ETV Bharat / state

रेवाड़ी में गाय का गदर, बिजनेसमैन पर किया हमला, देखिए पूरा वीडियो - REWARI COW ATTACKS MAN

हरियाणा के रेवाड़ी में एक गाय ने व्यापारी पर अचानक से हमला कर दिया. हमले की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Cow attacks businessman in Rewari entire incident captured in CCTV Watch Video
रेवाड़ी में गाय ने बिजनेसमैन पर किया हमला (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 25, 2025, 4:24 PM IST

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी शहर में आवारा पशुओं का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देर रात को दुकान बंद करके अपने घर जा रहे एक व्यापारी पर गाय ने हमला कर दिया. हमले की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घायल व्यापारी ने जिला प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़ने को लेकर गुहार लगाई है.

गाय ने किया व्यापारी पर हमला : मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सुरेंद्र सोनी की मोती चौक पर हार्डवेयर की दुकान है. बीती रात वे दुकान बंद करके बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. तभी गली में बैठी गाय ने अचानक से उन पर हमला कर दिया और वे बाइक लेकर सड़क पर गिर गए. गाय लगातार उन पर हमला करती रही. उन्हें पैरों से कुचलने की कोशिश करती रही. करीब 1 मिनट तक उन पर गाय का हमला जारी रहा. तभी उनके चीखने की आवाज़ें सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए और उन्हें गाय से छुड़वाने की कोशिशें शुरू कर दी.

रेवाड़ी में गाय ने व्यापारी पर किया हमला (Etv Bharat)

गाय ने लोगों को दौड़ाया : गाय इतने ज्यादा गुस्से में थी कि उसने व्यापारी को छुड़वाने की कोशिश कर रहे लोगों पर भी हमला करना शुरू कर दिया. लोगों ने लाठी-डंडों से गाय को दूर करने की कोशिश की लेकिन गाय कुछ देर के लिए पीछे हटकर फिर पलटकर दौड़ती हुई आई और लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने एक दुकान के अंदर घुसकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. हालांकि गाय इसके बावजूद भी पीछा करते हुए दुकान में भी घुस गई. फिर लोगों ने बड़ी मुश्किल से गाय को खदेड़कर दुकान से बाहर निकाला.

पहले भी हो चुके लोगों पर हमले : इसके बाद बाकी लोगों ने घायल व्यापारी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बेसहारा गौवंशों की बड़ी समस्या है. पिछले कुछ वर्षों में गौवंश 3 लोगों की जान भी ले चुके हैं और कई लोगों को घायल कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन गौवंशों को सड़क से हटाने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं कर रहा है. शहर की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में आवारा पशुओं का जमावड़ा है. वहीं नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक ने बताया कि शहर से आवारा पशुओं को पकड़ने का काम जा रही है. अगर कोई इस प्रकार का मामला है तो इस मामले में भी कार्रवाई करते हुए आवारा गायों की धरपकड़ की जाएगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बताकर बांटे गए ताम्रपत्र, इमरजेंसी के दौरान जेल जाने वालों का हुआ था सम्मान

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर FIR, एमपी के इंदौर में निवेशकों से धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में सब इंस्पेक्टर के बेटे ने की थी आत्महत्या, मौत से पहले हुई थी हाथापाई

रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी शहर में आवारा पशुओं का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देर रात को दुकान बंद करके अपने घर जा रहे एक व्यापारी पर गाय ने हमला कर दिया. हमले की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घायल व्यापारी ने जिला प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़ने को लेकर गुहार लगाई है.

गाय ने किया व्यापारी पर हमला : मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सुरेंद्र सोनी की मोती चौक पर हार्डवेयर की दुकान है. बीती रात वे दुकान बंद करके बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. तभी गली में बैठी गाय ने अचानक से उन पर हमला कर दिया और वे बाइक लेकर सड़क पर गिर गए. गाय लगातार उन पर हमला करती रही. उन्हें पैरों से कुचलने की कोशिश करती रही. करीब 1 मिनट तक उन पर गाय का हमला जारी रहा. तभी उनके चीखने की आवाज़ें सुनकर आसपास के लोग दौड़े आए और उन्हें गाय से छुड़वाने की कोशिशें शुरू कर दी.

रेवाड़ी में गाय ने व्यापारी पर किया हमला (Etv Bharat)

गाय ने लोगों को दौड़ाया : गाय इतने ज्यादा गुस्से में थी कि उसने व्यापारी को छुड़वाने की कोशिश कर रहे लोगों पर भी हमला करना शुरू कर दिया. लोगों ने लाठी-डंडों से गाय को दूर करने की कोशिश की लेकिन गाय कुछ देर के लिए पीछे हटकर फिर पलटकर दौड़ती हुई आई और लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने एक दुकान के अंदर घुसकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. हालांकि गाय इसके बावजूद भी पीछा करते हुए दुकान में भी घुस गई. फिर लोगों ने बड़ी मुश्किल से गाय को खदेड़कर दुकान से बाहर निकाला.

पहले भी हो चुके लोगों पर हमले : इसके बाद बाकी लोगों ने घायल व्यापारी को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में बेसहारा गौवंशों की बड़ी समस्या है. पिछले कुछ वर्षों में गौवंश 3 लोगों की जान भी ले चुके हैं और कई लोगों को घायल कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद प्रशासन गौवंशों को सड़क से हटाने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं कर रहा है. शहर की सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में आवारा पशुओं का जमावड़ा है. वहीं नगर परिषद के ईओ संदीप मलिक ने बताया कि शहर से आवारा पशुओं को पकड़ने का काम जा रही है. अगर कोई इस प्रकार का मामला है तो इस मामले में भी कार्रवाई करते हुए आवारा गायों की धरपकड़ की जाएगी.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री बताकर बांटे गए ताम्रपत्र, इमरजेंसी के दौरान जेल जाने वालों का हुआ था सम्मान

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ पर FIR, एमपी के इंदौर में निवेशकों से धोखाधड़ी मामले में केस दर्ज

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में सब इंस्पेक्टर के बेटे ने की थी आत्महत्या, मौत से पहले हुई थी हाथापाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.