ETV Bharat / state

कम नहीं हो रही सपा प्रत्याशी की मुश्किलें, अब प्रत्याशी पति के खिलाफ वारंट जारी - warrant for Yogesh Verma - WARRANT FOR YOGESH VERMA

पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को सपा ने मेरठ से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, योगेश वर्मा को 2019 लोकसभा चुनाव में दर्ज एक मामले में पेश नहीं होने पर कोर्ट ने वारंट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 10:57 PM IST

योगेश वर्मा

मेरठ: मेरठ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने तीसरी बार में अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अब सपा ने यहां से पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी और मेरठ की पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

योगेश वर्मा पर वारंट जारी किया है.

वहीं, पूर्व विधायक योगेश वर्मा को एमपी एमएलए विशेष कोर्ट बुलंदशहर ने वारंट जारी किया है. दरअसल, 2019 में पूर्व विधायक योगेश वर्मा सपा से प्रत्याशी के रूप में बुलंदशहर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. इस दौरान बिना इजाजत के चुनावी प्रचार करने का आरोप उनपर और उनके साथियों पर लगा था, जिसका मुकदमा एमपी एमएलए विशेष कोर्ट के न्यायाधीश विनय कुमार की अदालत में चल रहा है. इस मामले में योगेश वर्मा को कोर्ट ने हाजिर होने का नोटिस जारी किया था, लेकिन वो कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद कोर्ट ने योगेश वर्मा के खिलाफ वारंट जारी करते हुए, उन्हें 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है.

'ये सब भाजपा की चाल'

वहीं, इस मामले पर पूर्व विधायक योगेश शर्मा ने कहा कि ये सब भारतीय जनता पार्टी की चाल है और भाजपा उनकी पत्नी सुनीता वर्मा को चुनावी जीत से रोकना चाहती है. इसीलिए यह चाल चली गई है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव न सिर्फ उनका नहीं, बल्कि सब लोगों का है. इस मामले में निर्धारित तिथि पर वह कोर्ट में हाजिर होंगे.

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी बनीं अमेठी की वोटर, मेदन मवई गांव में 20 मई को करेंगी मतदान

ये भी पढ़ें:बेटे को टिकट न मिलने पर मेनका ने कहा- वरुण को टिकट नहीं मिला तो लोग वहां बहुत रोए - Lok Sabha Election In Sultanpur





योगेश वर्मा

मेरठ: मेरठ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने तीसरी बार में अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अब सपा ने यहां से पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी और मेरठ की पूर्व मेयर सुनीता वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

योगेश वर्मा पर वारंट जारी किया है.

वहीं, पूर्व विधायक योगेश वर्मा को एमपी एमएलए विशेष कोर्ट बुलंदशहर ने वारंट जारी किया है. दरअसल, 2019 में पूर्व विधायक योगेश वर्मा सपा से प्रत्याशी के रूप में बुलंदशहर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे. इस दौरान बिना इजाजत के चुनावी प्रचार करने का आरोप उनपर और उनके साथियों पर लगा था, जिसका मुकदमा एमपी एमएलए विशेष कोर्ट के न्यायाधीश विनय कुमार की अदालत में चल रहा है. इस मामले में योगेश वर्मा को कोर्ट ने हाजिर होने का नोटिस जारी किया था, लेकिन वो कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद कोर्ट ने योगेश वर्मा के खिलाफ वारंट जारी करते हुए, उन्हें 12 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया है.

'ये सब भाजपा की चाल'

वहीं, इस मामले पर पूर्व विधायक योगेश शर्मा ने कहा कि ये सब भारतीय जनता पार्टी की चाल है और भाजपा उनकी पत्नी सुनीता वर्मा को चुनावी जीत से रोकना चाहती है. इसीलिए यह चाल चली गई है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव न सिर्फ उनका नहीं, बल्कि सब लोगों का है. इस मामले में निर्धारित तिथि पर वह कोर्ट में हाजिर होंगे.

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी बनीं अमेठी की वोटर, मेदन मवई गांव में 20 मई को करेंगी मतदान

ये भी पढ़ें:बेटे को टिकट न मिलने पर मेनका ने कहा- वरुण को टिकट नहीं मिला तो लोग वहां बहुत रोए - Lok Sabha Election In Sultanpur





Last Updated : Apr 6, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.