मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: एमसीबी के नगर पालिका निगम चिरमिरी की ओर से साल 2017-18 में बनवाए गए बस्तर आर्ट में भ्रष्टाचार जमकर की गई. बस्तर आर्ट के स्टैच्यू पर पत्थरों से सौंदर्यीकरण करना था, हालांकि यहां पत्थर के जगह प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया. इसकी कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जानकारी के मुताबिक निगम के पोड़ी चौक में बस्तर आर्ट बस्तर की संस्कृति पर आधारित पत्थर की मूर्तियां लगाई जानी थी, लेकिन यहां प्लास्टिक के सांचे में सीमेंट भरकर तैयार की गई मूर्ति लगा दी गई.
मूर्ति निर्माण में घपला का आरोप: बस्तर आर्ट में बस्तर की संस्कृति पर आधारित पत्थर की मूर्तियां लगाई जानी थी, लेकिन प्लास्टिक के सांचों में सीमेंट भरकर तैयार की गई मूर्तियों को लगाए जाने की बात सामने आई है. शिकायतकर्ता की मानें तो चिरमिरी के पं. दीनदयाल चौक में बस्तर आर्ट के नाम से साल 2017-18 में डीएमएफ मद से निर्माण कार्य हुए थे. हालांकि पत्थर की मूर्तियों की जगह पर यहां सीमेंट की मूर्ति लगा दी गई.
निगम आयुक्त ने दिया आश्वासन: जिले में स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक विकास के नाम पर लोगों के आंखों में धूल झोंक कर शासकीय पैसे को डकार रहे हैं. कई बार मामले में कार्रवाई का आश्वासन मिला है, हालांकि पिछले 6 साल में दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस बारे में जब चिरमिरी नगर पालिका निगम के आयुक्त से बात की गई तो उन्होंने बताया, "मामले में जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी." निगम आयुक्त के आश्वासन के बाद अब देखना होगी कि आखिर कब तक इस भ्रष्टाचार मामले में दोषियों पर कार्रवाई होती है.