सिरोही: जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के केसरगंज में बुधवार रात को आवारा गायों और बैलों के रिफलेक्टर बेल्ट बांध रहे गोसेवकों के साथ पार्षद कैलाश माली और उसके साथियों ने मारपीट की. इससे दो गोसेवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. इससे पहले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भााजपा व हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंच कर प्रदर्शन किया.
आबूरोड शहर थाने के एसआई माया पंडित ने बताया कि आकराभट्टा निवासी आकाश पुत्र पुखराज बंजारा ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसने एफआईआर में आरोप लगाया कि रोहित पुत्र कपूर मेघवाल, अतुल पुत्र चन्दुद्यम बंजारा, शैलेष सैनी पुत्र जयकरण, शिवराज पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी उमरनी, जयपाल सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी तरतोली, ध्रुवराज सिंह निवासी भीमाना आदि सभी गायों की सुरक्षा के लिए बुधवार रात 11 बजे केसरगंज आबूरोड में रिफलेक्टर बेल्ट बांधने गए थे. वहां वे लोग केसरगंज कॉलेज गेट के पास मेडिकल स्टोर के पास बैठी गायों के गले में रिफलेक्टर बेल्ट बांध रहे थे. तभी वहां पर पार्षद कैलाश माली आया.
पढ़ें: पानी टंकी पर चढ़े दो गोसेवक, कार्रवाई की मांग पर अड़े
एफआईआर में आरोप लगाया कि पार्षद आते ही सभी के साथ गाली गलौच करने लगा. सब लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने आवाज देकर अपने अन्य साथियों को वहां पर बुलाया. उन लोगों ने आते ही जानलेवा हमला कर दिया. कैलाश माली ने सरीये से रोहित पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसके गम्भीर चोटें आई. कैलाश के अन्य साथियों ने लट्ठ व सरीये से मारपीट की. जिससे सभी को चोटें आई. रोहित गम्भीर रूप से घायल हो गया. अपने अन्य साथियों को बुलाकर उसे अस्पताल लेकर आए, जहां उसका उपचार जारी है.
गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे ग्रामीण: इस मामले में हिन्दू संगठन के लोग गुरुवार दोपहर बड़ी संख्या में आबूरोड शहर थाने पहुंचे. उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की. पुलिस उपनिरीक्षक ने बताया कि इस मामले में पार्षद कैलाश माली को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस दौरान भाजपा के गिरवर मण्डल अध्यक्ष गणेश बंजारा, पूर्व पार्षद रमेश बंजारा, हिन्दू संगठन के सच्चिदानंद झा, लक्ष्मण मालवीय सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.