फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक युवक और युवती का शव घर के कमरे में मिला. दोनों फुफेरे भाई-बहन थे. बताया जाता है कि दोनों में लव अफेयर चल रहा था. दोनों के शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच पड़ताल में जुट गई है.
जहानगंज थाना अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने बताया कि युवती की उम्र 19 और युवक 24 साल का था. युवक युवती की बुआ का बेटा था. प्राथमिक जांच में दोनों में लव अफेयर होने की बात सामने आई है. परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 6:00 बजे युवक गांव आया था. यहां दोनों युवक-युवती के बीच कोई बातचीत हुई. इसके बाद सभी लोग सोने चले गए. गुरुवार सुबह युवती के पिता ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन, आवाज न आने पर उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला तो युवती मृत अवस्था में पड़ी थी. युवक फंदे में लटक रहा था.
इस पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल कर रही है. सबूत इकट्ठे कर रही है. घटना की सूचना पर आसपास के क्षेत्र के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. थानाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः 10वीं के छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग में कर्ज लेकर लगाए रुपये, हारा तो जान दे दी