चित्तौड़गढ़: शंभूपुरा थाना अंतर्गत अरनिया पंथ में रेलवे फाटक क्रॉस करते समय बुधवार शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक स्टूडेंट की मौत हो गई. स्कूल खत्म होने के बाद वह शंभूपुरा थाना अंतर्गत अपने घर ठिकरिया गांव जा रहा था. पुलिस का मानना है कि कान में लगे इयरफोन के चलते वह रेलवे फाटक क्रास करने के दौरान ट्रेन का सायरन नहीं सुन पाया और हादसे का शिकार हो गया. जीआरपी ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों की हवाले कर दिया है.
अरनिया पंथ ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि कालू लाल जाट ने बताया कि 17 वर्षीय तेजपाल पुत्र शंभू लाल डांगी चित्तौड़गढ़ की एक स्कूल में पढ़ता था. सुबह स्कूल जाने के बाद शाम को घर लौटने के लिए स्कूल बस से अरनिया पंथ बस स्टैण्ड उतरा था. गांव जाने के लिए रेलवे फाटक क्रास करना पड़ता है जो उस दौरान ट्रेन आने के कारण बंद था. लेकिन जब वह रेलवे फाटक क्रॉस करने की कोशिश कर रहा था कि अचानक ट्रेन आ गई और वह ट्रेन की टक्कर से उछलकर दूर जा गिरा.
पढ़ें: ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत, गाय को बचाने के लिए चढ़ी थी रेलवे ट्रैक पर
हेड कांस्टेबल सावर सिंह के अनुसार उसके कानों में इयर फोन लगे थे. कानों में इयरफोन लगे होने के कारण वह ट्रेन का सायरन नहीं सुन पाया और ट्रेन की टक्कर से उछल कर दूर जा गिरा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. तत्काल ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और उसके परिजनों को सूचना दी गई. सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए. जीआरपी उसका शव लेकर अस्पताल पहुंची और मुर्दाघर में रखवा दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. गांव के लोगों से पता चला है कि वह अपने परिवार का इकलौता वारिस था. इस घटना से गांव में मातम छा गया.