12वें राउंड की गिनती पूरी, 8211 मत से शंकर सिंह जीते. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को मिले 67779 वोट. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 59568 मत. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 वोट.
रुपौली उपचुनाव निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह जीते, JDU के कलाधर मंडल को दी 8 हजार वोटों से शिकस्त - RUPAULI BY ELECTION RESULT - RUPAULI BY ELECTION RESULT
Published : Jul 13, 2024, 7:04 AM IST
|Updated : Jul 13, 2024, 3:10 PM IST
पूर्णिया: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. निर्दलीय शंकर सिंह ने आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर मंडल को धूल चटा दी. वैसे को 11 प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन चौथे नंबर पर नोटा रहा. अगर सभी राउंड को गौर से देखें तो पहले 5 राउंड में जेडीयू प्रत्याशी जरूर आगे रहे, हालांकि इसके बाद शंकर सिंह ने वापसी की और अंत तक बढ़त बनाते हुए जीत का परचम लहराया.
LIVE FEED
रुपौली उपचुनाव में शंकर सिंह जीते
11वें राउंड की गिनती पूरी, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह आगे
रुपौली उपचुनाव, 11वीं राउंड की गिनती पूरी. 6838 वोट निर्दलीय प्रत्याशी आगे. शंकर सिंह को मिले 64100 वोट. दूसरे नंबर पर जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को मिले 57262 वोट. तीसरे नंबर पर आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को पड़े 29214 मत.
10वें राउंड की गिनती पूरी, शंकर सिंह आगे
दसवें ग्राउंड की गिनती पूरी, 5099 वोट से निर्दलीय प्रत्यासी शंकर सिंह आगे. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को मिले 57903 मत. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 52834 मत. जबकि आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 26760 मत पड़े.
रुपौली उपचुनाव, 9वें राउंड की गिनती पूरी
4239 वोट से आगे निर्दलीय प्रत्याशी. शंकर सिंह को मिले 51313 वोट. जेडीयू प्रत्याशी दूसरे नंबर पर, मिले 47074 वोट. तीसरे नंबर पर आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को मिले 24403 वोट.
1763 वोट से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह आगे
रुपौली उपचुनाव, आठवें ग्राउंड की गिनती पूरी. शंकर सिंह 1763 वोट से आगे, निर्दलीय प्रत्याशी को मिले 44027 वोट. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 42264 वोट, जबकि आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को 22696 मत.
निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह
''सब भगवान का आशीर्वाद हैं. जिला में काम अधूरा है उसे पूरा करेंगे. जीत के बाद मलडीहा में सुशांत सिंह राजपूत की प्रतिमा लगाएंगे.''
रुपौली उपचुनाव, सातवें राउंड की गिनती पूरी
जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को मिले 36101 वोट. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 37137 वोट. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 20253 वोट के साथ तीसरे नंबर पर.
रुपौली उपचुनाव, छठे राउंड की गिनती पूरी
जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 32209 वोट. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 31708 वोट, आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को मिले 16919 मत.
रुपौली उपचुनाव : पांचवें राउंड की गिनती पूरी
1757 वोट से कलाधर मंडल आगे. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 27202 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 25445 वोट, आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 14999 वोट के साथ तीसरे नंबर पर.
रुपौली उपचुनाव : चौथा राउंड
रुपौली उपचुनाव : चार राउंड के बाद भी जेडीयू प्रत्याशी कलाघर मंडल आगे. कलाधर मंडल को 22168 वोट, दूसरे नंबर पर निर्दलीय शंकर सिंह को मिले 17130 वोट. वहीं 12223 वोट के साथ आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे नंबर पर है.
जेडीयू आगे, आरजेडी तीसरे नंबर पर
रुपौली उपचुनाव : तीसरा राउंड में जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल आगे चल रहे हैं. कलाधर मंडल 17303, शंकर सिंह को 12950, बीमा भारती को 7856 वोट पड़ें.
