ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर सीपी जोशी का पलटवार, बोले-कांग्रेस राज में युवाओं के भविष्य के हुआ साथ खिलवाड़ - CP Joshi targeted Rahul Gandhi

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 21, 2024, 12:04 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बयान जारी कर पलटवार किया. जोशी ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस राज में युवाओं का भविष्य खराब हुआ उसका जवाब दे पहले.

राहुल गांधी पर सीपी जोशी का पलटवार
राहुल गांधी पर सीपी जोशी का पलटवार (फाइल फोटो)

जयपुर. NEET का पेपर लीक होने के बाद अब देश में सियासी बयान बाजी के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पेपर लीक रोकने में असफल बताने वाले बायान दिया तो भाजपा नेता पलटवार में उतर आए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कई दशकों बाद मोदी सरकार ने राष्ट्रहित में नई शिक्षा नीति बनाई और पेपर लीक रोकने के लिए कड़े कानून भी. डबल इंजन की सरकार में हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. राहुल गांधी पहले कांग्रेस की सरकार ने पेपर लीक कर प्रदेश के युवाओं का भविष्य खराब किया, राजीव गांधी स्टडी सर्कल और कांग्रेस नेताओं के माध्यम से तांडव मचाया उसका जवाब पहले जनता को दें .

कांग्रेस ने किया युवाओं के साथ खिलवाड़ : सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में पांच साल कांग्रेस की सरकार रही जिसने पेपर लीक कर प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. पेपर लीक के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका को बचाने के लिए कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री और वकील सलमान खुर्शीद को लाया गया. राजस्थान में जो तांडव राजीव गांधी स्टडी सर्कल, कलाम कोचिंग सेंटर और कांग्रेस नेताओं के माध्यम से मचाया गया उसका जवाब राहुल गांधी को प्रदेश की जनता को देना चाहिए.

पढ़ें: ' पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन की लड़ाई रोकी, लेकिन पेपर लीक रोक नहीं पा रहे', NEET-NET विवाद पर बोले राहुल गांधी
नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों में दुनिया से लोग पढ़ने आते थे, किसने देश की शिक्षा पर वार कर अंग्रेजियत को फैलाने का काम किया. जोशी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में रेलवे, हाईवे, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, किसान, गरीब, युवा, महिला सहित हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.

जयपुर. NEET का पेपर लीक होने के बाद अब देश में सियासी बयान बाजी के साथ आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पेपर लीक रोकने में असफल बताने वाले बायान दिया तो भाजपा नेता पलटवार में उतर आए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार करते हुए कहा है कि कई दशकों बाद मोदी सरकार ने राष्ट्रहित में नई शिक्षा नीति बनाई और पेपर लीक रोकने के लिए कड़े कानून भी. डबल इंजन की सरकार में हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. राहुल गांधी पहले कांग्रेस की सरकार ने पेपर लीक कर प्रदेश के युवाओं का भविष्य खराब किया, राजीव गांधी स्टडी सर्कल और कांग्रेस नेताओं के माध्यम से तांडव मचाया उसका जवाब पहले जनता को दें .

कांग्रेस ने किया युवाओं के साथ खिलवाड़ : सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में पांच साल कांग्रेस की सरकार रही जिसने पेपर लीक कर प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया. पेपर लीक के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका को बचाने के लिए कांग्रेस के पूर्व कानून मंत्री और वकील सलमान खुर्शीद को लाया गया. राजस्थान में जो तांडव राजीव गांधी स्टडी सर्कल, कलाम कोचिंग सेंटर और कांग्रेस नेताओं के माध्यम से मचाया गया उसका जवाब राहुल गांधी को प्रदेश की जनता को देना चाहिए.

पढ़ें: ' पीएम मोदी ने रूस-यूक्रेन की लड़ाई रोकी, लेकिन पेपर लीक रोक नहीं पा रहे', NEET-NET विवाद पर बोले राहुल गांधी
नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालयों में दुनिया से लोग पढ़ने आते थे, किसने देश की शिक्षा पर वार कर अंग्रेजियत को फैलाने का काम किया. जोशी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में रेलवे, हाईवे, ग्रामीण विकास, शहरी विकास, किसान, गरीब, युवा, महिला सहित हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.