ETV Bharat / state

भाजपा की वृहद कार्यसमिति कल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे शामिल: सीपी जोशी - BJP working committee meeting

राजस्थान भाजपा की प्रदेश कार्य समिति शनिवार को जयपुर में होगी. सीतापुरा जेईसीसी में होने वाली वृहद कार्यसमिति में केंद्रीय कृषि किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम संगठन की मजबूती के लिए मूलमंत्र देंगे.

CP Joshi targets Congress
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 12, 2024, 8:47 PM IST

सीपी जोशी ने शेयर की भाजपा की बैठक की जानकारी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब प्रदेश भाजपा ग्रासरूट तक नए सिरे से संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. यही वजह है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक इस बार वृहद रूप से बुलाई गई है. पहली बार बैठक में मंडल स्तर तक के पदाधिकारी बुलाए गए हैं. कार्यसमिति में पंचायत राज के जनप्रतिनिधि, निकाय जनप्रतिनिधि, सासंद, विधायक, मंत्री मुख्यमंत्री और प्रदेश पदाधिकारियों सहित 8 हजार से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे. वहीं केंद्र की ओर से एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम उपस्थित रहेंगे. कार्यसमिति की तैयारियों के लिए बनाई गई व्यवस्था टोलियां प्रत्येक काम को बारीकी से कर रही हैं.

मंत्रियों को किया जाएगा सम्मान: वृहद कार्यसमिति में प्रदेश के चारों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी का अभिनंदन किया जाएगा. मोदी सरकार में इस बार भी चार मंत्री देकर प्रदेश पर भरोसा जताया गया है. प्रदेश के सभी सांसद भी वृहद कार्यसमिति में मौजूद रहेंगे. वहीं भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित पूरी कार्यकारिणी कार्यसमिति को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

पढ़ें: बजट ऐतिहासिक, विकसित राजस्थान की रखेगा नींव- सीपी जोशी - Rajasthans budget 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से कहा कि कार्यसमिति को सफल बनाने के लिए अलग अलग टोलियां बनाई गई हैं. सभी टोलियों के कार्यकर्ता अपने कार्यों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. पंचायत से लेकर सभी भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्य समिति में शामिल होंगे. बृहद कार्य समिति में 8000 के लगभग पदाधिकारी जन प्रतिनिधि शामिल होंगे. दो सत्रों में चलने वाली कार्यसमिति में पार्टी की आगमी कार्य योजना पर भी विचार किया जाएगा. जोशी ने पार्टी की मजबूती को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में मनोबल की कमी नहीं है, प्रत्येक कार्यकर्ता जोश से लबरेज होकर कार्य में जुटता है. आत्मविश्वास की कमी है तो कांग्रेस के पास है.

पढ़ें: ये वही लोग हैं जो मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के तलवे चाटते हैं: सीपी जोशी - CP Joshi targets Congress

बजट में समग्र राजस्थान की परिकल्पना: जोशी ने कहा कि भाजपा की भजनलाल सरकार की ओर से पेश किये गये पूर्णकालिक बजट 2024-2025 में विकसित राजस्थान, सशक्त राजस्थान, अग्रणी राजस्थान और समग्र राजस्थान की परिकल्पना को साकार किया है. बजट में प्रदेश के हर वर्ग के चहुंमुखी विकास और सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर उस पर काम शुरू कर दिया गया है. बजट में सिंचाई से लेकर पेयजल समस्या के समाधान के लिए 15 हजार करोड़ की लागत से 25 लाख नल कनेक्शन देने की घोषणा की गई है. वहीं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए 20370 करोड़ की 6 वृहद स्तरीय पेयजल योजनाएं लाई जाएंगी. विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के साथ आदर्श सौर ग्राम योजना के तहत 2 लाख 8 हजार घरों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे.

पढ़ें: हिन्दू समाज को बदनाम और नीचा दिखाने का प्रयास बर्दाश्त के बाहर: सीपी जोशी - CP Joshi targets Congress

सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में 6 हजार करोड़ की लागत से 53 हजार किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. इसके अलावा 9 हजार करोड़ की लागत से राज्य राजमार्ग, आरओबी और आरयूबी के निर्माण होंगे. 2750 किलोमीटर के 09 ग्रीनफील्ड हाइवे बनेंगे. वहीं शहरी विकास के लिए 500 करोड़ की श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान, कचरा प्रबंधन और सीवरेज आदि पर विशेष फोकस किया जाएगा. बस सेवाओं, मेट्रो सेवाओं का विस्तार, औद्योगिक विकास के लिए इंडस्ट्री पॉलिसी, टेक्सटाइल्स पॉलिसी और एमएसएमई पॉलिसी जैसे नये कदमों के साथ प्रदेश को औद्योगिक गति मिलेगी.

सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने युवाओं के लिए नई युवा नीति के तहत एक साल में एक लाख सरकारी कर्मचारियों की भर्ती और पूरे कार्यकाल में चार लाख सरकारी भर्ती देने की घोषणा कर युवाओं को सौगात दी है. युवाओं के लिए स्किल डवलपमेंट, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, नमो ड्रोन दीदी के तहत 1000 बहनों को लाभ, आंगनबाड़ी केंद्रो पर दूध की व्यवस्था और बरसाती पानी के संरक्षण के लिए 30 हजार करोड़ की परियोजना जैसे ऐतिहासिक घोषणाएं हुई हैं. किसान यंत्रों की खरीद के साथ ही ईआरसीपी के तहत 6600 करोड़ की स्वीकृति दी जा चुकी है. यमुना जल समझौते के तहत 577 एमसीएम पानी हरियाणा से मिल सके इसके लिए काम भी शुरू हो चुका है.

