अनूपगढ़. जिले में एक हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई. घर में बनी पानी की डिग्गी में पत्नी डूबने लगी, तो पति उसे बचाने के लिए कूद गया, लेकिन दोनों की ही डूबने से मौत हो गई. अनूपगढ़ पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल सज्जन कुमार ने बताया कि वार्ड नंबर 7 में यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि महिला पानी की डिग्गी से पानी निकल रही थी कि अचानक बाल्टी की रस्सी छूट गई, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वह भी पानी की डिग्गी में जा गिरी.
पत्नी को पानी की डिग्गी में डूबता देख पति भी उसे बचाने के लिए डिग्गी में कूद गया, लेकिन उसका भी संतुलन बिगड़ गया और दोनों पानी की डिग्गी में डूब गए और मौत का शिकार हो गए. लगभग आधे घंटे बाद जब बड़ा बेटा स्कूल से घर आया, तो उसने अपने माता-पिता को तलाशना शुरू किया, तो उसे दोनों पानी की डिग्गी में तैरते हुए दिखाई दिए.
उजड़ गया परिवार : बेटे के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पति-पत्नी के शव को डिग्गी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के भाई ने अनूपगढ़ पुलिस थाना में मर्ग दर्ज करवाया है. इस हादसे में पति-पत्नी की मौत के बाद पूरा परिवार उजड़ गया है. मृतक दंपति के दो बेटे हैं, जो पढ़ते हैं. दोनो बेटों के सर से माता-पिता का साया उठ जाने से हर कोई आहत है.