ETV Bharat / state

गायों को गर्मी से बचाने के लिए पिलाया जा रहा है स्पेशल ड्रिंक, खाने में दिया जा रहा है ये फल - Cows protected from heat in Khandwa

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 5:38 PM IST

गर्मी इस समय चरम पर है. खंडवा के श्री गणेश गौशाला में गायों को गर्मी से बचाने के लिए गौशाले में पीने के लिए ठंडे पानी के साथ स्पेशल पानी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही खाने के लिए कद्दू, तरबूज और टमाटर भी दिया जा रहा है. गायों और बछड़ो को धूप से बचाने के लिए गौशाले में टेन्ट लगा दिया गया है.

SPECIAL ARRANGEMENTS COWS IN SUMMER
खंडवा में गौशाला में गायों को गर्मी से बचाने के लिए इंतजाम (ETV Bharat)

श्री गणेश गौशाला में गायों को गर्मी से बचाने के लिए व्यवस्था (ETV Bharat)

खंडवा। देश के ज्यादातर हिस्से इस समय गर्मी से तप रहे हैं. इस भीषण गर्मी में क्या इंसान क्या जानवर सबका हाल-बेहाल है. एमपी के खंडवा जिले में भी गर्मी तांडव मचा रही है. तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है. ऐसे में 99 साल पुरानी 'श्री गणेश गौशाला' में गाय और उनके बछड़ों को गर्मी से बचाने के लिए गौशाला संचालक ने पूरा इंतजाम किया हुआ है. पानी से लेकर खाने तक का मैन्यू बदल दिया है. खाने में तरबूज और कद्दू दिया जा रहा है. इसके अलावा गायों को गर्मी से बचाने के लिए कई सारे इंतजाम हैं.

पीने के लिए स्पेशल ड्रिंक

श्री गणेश गौशाला में 480 गाय और बछड़े हैं. इस गर्मी में गौशाला समिति ने भी गायों की सुध ली है. उन्हें गर्मी में राहत देने के लिए ठंडे पानी की अलग-अलग जगह पर पानी की हौद बना दी है. उसके ऊपर टेंट लगाकर छांव किया है जिससे पानी जल्दी गर्म ना हो. गायों को बैठने के लिए मैदान में भी टेन्ट लगा दिया गया है. इस भीषण गर्मी में पानी की मात्रा कम होने से शरीर में डी हाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है. इससे गायों को बचाने के लिए विशेष तरह का ड्रिंक दिया जा रहा है. उन्हें पानी में नमक और गुड़ मिलाकर समय-समय पर पिलाया जा रहा है. गौशाला में हवा के लिए पंखे लगाये गये हैं.

ये भी पढ़ें:

खाने को तरबूज और कद्दू

गौशाला सचिव, रामचंद्र मौर्य ने बताया कि "भीषण गर्मी से गायों को राहत देने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. खाने में गायों और उनके बछड़ों को तरबूज, टमाटर और कद्दू भी दे रहे हैं. गर्मी के कारण गाय परेशान होती हैं इसलिए उन्हें पानी से नहला रहे हैं. पशु चिकित्सक से बार-बार जांच करवाते हैं. गाय व बछड़ों की कैमरे से निगरानी कर रहे हैं. गर्मी में किसी भी गाय को परेशानी न हो इसका ध्यान दे रहे हैं".

श्री गणेश गौशाला में गायों को गर्मी से बचाने के लिए व्यवस्था (ETV Bharat)

खंडवा। देश के ज्यादातर हिस्से इस समय गर्मी से तप रहे हैं. इस भीषण गर्मी में क्या इंसान क्या जानवर सबका हाल-बेहाल है. एमपी के खंडवा जिले में भी गर्मी तांडव मचा रही है. तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच चुका है. ऐसे में 99 साल पुरानी 'श्री गणेश गौशाला' में गाय और उनके बछड़ों को गर्मी से बचाने के लिए गौशाला संचालक ने पूरा इंतजाम किया हुआ है. पानी से लेकर खाने तक का मैन्यू बदल दिया है. खाने में तरबूज और कद्दू दिया जा रहा है. इसके अलावा गायों को गर्मी से बचाने के लिए कई सारे इंतजाम हैं.

पीने के लिए स्पेशल ड्रिंक

श्री गणेश गौशाला में 480 गाय और बछड़े हैं. इस गर्मी में गौशाला समिति ने भी गायों की सुध ली है. उन्हें गर्मी में राहत देने के लिए ठंडे पानी की अलग-अलग जगह पर पानी की हौद बना दी है. उसके ऊपर टेंट लगाकर छांव किया है जिससे पानी जल्दी गर्म ना हो. गायों को बैठने के लिए मैदान में भी टेन्ट लगा दिया गया है. इस भीषण गर्मी में पानी की मात्रा कम होने से शरीर में डी हाइड्रेशन की समस्या बढ़ जाती है. इससे गायों को बचाने के लिए विशेष तरह का ड्रिंक दिया जा रहा है. उन्हें पानी में नमक और गुड़ मिलाकर समय-समय पर पिलाया जा रहा है. गौशाला में हवा के लिए पंखे लगाये गये हैं.

ये भी पढ़ें:

एमपी में 20 मई से फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में हीटवेव के साथ बारिश का अलर्ट

आसमानी आग में झुलस रहा बुंदेलखंड, कई जिलों में 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, दतिया ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

खाने को तरबूज और कद्दू

गौशाला सचिव, रामचंद्र मौर्य ने बताया कि "भीषण गर्मी से गायों को राहत देने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. खाने में गायों और उनके बछड़ों को तरबूज, टमाटर और कद्दू भी दे रहे हैं. गर्मी के कारण गाय परेशान होती हैं इसलिए उन्हें पानी से नहला रहे हैं. पशु चिकित्सक से बार-बार जांच करवाते हैं. गाय व बछड़ों की कैमरे से निगरानी कर रहे हैं. गर्मी में किसी भी गाय को परेशानी न हो इसका ध्यान दे रहे हैं".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.