नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका अंबानी के शादी समारोह में शामिल न होने को लेकर के फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने बताया कि उनको कोरोना हो गया था. इसकी वजह से वह शादी समारोह में शामिल नहीं हुए. वहीं, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी कोविड पॉजिटिव होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है. अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आने के बाद कोरोना को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. लोगों का कहना है कि कहीं कोरोना का कोई और नया वेरिएंट तो नहीं आ गया जिसकी वजह से फिर से संक्रमण फैलना शुरू ना हो जाए.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पूर्वी दिल्ली शाखा की सचिव डॉक्टर ममता ठाकुर का कहना है कि कोरोना कहीं गया नहीं है यह हमारे बीच में है. लेकिन, अब यह सामान्य वायरस है, जिसका असर कभी-कभी देखने को मिलता है. लेकिन, उससे कोई नुकसान नहीं है और ना ही अभी कोई कोरोना का नया वेरिएंट आया है. कोरोना एक सीजनल वायरस की तरह है जैसे की सर्दी और बारिश के मौसम में खांसी जुकाम हो जाता है बिल्कुल वैसा ही.
डॉक्टर ममता कहती है कि ऐसे में हम सामने वाले को कहते हैं कि आप मास्क लगा के रखो. आपसी बातचीत करने में किसी दूसरे को भी वायरस फैल जाएगा, जिस तरह से हम बोलते हैं कि वायरल फीवर हो गया. वायरल फीवर भी वायरस से ही होता है. इसी तरह से कोरोना वायरस भी है. अब कोरोना कोई खतरनाक बीमारी नहीं रही है. इसलिए उसकी जांच भी बंद कर दी गई है, क्योंकि हल्का-फुल्का खांसी जुकाम सर्दी होने पर कोई टेस्ट कराता है तो कोरोना पॉजिटिव आ ही जाता है. उससे लोगों में पैनिक फैलता था. इसलिए अब खांसी जुकाम या वायरल होने पर हर मरीज की कोरोना की जांच कराई जाए है जरूरी नहीं है जिस मरीज को कोरोना संक्रमण की कुछ ज्यादा ही संभावना होती है तो अस्पताल उसका खुद से टेस्ट कर लेते हैं.
कोरोना से नहीं है डरने की जरूरत बस रखें सावधानी
डॉ. ममता ने ये भी बताया कि कोरोना से अब डरने की कोई जरूरत नहीं है. हां बस थोड़ी सी सावधानी जैसे अन्य वायरस से बचाव के लिए भी बरतते हैं उसी तरह अगर किसी व्यक्ति को खांसी जुकाम सर्दी है या वायरल फीवर हो गया है तो उससे थोड़ा दूरी बनाकर रखें. ऐसे मरीज को मास्क जरूर लगाना चाहिए. बाकी अगर किसी को कोरोना अभी हो भी रहा है तो दो से तीन दिन में वह कोरोना नेगेटिव हो जा रहा है. दिल्ली में भी सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के कोई मामले रिपोर्ट नहीं हो रहे हैं. ना ही अभी किसी मरीज की कोरोना से डेथ होने की भी कोई सूचना नहीं है.
कोरोना कहीं गया नहीं है वह जैसे आया था वैसे ही अभी हमारे बीच में है.
डॉ. ममता ने ईटीवी भारत से बातचीत में ये भी बताया कि किसी की भी इम्यूनिटी कमजोर होने पर उसकी जांच करने पर वह कोविड पॉजिटिव आ सकता है, जिसकी इम्यूनिटी ठीक है उसको कोरोना नहीं हो रहा है. बस जिन लोगों को सर्दी, खांसी, जुकाम या वायरल फीवर हो तो वे लोग मास्क लगाकर रहें. फिलहाल कोरोना के लिए इतनी सावधानी और बचाव काफी है.
बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से पहले दिल्ली कोरोना ऐप पर कोरोना के सक्रिय मरीजों का डेटा देना शुरू किया था लेकिन अब वह एप भी निष्क्रिय है उस पर भी अब कोरोना मरीजों का कोई डेटा साझा नहीं हो रहा है. इसका यही कारण है कि दिल्ली में सरकारी स्तर पर कोरोना की जांच बंद होने से अब कोरोना के मामले भी सामने नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-अक्षय कुमार को हुआ कोरोना, अब अनंत-राधिका की शादी में नहीं जा सकेगा बॉलीवुड का 'खिलाड़ी'
ये भी पढ़ें- कोरोना के कारण दो साल घट गई लोगों की आयु'