दूसरे राउंड में भी कलाधर मंडल आगे
रुपौली में जेडीयू कैंडिडेट कलाधर मंडल दूसरे राउंड में भी आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड के बाद कलाधर मंडल को 12132 वोट मिले हैं, जबकि शंकर सिंह को 6573 और बीमा भारती को 6365 मत मिले हैं. इस तरह कलाधर मंडल 5559 वोटों की लीड के साथ पहले स्थान पर हैं.
शंकर सिंह ने किया जीत का दावा
निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पहले राउंड में भले ही कलाधर मंडल उनसे आगे हैं, लेकिन उनको विश्वास है कि आगे के राउंड में वह बड़ी बढ़त जरूर बनाएंगे. शंकर सिंह ने कहा कि रुपौली की जनता उनके साथ है.
पहले राउंड में कलाधर मंडल आगे
रुपौली उपचुनाव के लिए वोटों की गिनता जारी है. पहले राउंड में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल 2433 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में उनको 6588 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह को 4155 मत मिले हैं. वहीं, 2359 वोटों के साथ आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे स्थान पर हैं.
पहले बैलेट वोट की गिनती
पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि मतगणना को लेकर दो हॉल में 28 टेबल बनाए गए हैं. 12 राउंड में मतगणना हो रही है. पहले राउंड के लिए ईवीएम और बैलेट पेपर को मतगणना टेबल पर रखा गया है. जल्द ही पहला रुझान भी आ जाएगा. मतगणना को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.
रुपौली में मतगणना जारी
कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस सीट पर बीमा भारती, कलाधर मंडल और शंकर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. 10 जुलाई को वोट डाले गए थे. 52.75 फीसदी वोटिंग हुई थी.
थोड़ी देर में उपचुनाव का रूझान
रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है. कुछ ही देर में रूझान आना शुरू हो जाएगा. आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर मंडल के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह भी रेस में हैं. जिस वजह से लड़ाई त्रिकोणीय बनी हुई है.
रुपौली उपचुनाव की मतगणना शुरू
पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पूर्णिया कॉलेज परिसर में मतगणना हो रही है. मतगणना के लिए कुल 28 टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. बीमा भारती, कलाधर मंडल और शंकर सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है.
काउंटिंग के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा
रुपौली उपचुनाव की मतगणना के लिए पूर्णिया कॉलेज परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. काउंटिंग सेंटर की ओर आने-जाने वाले रास्तों में जगह-जगह ड्रॉप गेट भी बनाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर 70 दंडाधिकारियों की तैनीती की गई है. करीब 400 पुलिस बलों को वहां तैनात किया गया है. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के मुताबिक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो.
बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई सीट
रुपौली की सीट बीमा भारती के इस्तीफे के कारण खाली हुई है. वह 2020 में जेडीयू के सिंबल पर विधायक बनीं थीं. हालांकि 2000 से वह एक चुनाव को छोड़कर लगातार कभी निर्दलीय तो कभी जेडीयू के सिंबल पर जीतती रहीं हैं. वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता के साथ-साथ जेडीयू से भी रिजाइन कर दिया और आरजेडी के सिंबल पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन उनको करारी मात मिली. बीमा तीसरे स्थान पर रहीं. रुपौली विधानसभा क्षेत्र में भी उनको जेडीयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव से कम वोट मिले.
रुपौली उपचुनाव की रेस में 11 प्रत्याशी
रुपौली उपचुनाव के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनमें आरजेडी से बीमा भारती, जेडीयू से कलाधर मंडल और पूर्व विधायक शंकर सिंह निर्दलीय कैंडिडेट शामिल हैं. शंकर सिंह पहले चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर में थे.
सुबह 8 बजे से मतगणना
रुपौली उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पूर्णिया कॉलेज परिसर में मतगणना का काम होगा. काउंटिंग के लिए 28 टेबल लगाए गए हैं. दो हॉल में मतगणना होगी. दोनों कमरों में 14-14 टेबल लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र के अंदर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.
