रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक राम कुमार यादव ने गाय तस्करी का मामला उठाया. इसके बाद विपक्ष ने हंगामा करते हुए नारेबाजी की. इससे पहले विधायक राम कुमार ने कंटेनर के अंदर छिपाकर गाय तस्करी पर बात की.रामकुमार यादव ने कहा कि इस दौरान 13 गायों की मौत हुई. छत्तीसगढ़ बनने के बाद ये पहली घटना है जिसमें राजधानी में गायों की मौत हुई हो.
पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने भी उठाए सवाल : वहीं पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने भी सरकार को घेरा. उमेश पटेल ने कहा कि जब हमने गौठान की व्यवस्था बनाई थी तो सवाल उठाया गया. लेकिन इनके पास अब कोई व्यवस्था नहीं है. कंटेनर में 100 गायों को लेकर तस्करी किया जा रहा था. 13 गायों की मौत हुई है. कांग्रेस के मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा, गंभीर विषय पर आप लोगों ने ध्यान आकर्षित कराया है. सरकार के ध्यान में बात आ गई है, अब ध्यानाकर्षण पर इस मामले को लेकर चर्चा होगी.
नेता प्रतिपक्ष ने बीजेपी को घेरा : इस मामले में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने गौ तस्करी पर सरकार को घेरा.चरणदास महंत ने कहा कि गौ तस्करी हो रही है.कत्ल खाने ले जाया जा रहा है.यह दुर्भाग्य जनक है. जब हमारे कार्यकाल में एक भी गाय की मौत होती थी, तो पूरा विपक्ष विधानसभा को सिर पर उठा लेता था. लेकिन बीजेपी की सरकार चुप है.
'' आमानाका थाना क्षेत्र में एक कंटेनर में 100 से अधिक गायों को पकड़ा गया. उसमें से 13 गायों की मृत्यु हो चुकी है.अभी तक ना गृहमंत्री उस पर कोई बयान दे रहे ,ना उनके कोई अन्य मंत्री बात कर रहे, यह दुर्भाग्य जनक बात है.'' चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़
सरकार करेगी कार्रवाई : वहीं कांग्रेस के आरोपों पर मंत्री रामविचार नेताम ने पलटवार किया.रामविचार नेताम ने कांग्रेस पर आरोप लगाए. नेताम ने कहा पहले की सरकार में गौ तस्करी होती थी.हमारी सरकार इस मामले को कानून के दायरे में लाकर सख्त कार्रवाई करेगी. उस समय की सरकार में हमारे कार्यकर्ता के ऊपर फर्जी मुकदमा लगाया गया. गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई ना करके गौ सेवकों पर कार्रवाई हुई. क्योंकि कुछ भी कार्यवाही करते तो उनके आका यहां बैठे थे.
''आज जब सरकार बदली है, मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जमीन पर कार्यवाही करना शुरू हुआ तो छटपटा रहे हैं.आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. सबको मालूम होना चाहिए कि अब विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार है. कितनो बड़ा हो ,कितना सोर्स वाले आपराधिक पृष्ठभूमि का होगा, गलत करने वाले, धर्मांतरण का सहयोग करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा.'' रामविचार नेताम, मंत्री छत्तीसगढ़
क्या है मामला : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गौ तस्करी का मामला सामने आया है. विकास उपाध्याय के मुताबिक गौ तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद कुम्हारी टोलनाका पहुंचे और कंटेनर को रूकवाए. कंटेनर को खोलकर देखा तो उसमें 80 गाय थी. इन सभी गायों को हीरापुर के जरवाय गौठान में भेजा गया. जहां उनके आहार और उपचार की उचित व्यवस्था की गई.इस बीच 13 गायों की मौत हो चुकी थी.