ETV Bharat / state

गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने दो जगहों पर मारा छापा, एक तस्कर गिरफ्तार, 7 आरोपी फरार

Banned meat recovered in Haridwar भगवानपुर थाना क्षेत्र में गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है. मौके से 270 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. साथ ही एक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 7:37 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 10:02 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में गोकशी की सूचना पर गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग दो जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान टीम ने मौके से 270 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जबकि अन्य सात आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं. बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

मौके से 120 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद: बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा गांव के पास आम के बाग में गौकशी की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर छापेमारी की. टीम ने मौके से सिकरौडा गांव निवासी फुरकान नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी नफीस, दानिश और अनीश फरार होने में कामयाब हो गए. इसके अलावा टीम ने मौके से 120 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

खेत से गोकशी के उपकरण बरामद: इसके बाद टीम को सूचना मिली कि सिरचंदी गांव के एक खेत में कुछ तस्करों द्वारा गोकशी की जा रही है. सूचना मिलते ही टीम द्वारा छापा मारा गया और मौके से 150 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी के उपकरण बरामद किए गए. मामले में सिरचंदी गांव निवासी रिहान, इकरार, हसीन और उस्मान मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में गोकशी की सूचना पर गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अलग-अलग दो जगहों पर छापेमारी की है. इस दौरान टीम ने मौके से 270 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं. साथ ही एक तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है, जबकि अन्य सात आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं. बहरहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

मौके से 120 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद: बता दें कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरोड़ा गांव के पास आम के बाग में गौकशी की जा रही थी. सूचना मिलने के बाद गौवंश संरक्षण स्क्वायड की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर छापेमारी की. टीम ने मौके से सिकरौडा गांव निवासी फुरकान नाम के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी नफीस, दानिश और अनीश फरार होने में कामयाब हो गए. इसके अलावा टीम ने मौके से 120 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं.

खेत से गोकशी के उपकरण बरामद: इसके बाद टीम को सूचना मिली कि सिरचंदी गांव के एक खेत में कुछ तस्करों द्वारा गोकशी की जा रही है. सूचना मिलते ही टीम द्वारा छापा मारा गया और मौके से 150 किलो प्रतिबंधित मांस और गोकशी के उपकरण बरामद किए गए. मामले में सिरचंदी गांव निवासी रिहान, इकरार, हसीन और उस्मान मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 30, 2024, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.