रेवाड़ी: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक बुजुर्ग पर गाय के भयानक हमले का वीडियो सामने आया है. शहर के सेक्टर 4 स्थित कम्यूनिटी सेंटर में घुसी गाय ने जमकर तांडव मचाया. इसी बीच उसने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. गाय ने बुजुर्ग को अपने पैरों के बीच में फंसा लिया और काफी देर तक उसे सींग और पैरों से मारती रही.
गाय की मार से बुजुर्ग बेहोश हो गया और जमीन पर पड़ा रहा. इसके बावजूद गाय ने उसे नहीं छोड़ा और उसे मारती रही. इस बीच वहां मौजूद लोग डंडा लेकर बचाने पहुंचे लेकिन गाय के सिर पर मानो खून सवार था. गाय ने बचाने वालों पर ही उलटा हमला कर दिया. लोगों की डंडे से बचाने की कोशिश नाकाम हो गई. जैसे बचाने वाले लोग अपनी जान बचाकर भागे, गाय फिर से बुजुर्ग को मारने लगी. ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा.
इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाय बेहद रौद्र रूप में दिखाई दे रही है. बुजुर्ग जमीन पर गिरा हुआ है और गाय उसको मार रही है. इसी बीच 5-6 लोग डंडा लेकर बचाने पहुंचते हैं लेकिन गाय उनके ऊपर भी हमला कर देती है. जब डंडे से बात नहीं बनी तब गाय के ऊपर पानी की बौछार की गई. उसके बाद जाकर गाय के चंगुल से बुजुर्ग को निकाला जा सका.
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग रेवाड़ी सेक्टर-4 में बने कम्यूनिटी सेंटर के अंदर घूम रहा था. तभी मेन सड़क की तरफ टूटी हुई बाउंड्री से आवारा गाय कम्यूनिटी सेंटर के भीतर घुस आई. गाय के हमले में बुजुर्ग बुरी तरह लहूलुहान हो गया. उसे तुरंत एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि गाय के हमले का शिकार हुआ बुजुर्ग कहां का रहने वाला है. फिलहाल डॉक्टर बुजुर्ग का इलाज कर रहे हैं.
रेवाड़ी शहर में लावारिस गाय और सांड के हमले का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी शहर की नई अनाज मंडी और ब्रास मार्केट में इसी तरह के हमले का लोग शिकार हो चुके. शहर में आवारा पशुओं की समस्या बहुत गंभीर है. आवारा सांड और गायें सड़कों खुलेआम घूमते रहते हैं और किसी के भी ऊपर हमला कर देते हैं लेकिन नगर परिषद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करता.
ये भी पढ़ें-