नई दिल्ली/नोएडा: सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) की अदालत में तैनात कोर्ट मुंंशी को एक युवक ने रिश्वत दी. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में नोएडा जोन के डीसीपी को कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद कोर्ट मुंंशी राहुल राणा व रिश्वत देने वाले युवक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
रिश्वतकांड का वीडियो पिछले माह का है. गिरफ्तारी के बाद रिश्वतकांड में गिरफ्तार आरोपी सिपाही को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं. हिस्ट्रीशीटर से रिश्वत लेने वाले कोर्ट मुंशी को भी गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट मुंशी को मेरठ स्थित एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि नोएडा में एक वीडियो एसीपी कोर्ट का शुक्रवार को वायरल हुआ. जिसमें वहां तैनात कोर्ट मुंंशी मुकदमा की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए 2,000 रुपए की रिश्वत लेता दिखाई दे रहा है. जिसे टेबल के नीचे गिन रहा है. पूछ भी रहा है कितने रुपए हैं. इस वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि सेक्टर-6 स्थित एसीपी कोर्ट की यह वीडियो है.
वीडियो में दिखाई दे रहा कोर्ट मुंंशी राहुल राणा है. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच की. जांच में पता चला कि जून में खोड़ा कालोनी गाजियाबाद निवासी विक्की के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई हुई थी. मुकदमा की अगली तारीख पर आया तो उसने मुकदमा खत्म करने या तारीख लंबी देने की गुजारिश के साथ-साथ दो हजार की रिश्वत कोर्ट मुंंशी को दी. वीडियो में कोर्ट मुंंशी पैसे लेते हुए और गिनते हुए दिखाई दे रहा है.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली MCD में सफाईकर्मी को नियमित करने की आड़ में मांगी थी 20 हजार की रिश्वत, ACB ने दो को रंगे हाथों पकड़ा
रिश्वत लेने और देने के आरोप में कोर्ट मुंशी और विक्की के खिलाफ फ़ेस 1 थाने मे मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा सिपाही यानि कोर्ट मुंशी को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि करप्शन पर जीरो टालरेंस की नीति आगे भी जारी रहेगी. रिश्वत लेने वाले की पहचान हेड कांस्टेबल राहुल राणा के रूप में हुई. सेक्टर-40 में रहने वाला राहुल वर्तमान में सहायक पुलिस आयुक्त/विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट द्वितीय के सेक्टर 6 स्थित कार्यालय में कोर्ट मुंशी के पद पर तैनात है.