सीपी जोशी ने शेयर की भाजपा की बैठक की जानकारी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब प्रदेश भाजपा ग्रासरूट तक नए सिरे से संगठन को मजबूत करने में जुट गई है. यही वजह है कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक इस बार वृहद रूप से बुलाई गई है. पहली बार बैठक में मंडल स्तर तक के पदाधिकारी बुलाए गए हैं. कार्यसमिति में पंचायत राज के जनप्रतिनिधि, निकाय जनप्रतिनिधि, सासंद, विधायक, मंत्री मुख्यमंत्री और प्रदेश पदाधिकारियों सहित 8 हजार से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे. वहीं केंद्र की ओर से एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम उपस्थित रहेंगे. कार्यसमिति की तैयारियों के लिए बनाई गई व्यवस्था टोलियां प्रत्येक काम को बारीकी से कर रही हैं.

मंत्रियों को किया जाएगा सम्मान: वृहद कार्यसमिति में प्रदेश के चारों केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी का अभिनंदन किया जाएगा. मोदी सरकार में इस बार भी चार मंत्री देकर प्रदेश पर भरोसा जताया गया है. प्रदेश के सभी सांसद भी वृहद कार्यसमिति में मौजूद रहेंगे. वहीं भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित पूरी कार्यकारिणी कार्यसमिति को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

पढ़ें: बजट ऐतिहासिक, विकसित राजस्थान की रखेगा नींव- सीपी जोशी - Rajasthans budget 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से कहा कि कार्यसमिति को सफल बनाने के लिए अलग अलग टोलियां बनाई गई हैं. सभी टोलियों के कार्यकर्ता अपने कार्यों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. पंचायत से लेकर सभी भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्य समिति में शामिल होंगे. बृहद कार्य समिति में 8000 के लगभग पदाधिकारी जन प्रतिनिधि शामिल होंगे. दो सत्रों में चलने वाली कार्यसमिति में पार्टी की आगमी कार्य योजना पर भी विचार किया जाएगा. जोशी ने पार्टी की मजबूती को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं में मनोबल की कमी नहीं है, प्रत्येक कार्यकर्ता जोश से लबरेज होकर कार्य में जुटता है. आत्मविश्वास की कमी है तो कांग्रेस के पास है.

पढ़ें: ये वही लोग हैं जो मोदी को हराने के लिए पाकिस्तान के तलवे चाटते हैं: सीपी जोशी - CP Joshi targets Congress

बजट में समग्र राजस्थान की परिकल्पना: जोशी ने कहा कि भाजपा की भजनलाल सरकार की ओर से पेश किये गये पूर्णकालिक बजट 2024-2025 में विकसित राजस्थान, सशक्त राजस्थान, अग्रणी राजस्थान और समग्र राजस्थान की परिकल्पना को साकार किया है. बजट में प्रदेश के हर वर्ग के चहुंमुखी विकास और सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर उस पर काम शुरू कर दिया गया है. बजट में सिंचाई से लेकर पेयजल समस्या के समाधान के लिए 15 हजार करोड़ की लागत से 25 लाख नल कनेक्शन देने की घोषणा की गई है. वहीं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए 20370 करोड़ की 6 वृहद स्तरीय पेयजल योजनाएं लाई जाएंगी. विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के साथ आदर्श सौर ग्राम योजना के तहत 2 लाख 8 हजार घरों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे.

पढ़ें: हिन्दू समाज को बदनाम और नीचा दिखाने का प्रयास बर्दाश्त के बाहर: सीपी जोशी - CP Joshi targets Congress

सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश में 6 हजार करोड़ की लागत से 53 हजार किलोमीटर सड़कों का जाल बिछाया जाएगा. इसके अलावा 9 हजार करोड़ की लागत से राज्य राजमार्ग, आरओबी और आरयूबी के निर्माण होंगे. 2750 किलोमीटर के 09 ग्रीनफील्ड हाइवे बनेंगे. वहीं शहरी विकास के लिए 500 करोड़ की श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान, कचरा प्रबंधन और सीवरेज आदि पर विशेष फोकस किया जाएगा. बस सेवाओं, मेट्रो सेवाओं का विस्तार, औद्योगिक विकास के लिए इंडस्ट्री पॉलिसी, टेक्सटाइल्स पॉलिसी और एमएसएमई पॉलिसी जैसे नये कदमों के साथ प्रदेश को औद्योगिक गति मिलेगी.

सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने युवाओं के लिए नई युवा नीति के तहत एक साल में एक लाख सरकारी कर्मचारियों की भर्ती और पूरे कार्यकाल में चार लाख सरकारी भर्ती देने की घोषणा कर युवाओं को सौगात दी है. युवाओं के लिए स्किल डवलपमेंट, स्टार्टअप को प्रोत्साहन, नमो ड्रोन दीदी के तहत 1000 बहनों को लाभ, आंगनबाड़ी केंद्रो पर दूध की व्यवस्था और बरसाती पानी के संरक्षण के लिए 30 हजार करोड़ की परियोजना जैसे ऐतिहासिक घोषणाएं हुई हैं. किसान यंत्रों की खरीद के साथ ही ईआरसीपी के तहत 6600 करोड़ की स्वीकृति दी जा चुकी है. यमुना जल समझौते के तहत 577 एमसीएम पानी हरियाणा से मिल सके इसके लिए काम भी शुरू हो चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.