कांकेर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुए मतदान की गिनती की तैयारी चुनाव आयोग ने पूरी कर ली है. 4 जून को कांकेर लोकसभा के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर व कांकेर विधानसभा में पड़े वोटों की गिनती पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथिया, नवागांव कांकेर में होगी। काउंटिंग के लिए रूपरेखा भी तैयार की है.
काउंटिंग को लेकर कलेक्टर का एक्शन प्लान: कांकेर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने बताया तीनों विधानसभा में अलग-अलग राउंड में गिनती की जाएगी. जिसमें हर राउंड के बाद रेंडम दो ईवीएम मशीन की गिनती ऑब्जर्वर द्वारा की जाएगी ताकि काउंटिंग में कोई गड़बड़ी हो रही तो वह चेक हो जाए और परिणाम सही आए. इसके अलावा गणना पूरी होने के बाद हर विधानसभा में रेंडम पांच मशीनों के वीवीपैट की भी गिनती कर उसका गणना से मिलान किया जाएगा.
दोपहर बाद स्पष्ट रुझान की उम्मीद: लोकसभा के नतीजे के लिए चार जिलों के आठ विधानसभा में काउंटिंग की जाएगी. जिसमें कांकेर जिले के 3 विधानसभा के अलावा धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा की गिनती भोपाल राव पवार पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री, बालोद जिले के संजारी बालोद, डौंडी लोहारा व गुंडरदेही विधानसभा की गिनती लाइवलीहुड कॉलेज पाकुरभाट, बालोद और कोंडगांव जिले के केशकाल विधानसभा की गिनती गुंडाधुर स्नातकोत्तर कॉलेज कोंडागांव में होगी.
कोंडागांव, धमतरी, बालोद में 8 बजे से कांकेर में साढ़े 8 बजे से गिनती: सुबह 7 बजे ईवीएम मशीन का स्ट्रॉन्ग रूम खोला जाएगा. कोंडागांव, धमतरी व बालोद में सुबह 8 बजे से ईवीएम मशीन से गिनती शुरू हो जाएगी. जबकि कांकेर में इसके आधे घंटे बाद से सुबह 8.30 मिनट पर ईवीएम मशीन से गिनती शुरू होगी.
इतने राउंड में होगी गिनती: कांकेर में 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. कांकेर में तीन विधानसभा की होने वाली गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए हैं. जिसमें अंतागढ़ विधानसभा में 16 राउंड में, भानुप्रतापपुर विधानसभा में 19 राउंड में और कांकेर विधानसभा में 18 राउंड में वोटों की गिनती पूरी होगी.
अब तक 6326 डाक मतपत्र मिले: कांकेर लोकसभा के लिए अब तक 26 मई की स्थिति में 8 विधानसभा से कुल 6326 डाक मतपत्र व ईटीपी बीएस प्राप्त हो चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा धमतरी जिले के सिहावा विधानसभा में 1217 डाक मतपत्र मिले हैं. कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा में 136 डाक मतपत्र मिले हैं. कांकेर जिले के कांकेर विधानसभा में 681 और भानुप्रतापपुर में 636 डाक मतपत्र मिले हैं. बालोद जिले के विधानसभा संजारी बालोद में 258, डोंडीलोहारा में 210 और गुंडरदेही में 186 के अलावा कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा में 308 डाक मतपत्र मिले हैं. डाक मतपत्रों के आने का सिलसिला अभी जारी है.
त्री लेयर सुरक्षा में काउंटिंग जोन: मतगणना केंद्र में किसी अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने तीन लेयर की सुरक्षा घेराबंदी की गई है. पहले घेरे में जिला पुलिस बल को तैनात किया गया है. इसके बाद दूसरे घेरे में राज्य सशस्त्र पुलिस बल और तीसरे घेरे में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात होंगे. गणना स्थल के चारों ओर 100 मीटर की परिधि में पैदल यात्री क्षेत्र घोषित किया गया है.