ETV Bharat / state

तिरहुत MLC उपचुनाव की मतगणना में चौथे नंबर पर JDU के अभिषेक झा...जानें पहली और दूसरी वरीयता में कौन है आगे? - COUNTING FOR TIRHUT MLC BY ELECTION

तिरहुत एमएलसी उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. जेडीयू-आरजेडी और जन सुराज पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है.

TIRHUT MLC BY ELECTION
तिरहुत एमएलसी उपचुनाव के लिए मतगणना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2024, 10:00 AM IST

Updated : Dec 9, 2024, 2:31 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती चल रही है. मंगलवार तक तस्वीर साफ हो जाएगी और शाम को परिणाम पूरी तर से आ जाएंगे. मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज के प्रशासनिक भवन में मतगणना की व्यवस्था की गई है. 20 टेबल पर काउंटिंग चल रही है. सोमवार सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया जारी है.

प्रथम वरीयता में जेडीयू चौथे नंबर पर पहुंची : तिरहुत स्नातक निर्वाचन मतगणना में पहले राउंड में प्रथम वरीयता में निर्दलीय वंशीधर ब्रजवासी 3133 वोट मिले हैं. डॉ. विनायक गौतम 1610 वोट लेकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि गोपी किशन को 1234 वोट मिले हैं वहीं जेडीयू के अभिषेक झा चौथे नंबर पर हैं. अभिषेक झा को 1184 मत मिले हैं. राकेश रौशन को 814 मत मिले हैं. वोटों की गिनती जारी है. जल्द ही नतीजे भी घोषित हो जाएंगे.

द्वितीय वरीयता में भी पिछड़ी जेडीयू : दूसरी वरीयता की काउंटिंग में भी जेडीयू पिछड़ गई. वंशीधर ब्रजवासी दूसरी वरीयता में भी पहले स्थान पर हैं. 3047 मतों के साथ आगे हैं. वहीं डॉ विनायक गौतम 1645 वोट लेकर दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं आरजेडी समर्थित उम्मीदवार गोपी किशन 1451 मतों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चौधे नेंबर पर फिर 1371 वोट पाकर जेडीयू समर्थित उम्मीदवार अभिषेक झा हैं.

प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार दे रहे कड़ी टक्कर : निर्दलीय शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार हैं. तीसरे नंबर पर महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार हैं और चौथे नंबर पर जेडीयू समर्थित उम्मीदवार है. कुल वैध मत 9067 हैं. इनवैलिड मत 931 हैं जबकि कुल मतों की संख्या 9998 है. दूसरे वरीयता क्रम के वोटों में कुल मत 9144 थे जिसमें 856 इनवैलिड वोट थे.

  • प्रथम चक्र में प्रथम वरीयता के मतों की गणना के उपरांत उम्मीदवारों की स्थिति-

-वंशीधर ब्रजवासी 3133

-डॉ विनायक गौतम 1610

-गोपी किशन 1234

-अभिषेक झा 1184

-राकेश रौशन 867

-संजय कुमार 814

-अरविंद कुमार विभात 43

-अरुण कुमार जैन 18

-ऋषि कुमार अग्रवाल 06

-एहतेशामुल हसन रहमानी 26

-प्रणय कुमार 19

-भूषण महतो 03

-मनोज कुमार वत्स 64

-राजेश कुमार रौशन 14

-रिंकु कुमारी 09

-संजना भारती 03

-संजीव भूषण 13

-संजीव कुमार 07

  • द्वितीय चक्र में द्वितीय वरीयता में मतों की गणना का आंकड़ा

-बंशीधर ब्रजवासी 3047

-डॉ विनायक गौतम 1645

-गोपी किशन 1451

-अभिषेक झा 1371

-राकेश रोशन 264

-अरविंद कुमार 47

-अरुण कुमार जैन 18

5 दिसंबर को हुआ था मतदान: तिरहुत स्नातक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर और सीतामढ़ी के मतदाताओं ने वोट किया है. 5 दिसंबर को इस सीट के लिए मतदान हुआ था. कुल 47.50 फीसदी वोटिंग हुई थी. काउंटिगं के लिए तिरहुत रेन्ज के चार जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के पदाधिकारियों और कर्मियो को ड्यूटी में लगाया गया है.

कौन मारेगा बाजी?: तिरहुत एमएलसी उपचुनाव में जेडीयू-आरजेडी और जन सुराज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. जनता दल यूनाइटेड ने अपने प्रवक्ता अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रीय. जनता दल से गोपी किशन और जन सुराज पार्टी से डॉ. विनायक गौतम मैदान में हैं. इसके अलावे चिराग पासवान की पार्टी से बगावत करने वाले निर्दलीय कैंडिडेट राकेश रौशन को भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

क्यों हुआ उपचुनाव?: देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के कारण तिरहुत एमएलसी सीट के लिए उपचुनाव हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने जेडीयू के टिकट पर सीतामढ़ी सीट पर जीत दर्ज की. जिस वजह से उनको इस्तीफा देना पड़ा. वह विधान परिषद के सभापति भी थे. इस पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढे़ं: MLC उपचुनाव में JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की प्रतिष्ठा दांव पर, किसका खेल बिगाड़ेंगे प्रशांत किशोर?

