मेरठ: मेरठ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने तीसरी बार में अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अब सपा ने यहां से पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी और मेरठ की पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
योगेश वर्मा पर वारंट जारी किया है.
वहीं, पूर्व विधायक योगेश वर्मा को एमपी एमएलए विशेष कोर्ट बुलंदशहर ने वारंट जारी किया है. दरअसल, 2019 में पूर्व विधायक योगेश वर्मा सपा से प्रत्याशी के रूप में बुलंदशहर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. इस दौरान बिना इजाजत के चुनावी प्रचार करने का आरोप उनपर और उनके साथियों पर लगा था, जिसका मुकदमा एमपी एमएलए विशेष कोर्ट के न्यायाधीश विनय कुमार की अदालत में चल रहा है. इस मामले में योगेश वर्मा को कोर्ट ने हाजिर होने का नोटिस जारी किया था, लेकिन वो कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद कोर्ट ने योगेश वर्मा के खिलाफ वारंट जारी करते हुए, उन्हें 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है.
'ये सब भाजपा की चाल'
वहीं, इस मामले पर पूर्व विधायक योगेश शर्मा ने कहा कि ये सब भारतीय जनता पार्टी की चाल है और भाजपा उनकी पत्नी सुनीता वर्मा को चुनावी जीत से रोकना चाहती है. इसीलिए यह चाल चली गई है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव न सिर्फ उनका नहीं, बल्कि सब लोगों का है. इस मामले में निर्धारित तिथि पर वह कोर्ट में हाजिर होंगे.
ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी बनीं अमेठी की वोटर, मेदन मवई गांव में 20 मई को करेंगी मतदान