वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से संबद्ध स्कूलों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गई है. इन स्कूलों में 21 जून से काउंसलिंग कराई जाएगी. वहीं, प्रवेश परीक्षाओं की प्रोविजनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है, जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. परीक्षार्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 17 मई तक का मौका दिया गया था.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय से संबद्ध स्कूलों में प्रवेश के लिए अप्रैल के अंतिम सप्ताह से मई के पहले सप्ताह तक प्रवेश परीक्षाएं कराई गई थीं. विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट्रल हिंदू ब्वॉयज और गर्ल्स स्कूल में कक्षा 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. लगभग 65 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी. यह परीक्षाएं 29 अप्रैल से 3 मई तक कराई गईं थीं. इस परीक्षा के बाद अब प्रोविजिनल आंसर-की जारी की गई है. विश्वविद्यालय द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के लिए परीक्षार्थियों को मौका दिया गया है. 17 मई के बाद आपत्तियों के लिए कोई मौका नहीं रहेगा.
फाइनल आंसर-की 25 मई को होगी जारी : विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, आपत्तियां दर्ज कराने के लिए एक सवाल पर 100 रुपये देने होंगे. विश्वविद्यालय की ओर से फाइनल आंसर-की 25 मई को जारी की जाएगी. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षार्थी प्रोविजिनल आंसर-की देख सकेंगे. वहीं, फाइनल आंसर-की भी वेबसाइट पर ही देखने को मिलेगी. इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा काउंसलिंग की भी तारीख जारी कर दी गई है. 21 जून से एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. अलग-अलग कक्षाओं के लिए तारीखें अलग हैं.
जारी हुईं काउंसलिंग के लिए तारीखें : विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक, फाइनल आंसर-की 25 जून को वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. इसके बाद 5 जून को प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे. काउंसलिंग की प्रक्रिया 21 जून से शुरू होगी. 11वीं की गणित की काउंसलिंग 21 जून को होगी. बायोलॉजी की काउंसलिंग 22 जून को, कला की काउंसलिंग 24 जून को और वाणिज्य की काउंसलिंग 25 जून को होगी. वहीं, कक्षा 9वीं की काउंसलिंग 26 जून को आयोजित की जाएगी. 9वीं कक्षा के लिए पेड सीट की काउंसलिंग 05 जुलाई को आयोजित की जाएगी.