पूर्णिया: रुपौली विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. निर्दलीय शंकर सिंह ने आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर मंडल को धूल चटा दी. वैसे को 11 प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन चौथे नंबर पर नोटा रहा. अगर सभी राउंड को गौर से देखें तो पहले 5 राउंड में जेडीयू प्रत्याशी जरूर आगे रहे, हालांकि इसके बाद शंकर सिंह ने वापसी की और अंत तक बढ़त बनाते हुए जीत का परचम लहराया.
LIVE FEED
रुपौली उपचुनाव में शंकर सिंह जीते
12वें राउंड की गिनती पूरी, 8211 मत से शंकर सिंह जीते. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को मिले 67779 वोट. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 59568 मत. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को 30108 वोट.
11वें राउंड की गिनती पूरी, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह आगे
रुपौली उपचुनाव, 11वीं राउंड की गिनती पूरी. 6838 वोट निर्दलीय प्रत्याशी आगे. शंकर सिंह को मिले 64100 वोट. दूसरे नंबर पर जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को मिले 57262 वोट. तीसरे नंबर पर आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को पड़े 29214 मत.
10वें राउंड की गिनती पूरी, शंकर सिंह आगे
दसवें ग्राउंड की गिनती पूरी, 5099 वोट से निर्दलीय प्रत्यासी शंकर सिंह आगे. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को मिले 57903 मत. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 52834 मत. जबकि आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 26760 मत पड़े.
रुपौली उपचुनाव, 9वें राउंड की गिनती पूरी
4239 वोट से आगे निर्दलीय प्रत्याशी. शंकर सिंह को मिले 51313 वोट. जेडीयू प्रत्याशी दूसरे नंबर पर, मिले 47074 वोट. तीसरे नंबर पर आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को मिले 24403 वोट.
1763 वोट से निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह आगे
रुपौली उपचुनाव, आठवें ग्राउंड की गिनती पूरी. शंकर सिंह 1763 वोट से आगे, निर्दलीय प्रत्याशी को मिले 44027 वोट. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 42264 वोट, जबकि आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को 22696 मत.
निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह
''सब भगवान का आशीर्वाद हैं. जिला में काम अधूरा है उसे पूरा करेंगे. जीत के बाद मलडीहा में सुशांत सिंह राजपूत की प्रतिमा लगाएंगे.''
रुपौली उपचुनाव, सातवें राउंड की गिनती पूरी
जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को मिले 36101 वोट. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 37137 वोट. आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 20253 वोट के साथ तीसरे नंबर पर.
रुपौली उपचुनाव, छठे राउंड की गिनती पूरी
जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 32209 वोट. निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 31708 वोट, आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती को मिले 16919 मत.
रुपौली उपचुनाव : पांचवें राउंड की गिनती पूरी
1757 वोट से कलाधर मंडल आगे. जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल को 27202 वोट, निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह को 25445 वोट, आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती 14999 वोट के साथ तीसरे नंबर पर.
रुपौली उपचुनाव : चौथा राउंड
रुपौली उपचुनाव : चार राउंड के बाद भी जेडीयू प्रत्याशी कलाघर मंडल आगे. कलाधर मंडल को 22168 वोट, दूसरे नंबर पर निर्दलीय शंकर सिंह को मिले 17130 वोट. वहीं 12223 वोट के साथ आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे नंबर पर है.
जेडीयू आगे, आरजेडी तीसरे नंबर पर
रुपौली उपचुनाव : तीसरा राउंड में जेडीयू प्रत्याशी कलाधर मंडल आगे चल रहे हैं. कलाधर मंडल 17303, शंकर सिंह को 12950, बीमा भारती को 7856 वोट पड़ें.
दूसरे राउंड में भी कलाधर मंडल आगे
रुपौली में जेडीयू कैंडिडेट कलाधर मंडल दूसरे राउंड में भी आगे चल रहे हैं. दूसरे राउंड के बाद कलाधर मंडल को 12132 वोट मिले हैं, जबकि शंकर सिंह को 6573 और बीमा भारती को 6365 मत मिले हैं. इस तरह कलाधर मंडल 5559 वोटों की लीड के साथ पहले स्थान पर हैं.
