ETV Bharat / state

Rajasthan: करौली में कार में मिले पति-पत्नी के शव, गोली मारकर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

करौली में सड़क किनारे खड़ी एक कार में पति-पत्नी के शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों की गोली मारकर हत्या की गई है.

कार में मिले पति-पत्नी के शव
कार में मिले पति-पत्नी के शव (ETV Bharat Karauli)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 3 hours ago

करौली : जिले के मासलपुर इलाके मे बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक दंपती का शव सड़क पर खड़ी कार में पड़े मिले. दोनों की गोलीमार कर हत्या की गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर मेडिकल टीम से जांच करवाई है. पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया है.

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि साइबर सेल और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वारदात की कई एंगलो से जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, डीएसपी अनुज शुभव, थानाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से वारदात की जानकारी ली. सूचना पर मृतकों के परिजन मासलपुर पहुंचे. परिजनों के अनुसार मंगलवार को मृतक पति-पत्नी किरावली के मंदिर दर्शन करने जाने की कह कर घर से निकले थे.

इसे भी पढ़ें- रात के अंधेरे में युवती को मारी गोली, आरोपी निकला सगा भाई, अवैध हथियार सहित गिरफ्तार - Firing Accused Arrested

मासलपुर थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि थाना अंतर्गत मासलपुर-जगनेर सड़क मार्ग पर भोजपुर से करीब एक किमी दूर पुलिया के पास बुधवार को एक कार में एक महिला व एक युवक के शव मिले. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहले मासलपुर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन मृतक महिला के सिर में गोली फंसी होने की वजह से शवों को करौली जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मेडिकल टीम ने शवों की मेडिकल जांच की और पोस्टमार्टम किया. थानाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान उतरप्रदेश के आगरा निवासी विकास राजपूत और दीक्षा राजपूत के रूप में हुई है. दोनों पति-पत्नी हैं.

करौली : जिले के मासलपुर इलाके मे बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक दंपती का शव सड़क पर खड़ी कार में पड़े मिले. दोनों की गोलीमार कर हत्या की गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे मे लेकर मेडिकल टीम से जांच करवाई है. पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवा दिया है.

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि साइबर सेल और एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वारदात की कई एंगलो से जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, डीएसपी अनुज शुभव, थानाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से वारदात की जानकारी ली. सूचना पर मृतकों के परिजन मासलपुर पहुंचे. परिजनों के अनुसार मंगलवार को मृतक पति-पत्नी किरावली के मंदिर दर्शन करने जाने की कह कर घर से निकले थे.

इसे भी पढ़ें- रात के अंधेरे में युवती को मारी गोली, आरोपी निकला सगा भाई, अवैध हथियार सहित गिरफ्तार - Firing Accused Arrested

मासलपुर थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि थाना अंतर्गत मासलपुर-जगनेर सड़क मार्ग पर भोजपुर से करीब एक किमी दूर पुलिया के पास बुधवार को एक कार में एक महिला व एक युवक के शव मिले. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहले मासलपुर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन मृतक महिला के सिर में गोली फंसी होने की वजह से शवों को करौली जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मेडिकल टीम ने शवों की मेडिकल जांच की और पोस्टमार्टम किया. थानाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान उतरप्रदेश के आगरा निवासी विकास राजपूत और दीक्षा राजपूत के रूप में हुई है. दोनों पति-पत्नी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.