है. इसके चलते एक दिन पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा डीसीपी मुख्यालय, सीलमपुर पहुंचे.
इस दौरान स्पेशल सीपी रविंदर यादव (लॉ एंड ऑर्डर), एडिशनल सीपी सागर सिंह कलसी (ईस्टर्न रेंज) और कई अफसर मौजूद रहे. इस दौरान डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने सीपी अरोड़ा का स्वागत किया. वहीं, उन्होंने पुलिस स्टॉफ के साथ संवाद किया और उन्हें प्रोत्साहित भी किया. डीसीपी ने कहा कि हम उत्तर पूर्वी जिले में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि डीसीपी टिर्की स्टॉफ के अच्छे कार्यों को समय-समय पर प्रोत्साहित करने का काम भी करते रहते हैं. इससे पुलिस टीम में उत्साह बना रहता है. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की तैयारी भी जोरों पर की जा रही है.
ये भी पढ़ें : कोर्ट में साबित हुआ ED का आरोप तो रद्द हो सकती है AAP की मान्यता, जानें एक्सपर्ट की राय
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोंडा इलाके में होने वाली यह रैली दिल्ली पुलिस के उत्तर पूर्वी जिले के अंतर्गत आयोजित की जाएगी. पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. रैली के आसपास जगहों पर दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज के जवान भी बड़ी संख्या में तैनात किए जा रहे हैं. पुलिस के वरिष्ठ अफसर भी सुरक्षा से जुड़े सभी इंतजामों का लगातार जायजा ले रहे हैं.
पीएम मोदी का नॉर्थ ईस्ट जिला मुख्यालय का दौरा काफी अहम माना जा रहा है. यहां उन्होंने दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों के साथ भी मुलाकात और बातचीत की है. इस बीच पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने भी 26 अप्रैल को शाहदरा जिला मुख्यालय का दौरा किया था. गौरतलब है कि दिल्ली की सात सीटों पर 25 मई को मतदान होगा और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा दिल्ली में व्यवस्था की जा रही है. जिला डीसीपी लगातार मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम आदि स्थानों का निरीक्षण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : CM केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में BJP नेता ने दर्ज कराया बयान