शंकर सिंह ने किया जीत का दावा
निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह ने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि पहले राउंड में भले ही कलाधर मंडल उनसे आगे हैं, लेकिन उनको विश्वास है कि आगे के राउंड में वह बड़ी बढ़त जरूर बनाएंगे. शंकर सिंह ने कहा कि रुपौली की जनता उनके साथ है.
पहले राउंड में कलाधर मंडल आगे
रुपौली उपचुनाव के लिए वोटों की गिनता जारी है. पहले राउंड में जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल 2433 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में उनको 6588 वोट मिले हैं, जबकि निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह को 4155 मत मिले हैं. वहीं, 2359 वोटों के साथ आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे स्थान पर हैं.
पहले बैलेट वोट की गिनती
पूर्णिया डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि मतगणना को लेकर दो हॉल में 28 टेबल बनाए गए हैं. 12 राउंड में मतगणना हो रही है. पहले राउंड के लिए ईवीएम और बैलेट पेपर को मतगणना टेबल पर रखा गया है. जल्द ही पहला रुझान भी आ जाएगा. मतगणना को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.
रुपौली में मतगणना जारी
कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस सीट पर बीमा भारती, कलाधर मंडल और शंकर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. 10 जुलाई को वोट डाले गए थे. 52.75 फीसदी वोटिंग हुई थी.
थोड़ी देर में उपचुनाव का रूझान
रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है. कुछ ही देर में रूझान आना शुरू हो जाएगा. आरजेडी की बीमा भारती और जेडीयू के कलाधर मंडल के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह भी रेस में हैं. जिस वजह से लड़ाई त्रिकोणीय बनी हुई है.
रुपौली उपचुनाव की मतगणना शुरू
पूर्णिया जिले की रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पूर्णिया कॉलेज परिसर में मतगणना हो रही है. मतगणना के लिए कुल 28 टेबल लगाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गई है. बीमा भारती, कलाधर मंडल और शंकर सिंह के बीच मुख्य मुकाबला है.
काउंटिंग के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा
रुपौली उपचुनाव की मतगणना के लिए पूर्णिया कॉलेज परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. काउंटिंग सेंटर की ओर आने-जाने वाले रास्तों में जगह-जगह ड्रॉप गेट भी बनाए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर 70 दंडाधिकारियों की तैनीती की गई है. करीब 400 पुलिस बलों को वहां तैनात किया गया है. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के मुताबिक त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो.
बीमा भारती के इस्तीफे से खाली हुई सीट
रुपौली की सीट बीमा भारती के इस्तीफे के कारण खाली हुई है. वह 2020 में जेडीयू के सिंबल पर विधायक बनीं थीं. हालांकि 2000 से वह एक चुनाव को छोड़कर लगातार कभी निर्दलीय तो कभी जेडीयू के सिंबल पर जीतती रहीं हैं. वहीं, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता के साथ-साथ जेडीयू से भी रिजाइन कर दिया और आरजेडी के सिंबल पर पूर्णिया से लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन उनको करारी मात मिली. बीमा तीसरे स्थान पर रहीं. रुपौली विधानसभा क्षेत्र में भी उनको जेडीयू के संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव से कम वोट मिले.
रुपौली उपचुनाव की रेस में 11 प्रत्याशी
रुपौली उपचुनाव के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. इनमें आरजेडी से बीमा भारती, जेडीयू से कलाधर मंडल और पूर्व विधायक शंकर सिंह निर्दलीय कैंडिडेट शामिल हैं. शंकर सिंह पहले चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर में थे.
सुबह 8 बजे से मतगणना
रुपौली उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. पूर्णिया कॉलेज परिसर में मतगणना का काम होगा. काउंटिंग के लिए 28 टेबल लगाए गए हैं. दो हॉल में मतगणना होगी. दोनों कमरों में 14-14 टेबल लगाए गए हैं. मतगणना केंद्र के अंदर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.