ETV Bharat / state

दुर्ग के जामुल में कुरियर बॉय पर जानलेवा हमला, भीड़ ने की एक हमलावर की पिटाई - COURIER BOY ATTACKED IN JAMUL

जामुल थाना इलाके में कुरियर बॉय पर बदमाश ने जानलेवा हमला कर दिया. हमले में कुरियर बॉय को गंभीर चोटें आई हैं.

COURIER BOY ATTACKED IN JAMUL
कुरियर बॉय पर जानलेवा हमला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2024, 7:58 PM IST

दुर्ग: कुरियर डिलीवरी का काम करने वाले युवक पर एक बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में कुरियार बॉय को गंभीर चोटें आई हैं. कुरियार बॉय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर मौजूद भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. भीड़ ने आरोपी को इतना पीटा की वो बेहोश हो गया. जख्मी युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है. युवक शंकर पारा के सुपेला का रहने वाला है. घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.

कुरियर बॉय पर हमला: घायल युवक के दोस्त ने बताया कि चाकू से हमला करने वाला युवक जामुल थाना इलाके के खेदामारा का रहने वाला है. आरोपी पहले गार्ड का काम करता रहा. जख्मी युवक और आरोपी के बीच पुरानी दोस्ती रही. शनिवार को दोनों दोस्त ने मिलकर पार्टी भी की. पार्टी के दौरान ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा होने के बाद जख्मी युवक और उसका एक दोस्त वहां से चले गए. अभी दोनों कुरूद की ओर निकले ही थे कि रास्ते में आरोपी ने दोस्तों के साथ आकर उनको घेर लिया और चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से एक एक लोग जख्मी हुए हैं. दोनों का इलाज चल रहा है.

जख्मी युवक को कराया गया भर्ती: आरोपी और पीड़ित दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जामुल थाना इंचार्ज कपिल देव पांडे का कहना है कि शराब के नशे में आरोपी ने डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला किया है. हमले में चाकू का इस्तेमाल हुआ है. पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

छावनी पुलिस ने कटर मैन को किया गिरफ्तार, लड़की पर किया था जानलेवा हमला
मध्य प्रदेश के भक्त पर पेंड्रा में जानलेवा हमला, धनपुर के दुर्गा देवी मंदिर में दर्शन करने आया था परिवार
दुर्ग में हिस्ट्रीशीटर ने एकतरफा प्यार में किया लड़की पर कटर से जानलेवा हमला

दुर्ग: कुरियर डिलीवरी का काम करने वाले युवक पर एक बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में कुरियार बॉय को गंभीर चोटें आई हैं. कुरियार बॉय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर मौजूद भीड़ ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. भीड़ ने आरोपी को इतना पीटा की वो बेहोश हो गया. जख्मी युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है. युवक शंकर पारा के सुपेला का रहने वाला है. घटना के बाद से फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है.

कुरियर बॉय पर हमला: घायल युवक के दोस्त ने बताया कि चाकू से हमला करने वाला युवक जामुल थाना इलाके के खेदामारा का रहने वाला है. आरोपी पहले गार्ड का काम करता रहा. जख्मी युवक और आरोपी के बीच पुरानी दोस्ती रही. शनिवार को दोनों दोस्त ने मिलकर पार्टी भी की. पार्टी के दौरान ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. झगड़ा होने के बाद जख्मी युवक और उसका एक दोस्त वहां से चले गए. अभी दोनों कुरूद की ओर निकले ही थे कि रास्ते में आरोपी ने दोस्तों के साथ आकर उनको घेर लिया और चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से एक एक लोग जख्मी हुए हैं. दोनों का इलाज चल रहा है.

जख्मी युवक को कराया गया भर्ती: आरोपी और पीड़ित दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जामुल थाना इंचार्ज कपिल देव पांडे का कहना है कि शराब के नशे में आरोपी ने डिलीवरी बॉय पर जानलेवा हमला किया है. हमले में चाकू का इस्तेमाल हुआ है. पुलिस ने कहा कि मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

छावनी पुलिस ने कटर मैन को किया गिरफ्तार, लड़की पर किया था जानलेवा हमला
मध्य प्रदेश के भक्त पर पेंड्रा में जानलेवा हमला, धनपुर के दुर्गा देवी मंदिर में दर्शन करने आया था परिवार
दुर्ग में हिस्ट्रीशीटर ने एकतरफा प्यार में किया लड़की पर कटर से जानलेवा हमला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.