ETV Bharat / state

'केके पाठक मुख्यमंत्री की बात नहीं मान रहे' विधान परिषद में यह आरोप लगा, सत्ता पक्ष ने किया हंगामा - विधान परिषद में हंगामा

School Timing In Bihar बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अक्सर चर्चा में रहते हैं. उन पर किसी की बात नहीं सुनने का आरोप लगता रहा है. अब मुख्यमंत्री की बात भी केके पाठक नहीं मान रहे हैं. ऐसा आरोप सत्ता पक्ष के लोगों ने लगाया है. इसी आरोप को लेकर आज विधान परिषद में हंगामा भी हुआ. पढ़ें, विस्तार से.

विधान परिषद
विधान परिषद
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 5:22 PM IST

विधान परिषद में हंगामा.

पटनाः शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात भी नहीं मान रहे हैं. विपक्ष ऐसा आरोप लगा रहे थे, अब सत्ता पक्ष के लोगों ने भी यह आरोप लगाने शुरु कर दिये हैं. गुरुवार 29 फरवरी को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान भाजपा और जदयू के पार्षदों ने केके पाठक पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने सदन में सफाई भी दी पर वो हंगामा करते रहे.

केके पाठक पर कार्रवाई की मांगः विधान परिषद में डॉक्टर संजीव सिंह और नवल किशोर यादव ने केके पाठक पर आरोप लगाया कि वह मुख्यमंत्री के बातों को नहीं मान रहे हैं, जो कि गलत है. डॉक्टर संजीव सिंह ने इतना तक कह दिया कि जिस तरह की कार्यशैली पाठक की है उससे लगता है कि बिहार में विधायिका से ऊपर कार्यपालिका हो गई है. उन्होंने कहा की ऐसे अधिकारी पर विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है. बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि केके पाठक को मुख्यमंत्री की बात मान तुरंत आदेश निकालना चाहिए था.

मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं थे सत्ता पक्ष के पार्षदः सत्ता पक्ष के पार्षदों ने जब सवाल उठाया तो सदन में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया. सदन को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है वो होगा. आप लोग इत्मीनान से रहिए. वाबजूद इसके सदन में सत्ता पक्ष के विधान पार्षद केके पाठक पर कारवाई की मांग करते रहे. उन्हें सदन में बुलाया जाने की मांग की. जब पार्षद शिक्षा मंत्री के बयान से संतुष्ट नहीं दिखे तो सभापति ने खुद सदस्यों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है उसपर विचार होगा. जो अधिकारी आदेश नहीं मानेंगे उसपर कारवाई होगी, तब जाकर सत्ता पक्ष के सदस्य शांत हुए.

क्या है मामलाः स्कूलों की टाइमिंग को लेकर केके पाठक के आदेश पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था. राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के सदस्यों ने वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया था कि स्कूल का समय बदला जाएगा. उन्होंने कहा था-"स्कूल का समय 9 बजे से 5 बजे किया गया था, लेकिन हमने सुबह 10 बजे से 4 बजे तक करने के लिए कहा था. यदि नहीं माना होगा तो आज ही केके पाठक को बुलाकर हम बात करेंगे". लेकिन अब तक शिक्षा विभाग की ओर से उनके आदेश का पालन नहीं किया गया.

इसे भी पढ़ेंः 'मुख्यमंत्री से पावरफुल हैं केके पाठक', महेश्वर सिंह बोले- 'नीतीश कुमार की भी बात नहीं मानते हैं'

इसे भी पढ़ेंः विधानसभा में मुख्यमंत्री की घोषणा बेअसर, केके पाठक के आदेश पर शिक्षा अधिकारी शिक्षकों पर कर रहे कार्रवाई

इसे भी पढ़ेंः 'ये कैसा ईमानदार अधिकारी है जो आपकी भी नहीं सुनता' राबड़ी देवी का नीतीश कुमार पर हमला

विधान परिषद में हंगामा.

पटनाः शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात भी नहीं मान रहे हैं. विपक्ष ऐसा आरोप लगा रहे थे, अब सत्ता पक्ष के लोगों ने भी यह आरोप लगाने शुरु कर दिये हैं. गुरुवार 29 फरवरी को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान भाजपा और जदयू के पार्षदों ने केके पाठक पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने सदन में सफाई भी दी पर वो हंगामा करते रहे.

केके पाठक पर कार्रवाई की मांगः विधान परिषद में डॉक्टर संजीव सिंह और नवल किशोर यादव ने केके पाठक पर आरोप लगाया कि वह मुख्यमंत्री के बातों को नहीं मान रहे हैं, जो कि गलत है. डॉक्टर संजीव सिंह ने इतना तक कह दिया कि जिस तरह की कार्यशैली पाठक की है उससे लगता है कि बिहार में विधायिका से ऊपर कार्यपालिका हो गई है. उन्होंने कहा की ऐसे अधिकारी पर विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है. बीजेपी के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि केके पाठक को मुख्यमंत्री की बात मान तुरंत आदेश निकालना चाहिए था.

मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं थे सत्ता पक्ष के पार्षदः सत्ता पक्ष के पार्षदों ने जब सवाल उठाया तो सदन में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया. सदन को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है वो होगा. आप लोग इत्मीनान से रहिए. वाबजूद इसके सदन में सत्ता पक्ष के विधान पार्षद केके पाठक पर कारवाई की मांग करते रहे. उन्हें सदन में बुलाया जाने की मांग की. जब पार्षद शिक्षा मंत्री के बयान से संतुष्ट नहीं दिखे तो सभापति ने खुद सदस्यों को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है उसपर विचार होगा. जो अधिकारी आदेश नहीं मानेंगे उसपर कारवाई होगी, तब जाकर सत्ता पक्ष के सदस्य शांत हुए.

क्या है मामलाः स्कूलों की टाइमिंग को लेकर केके पाठक के आदेश पर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ था. राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों के सदस्यों ने वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. हंगामे के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया था कि स्कूल का समय बदला जाएगा. उन्होंने कहा था-"स्कूल का समय 9 बजे से 5 बजे किया गया था, लेकिन हमने सुबह 10 बजे से 4 बजे तक करने के लिए कहा था. यदि नहीं माना होगा तो आज ही केके पाठक को बुलाकर हम बात करेंगे". लेकिन अब तक शिक्षा विभाग की ओर से उनके आदेश का पालन नहीं किया गया.

इसे भी पढ़ेंः 'मुख्यमंत्री से पावरफुल हैं केके पाठक', महेश्वर सिंह बोले- 'नीतीश कुमार की भी बात नहीं मानते हैं'

इसे भी पढ़ेंः विधानसभा में मुख्यमंत्री की घोषणा बेअसर, केके पाठक के आदेश पर शिक्षा अधिकारी शिक्षकों पर कर रहे कार्रवाई

इसे भी पढ़ेंः 'ये कैसा ईमानदार अधिकारी है जो आपकी भी नहीं सुनता' राबड़ी देवी का नीतीश कुमार पर हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.