पटना: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती चल रही है. मंगलवार तक तस्वीर साफ हो जाएगी और शाम को परिणाम पूरी तर से आ जाएंगे. मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज के प्रशासनिक भवन में मतगणना की व्यवस्था की गई है. 20 टेबल पर काउंटिंग चल रही है. सोमवार सुबह 8 बजे से मतगणना की प्रक्रिया जारी है.

प्रथम वरीयता में जेडीयू चौथे नंबर पर पहुंची : तिरहुत स्नातक निर्वाचन मतगणना में पहले राउंड में प्रथम वरीयता में निर्दलीय वंशीधर ब्रजवासी 3133 वोट मिले हैं. डॉ. विनायक गौतम 1610 वोट लेकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि गोपी किशन को 1234 वोट मिले हैं वहीं जेडीयू के अभिषेक झा चौथे नंबर पर हैं. अभिषेक झा को 1184 मत मिले हैं. राकेश रौशन को 814 मत मिले हैं. वोटों की गिनती जारी है. जल्द ही नतीजे भी घोषित हो जाएंगे.

द्वितीय वरीयता में भी पिछड़ी जेडीयू : दूसरी वरीयता की काउंटिंग में भी जेडीयू पिछड़ गई. वंशीधर ब्रजवासी दूसरी वरीयता में भी पहले स्थान पर हैं. 3047 मतों के साथ आगे हैं. वहीं डॉ विनायक गौतम 1645 वोट लेकर दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं आरजेडी समर्थित उम्मीदवार गोपी किशन 1451 मतों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. चौधे नेंबर पर फिर 1371 वोट पाकर जेडीयू समर्थित उम्मीदवार अभिषेक झा हैं.

प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार दे रहे कड़ी टक्कर : निर्दलीय शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार हैं. तीसरे नंबर पर महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार हैं और चौथे नंबर पर जेडीयू समर्थित उम्मीदवार है. कुल वैध मत 9067 हैं. इनवैलिड मत 931 हैं जबकि कुल मतों की संख्या 9998 है. दूसरे वरीयता क्रम के वोटों में कुल मत 9144 थे जिसमें 856 इनवैलिड वोट थे.

  • प्रथम चक्र में प्रथम वरीयता के मतों की गणना के उपरांत उम्मीदवारों की स्थिति-

-वंशीधर ब्रजवासी 3133

-डॉ विनायक गौतम 1610

-गोपी किशन 1234

-अभिषेक झा 1184

-राकेश रौशन 867

-संजय कुमार 814

-अरविंद कुमार विभात 43

-अरुण कुमार जैन 18

-ऋषि कुमार अग्रवाल 06

-एहतेशामुल हसन रहमानी 26

-प्रणय कुमार 19

-भूषण महतो 03

-मनोज कुमार वत्स 64

-राजेश कुमार रौशन 14

-रिंकु कुमारी 09

-संजना भारती 03

-संजीव भूषण 13

-संजीव कुमार 07

  • द्वितीय चक्र में द्वितीय वरीयता में मतों की गणना का आंकड़ा

-बंशीधर ब्रजवासी 3047

-डॉ विनायक गौतम 1645

-गोपी किशन 1451

-अभिषेक झा 1371

-राकेश रोशन 264

-अरविंद कुमार 47

-अरुण कुमार जैन 18

5 दिसंबर को हुआ था मतदान: तिरहुत स्नातक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव के लिए मुजफ्फरपुर, वैशाली, शिवहर और सीतामढ़ी के मतदाताओं ने वोट किया है. 5 दिसंबर को इस सीट के लिए मतदान हुआ था. कुल 47.50 फीसदी वोटिंग हुई थी. काउंटिगं के लिए तिरहुत रेन्ज के चार जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर जिले के पदाधिकारियों और कर्मियो को ड्यूटी में लगाया गया है.

कौन मारेगा बाजी?: तिरहुत एमएलसी उपचुनाव में जेडीयू-आरजेडी और जन सुराज पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. जनता दल यूनाइटेड ने अपने प्रवक्ता अभिषेक झा को उम्मीदवार बनाया है. राष्ट्रीय. जनता दल से गोपी किशन और जन सुराज पार्टी से डॉ. विनायक गौतम मैदान में हैं. इसके अलावे चिराग पासवान की पार्टी से बगावत करने वाले निर्दलीय कैंडिडेट राकेश रौशन को भी मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

क्यों हुआ उपचुनाव?: देवेश चंद्र ठाकुर के इस्तीफे के कारण तिरहुत एमएलसी सीट के लिए उपचुनाव हुआ है. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने जेडीयू के टिकट पर सीतामढ़ी सीट पर जीत दर्ज की. जिस वजह से उनको इस्तीफा देना पड़ा. वह विधान परिषद के सभापति भी थे. इस पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

ये भी पढे़ं: MLC उपचुनाव में JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर की प्रतिष्ठा दांव पर, किसका खेल बिगाड़ेंगे प्रशांत किशोर?

Last Updated : Dec 9, 2024, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.