जयपुर: प्रदेश में सरकार का बजट पेश होने के साथ ही बीजेपी ने 5 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अब अपनी तैयारी तेज कर दी है. आगामी रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान सीपी जोशी ने बजट में प्रदेश और चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र को दी गई सौगातों के लिए आभार जताया. दोनों के बीच उपचुनाव को लेकर लंबी चर्चा हुई.
मांग के आधार पर सौगात: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता की मांग के आधार पर मुख्यमंत्री ने बजट में सौगात दी है. इसके लिए वे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हैं.
बजट में ये काम हुए मंजूर: बजट में राजस्थान सरकार की ओर से भदेसर और चित्तौड़गढ़ बाईपास निर्माण के लिए 88 करोड़ 50 लाख रुपए, भीमगढ़ बाईपास व हरनाथपुरा बाईपास (कपासन) -चित्तौड़गढ़ के लिए 22 करोड़ 40 लाख रुपए, कपासन से दरीबा माईन्स वाया मालीखेड़ा- कानाखेड़ा -उसरोल-लुणेरा-कोटड़ी सड़क के लिए 50 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-113 मुख्य सड़क से गांव महुड़िया-बागदरी तक सड़क निर्माण (5.20 किमी.) (निम्बाहेड़ा)-चित्तौड़गढ़ के लिए 5 करोड़ रुपए, निम्बाहेड़ा से मंगलवाड़ फोर लेन सड़क निर्माण कार्य (41किमी.) (निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़) के लिए 325 करोड़ रुपए और अमरपुरा चौराहे से बांसी होते हुए जिला सीमा तक (12 किमी.)-चित्तौड़गढ़ के लिए 10 करोड़ रुपए का मंजूर किए गए हैं. इसके अलावा 132 केवी जीएसएस- भादसोडा (कपासन), ब्राह्मणी नदी (बेगूं) का रिवर फ्रन्ट एवं सौन्दर्यीकरण कार्य, नवीन महाविद्यालय-भदेसर, कपासन-चित्तौड़गढ़ में इंडौर स्टेडियम निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से उप जिला चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन- छोटी सादड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्रों से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नयन-भीमगढ़ (राशमी), आक्या-चित्तौड़गढ़, नकोंर (धमोतर)-प्रतापगढ़, ट्रोमा सेंटर-फतहनगर व मावली का प्रस्ताव दिया गया है. बजट में बागोलिया बांध फीडर निर्माण कार्य (मावली)-चित्तौड़गढ़ के लिए 190 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. इसी प्रकार निम्बाहेड़ा-चित्तौड़गढ़ में निम्बोदा लघु सिंचाई परियोजना के लिए 20 करोड़ दिए गए हैं.
पशु चिकित्सालयों का क्रमोन्नयन: बजट में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों का बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन-बड़ी सादड़ी, पशु चिकित्सालयों का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नयन- चिकारडा (बड़ी सादड़ी) और अतिरिक्त जिला एवं सैशन न्यायालय-छोटी सादड़ी सहित अनेक कार्य स्वीकृत हुए है. प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में की गई विकास कार्यों की घोषणाओं के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है जो तेज गति से कम कर रही है.
उपचुनाव को लेकर चर्चा: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के बीच हुई इस मुलाकात के दौरान प्रदेश की 5 सीटों नागौर, झुंझुनूं, दौसा, देवली - उनियारा और चौरासी पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी लंबी चर्चा हुई. इस मुलाकात में यह भी रणनीति बनी कि किस तरह से बजट में की गई घोषणाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाए. आम जनता को यह बताया जाए कि सरकार ने उनके क्षेत्र के लिए किस-किस तरह की घोषणा की है. बजट में की गई घोषणाओं का लाभ आम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए संगठन के स्तर पर नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए.