गोड्डाः जिले के सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र के कैरासोल में एक दंपती की हत्या कर शव को जलाने का मामला सामने आया है. हत्या की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
एक सप्ताह से लापता थे दंपती
जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से अनंत मड़ैया (52) और उसकी पत्नी सावित्री देवी (49) से गायब थे. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी थी.
पड़ोसी के घर छापेमारी में पुलिस को मिले थे अहम सुराग
इसी क्रम में पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोसी के घर छापेमारी की. जिसमें वीरेंद्र मड़ैया और मिथलेश मड़ैया के घर खून के कुछ निशान मिले. इसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपियों ने बताया कि जमीन के विवाद में दोनों ने मिलकर दंपती की हत्या की थी.
पुलिस ने खून से सना गमछा किया बरामद
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून से सना गमछा भी बरामद किया गया. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि 18 फरवरी को जमीन के विवाद की वजह से दंपती की हत्या कर जला दिया था. पुलिस ने जलाए गए स्थान से कुछ अधजली शव के हिस्से बरामद किए हैं. इधर, इस निर्मम घटना से क्षेत्र में दहशत है. वहीं हर हृदयविदारक घटना की जिलेभर में चर्चा हो रही है. घटना की जानकारी सुंदरपहाड़ी थाना प्रभारी रामसूरत यादव और पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने दी है.
ये भी पढ़ें-
ताना से नाराज पड़ोसी ने कर दी महिला की हत्या, तीन हत्यारोपी गिरफ्तार
गोड्डा के बोआरीजोर में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पंद्रह माह बाद दो अपराधी गिरफ्तार
गोड्डा के बसंतराय में युवक का शव बरामद, 15 दिनों पहले ही मुंबई से लौटा था घर