ETV Bharat / state

बोकारो जिला परिषद की सामान्य बैठक का बहिष्कार, उपाध्यक्ष सहित 17 सदस्यों ने डीडीसी को सौंपा पत्र - Bokaro District Council - BOKARO DISTRICT COUNCIL

District council meeting in Bokaro. बोकारो जिला परिषद की उपाध्यक्ष और अध्यक्ष में ठनी हुई है. उपाध्यक्ष बबीता देवी सहित कई सदस्यों ने जिला परिषद की बैठक का बहिष्कार किया है. इस दौरान काफी हंगामा हुआ और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष में तीखी नोक-झोंक हुई.

Bokaro District Council
डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र सौंपती जिला परिषद की उपाध्यक्ष. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 7, 2024, 6:20 PM IST

बोकारोः जिला परिषद की सामान्य बैठक बुधवार को बुलाई गई थी, लेकिन जिला परिषद की उपाध्यक्ष के साथ 17 सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. इसके पूर्व जमकर बवाल हुआ और जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई. जिला परिषद उपाध्यक्ष और 17 सदस्यों ने कहा कि हम लोगों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र डीसी को सौंपा है. ऐसे में बैठक का कोई मतलब नहीं है.

जानकारी देतीं जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबीता देवी और डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अविश्वास प्रस्ताव का फैसला होने तक जताते रहेंगे विरोध

वहीं बोकारो जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबीता देवी ने कहा कि बुधवार को 17 जिला परिषद सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया है.बाकी के सदस्यों के भी अपने पक्ष में होने का दावा करते हुए कहा कि जब तक अविश्वास प्रस्ताव के पत्र पर कोई फैसला नहीं होता है, तब तक हम लोग विरोध जताते रहेंगे.

जिला परिषद की अध्यक्ष पर लगाए कई आरोप

इस दौरान बोकारो जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबीता देवी ने जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी के पति पर मनमानी करने का आरोप लगाया. उपाध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष सुनीता देवी हैं, जबकि जिला परिषद में उनके पति वर्चस्व जमाना चाहते हैं.साथ ही उन्होंने योजनाओं की राशि के बंटवारे में भी अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उपाध्यक्ष बबीता देवी ने कहा कि इन सब कारणों के कारण हम लोग क्षेत्र की लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं.

जल्द मामले में कोई निर्णय लिया जाएगाः डीडीसी

वहीं इस संबंध में बोकारो के डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा कि अगर बैठक अवधि तक कोरम पूरा नहीं होता है, तो यह बैठक पूरी नहीं मानी जाएगी. आज फिर से 17 सदस्यों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र मिला है, लेकिन कायदे से यह पत्र डीसी को देना चाहिए था. आगे इस पर जल्द कोई निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 26 सदस्यों ने डीसी को सौंपा पत्र

बोकारोः जिला परिषद की बैठक में विविध योजनाओं का चयन, 15वें वित्त आयोग की राशि से होंगे कार्य

विकास के नाम पर खेल, जिला परिषद सदस्यों की टीम ने खोली पोल! - Land scam

बोकारोः जिला परिषद की सामान्य बैठक बुधवार को बुलाई गई थी, लेकिन जिला परिषद की उपाध्यक्ष के साथ 17 सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. इसके पूर्व जमकर बवाल हुआ और जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच काफी नोक-झोंक भी हुई. जिला परिषद उपाध्यक्ष और 17 सदस्यों ने कहा कि हम लोगों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का पत्र डीसी को सौंपा है. ऐसे में बैठक का कोई मतलब नहीं है.

जानकारी देतीं जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबीता देवी और डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

अविश्वास प्रस्ताव का फैसला होने तक जताते रहेंगे विरोध

वहीं बोकारो जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबीता देवी ने कहा कि बुधवार को 17 जिला परिषद सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया है.बाकी के सदस्यों के भी अपने पक्ष में होने का दावा करते हुए कहा कि जब तक अविश्वास प्रस्ताव के पत्र पर कोई फैसला नहीं होता है, तब तक हम लोग विरोध जताते रहेंगे.

जिला परिषद की अध्यक्ष पर लगाए कई आरोप

इस दौरान बोकारो जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबीता देवी ने जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी के पति पर मनमानी करने का आरोप लगाया. उपाध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष सुनीता देवी हैं, जबकि जिला परिषद में उनके पति वर्चस्व जमाना चाहते हैं.साथ ही उन्होंने योजनाओं की राशि के बंटवारे में भी अध्यक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उपाध्यक्ष बबीता देवी ने कहा कि इन सब कारणों के कारण हम लोग क्षेत्र की लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं.

जल्द मामले में कोई निर्णय लिया जाएगाः डीडीसी

वहीं इस संबंध में बोकारो के डीडीसी सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी गिरजा शंकर प्रसाद ने कहा कि अगर बैठक अवधि तक कोरम पूरा नहीं होता है, तो यह बैठक पूरी नहीं मानी जाएगी. आज फिर से 17 सदस्यों का हस्ताक्षरयुक्त पत्र मिला है, लेकिन कायदे से यह पत्र डीसी को देना चाहिए था. आगे इस पर जल्द कोई निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, 26 सदस्यों ने डीसी को सौंपा पत्र

बोकारोः जिला परिषद की बैठक में विविध योजनाओं का चयन, 15वें वित्त आयोग की राशि से होंगे कार्य

विकास के नाम पर खेल, जिला परिषद सदस्यों की टीम ने खोली पोल! - Land scam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.