ETV Bharat / state

सरगुजा में दम तोड़ रही स्कूल जतन योजना, भ्रष्टाचार का लग रहा आरोप, बीजेपी और कांग्रेस में छिड़ी जंग - School Jatan Yojana Corruption

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 2 hours ago

सरगुजा में स्कूल जतन योजना में बड़ा भ्रष्टाचार सामने आया है. तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. हालांकि कांग्रेस इस मामले में बीजेपी पर दोष मढ़ रही है.

School Jatan Yojana Scam
स्कूल जतन योजना (ETV Bharat)

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं. 2 हजार करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना यहां दम तोड़ती हुई दिख रही है. स्कूलों के जीर्णोद्धार और अतिरिक्त कक्ष निर्माण में लीपापोती की गई है. आरटीआई कार्यकर्ता ने प्राप्त दस्तावेज के आधार पर यह दावा किया है कि जब हमने ग्राउंड में जाकर देखा तो वास्तव में स्कूल जतन योजना महज खानापूर्ती दिख रही है.

शिक्षा विभाग भी नहीं है संतुष्ट: वहीं, भाजपा विधायक इसे कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार बता रहें हैं, तो कांग्रेस योजना को फेल करने का आरोप भाजपा की सरकार पर लगा रही है. शिक्षा विभाग खुद काम से संतुष्ट नहीं है. निर्माण एजेंसी आरईएस के अधिकारी काम पूरा करने या कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

सरगुजा में दम तोड़ रही स्कूल जतन योजना (ETV Bharat)

30 हजार स्कूलों के लिए जारी की गई राशि: दरअसल, छत्तीसगढ़ में तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत प्रदेश के 30 हजार स्कूलों में मरम्मत और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए करीब 2 हजार करोड़ की राशि जारी की थी. यह राशि शिक्षा विभाग को मिली. जिले में जिला शिक्षा अधिकारियों ने राशी जिला पंचायत को दी. जिला पंचायत ने निर्माण एजेंसी आरईएस को बनाया, जबकि शहरी स्कूलों के लिए नगर निगम को एजेंसी बनाया गया. एजेंसियों ने टेंडर निकाले और ठेकेदारों को काम मिला, लेकिन इन ठेकेदारों ने काम नहीं किया. स्कूलों में लीपापोती की गई. अन्य मदों से कराए गए कार्यों को दिखाकर राशि भी ट्रांसफर करा ली गई.

जानकारी मांगने के बाद हुआ खुलासा: इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश सोनी ने जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी तो भ्रष्टाचार सामने आने लगा. उन्होंने कहा कि विभागों से प्राप्त जानकारी में काम पूरा हो चुका हैं. कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भी जमा हो गया है. राशि भी जारी कर दी गई है, जबकि स्कूल के प्रधान पाठकों ने जानकारी दी है कि वो कार्य से संतुष्ट नही हैं. ठेकेदार ने लीपापोती की है. पूरे राज्य में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में अरबों का भ्रष्टाचार किया गया है."

मुझे ये जानकारी मिली कि सभी विद्यालयों में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत विद्यालय के मरम्मत के लिए कुछ राशि स्वीकृत हुई है. हमारे स्कूल को 14 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे. यहां कोई काम नहीं हुआ है.-आशा कुजूर, प्रचार्य, हायर सेकेंडरी स्कूल, भगवानपुर

स्कूल जतन योजना भ्रस्टाचार करने की योजना थी, जिसमें स्कूलों का नहीं बल्कि अधिकारियों और कांग्रेसियों का उन्नयन हो गया. मामले की जांच कराई जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी. -प्रबोध मिंज, भाजपा विधायक

ये योजना कांग्रेस शासनकाल में शुरू जरूर हुई, मगर भुगतान भाजपा शासनकाल में हुआ. ऐसे में इस योजना में भाजपा के लोगों ने जमकर गड़बड़ी की है. भुगतान रोक कर वो सोचते हैं कि इससे कांग्रेस सकते में आएगी, लेकिन ऐसा नही है.-राकेश गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

ज्यादातर काम पूरे हो गए है और जो अधूरे है, उन्हें दिसम्बर तक पूरा करने का समय मांगा गया है कि जिन कामों में शिकायत मिल रही है, उन्हें वापस कराने के लिए ठेकेदारों को नोटिस दिया गया है. समय पर सुधार नहीं हुआ तो इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई होगी. -एन्टोनी तिर्की, ईई, आरईएस

"इस योजना के तहत सरगुजा जिले के 1386 स्कूलों के लिए 88 करोड़ 30 लाख रुपये आबंटित किये गए, जिसके तहत नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया था. सबसे ज्यादा काम ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को आबंटित किया गया था. इसके लिए करीब 55 करोड़ के काम इस विभाग को दिए गए. करीब 200 से ज्यादा स्कूल ऐसे हैं, जहां निर्माण काम को लेकर शिकायतें आई है. इन कामों की जांच स्वत्रंत एजेंसियों से कराई जा रही है. -अशोक सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी, सरगुजा

राशी खर्च हुआ लेकिन स्कूलों की हालत जस की तस: छत्तीसगढ़ में कुल 48673 शासकीय स्कूल है. इनमें 30765 प्राइमरी स्कूल, 13225 मिडिल स्कूल, 1904 हाई स्कूल और 2779 हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित हैं. इनमें 30 हजार स्कूलों में मरम्मत और अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता शिक्षा विभाग ने बताई थी, जिसके बाद शासन ने 2 हजार करोड़ की राशि जारी की थी, लेकिन अब ये मामला शिक्षा विभाग के लिए मुसीबत बन चुका है, क्योंकि एक बड़ी राशी खर्च भी हो गई और स्कूलों की हालत जस की तस है.

बालोद में स्कूली बच्चों संग सड़क पर MLA साहब का धरना, हांफता नजर आया प्रशासन - BALOD MLA PROTEST
पानी के बीच बच्चों की पढ़ाई, हादसे को दावत दे रहा भवन, अब तक कहीं नहीं हुई सुनवाई - government school
करोड़ों खर्च करके ऐसा हुआ स्कूलों का जतन, अब बारिश में भीग रहा तन बदन - School Jatan Yojana flopped

सरगुजा: छत्तीसगढ़ में पूर्व की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं. 2 हजार करोड़ रुपये की मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना यहां दम तोड़ती हुई दिख रही है. स्कूलों के जीर्णोद्धार और अतिरिक्त कक्ष निर्माण में लीपापोती की गई है. आरटीआई कार्यकर्ता ने प्राप्त दस्तावेज के आधार पर यह दावा किया है कि जब हमने ग्राउंड में जाकर देखा तो वास्तव में स्कूल जतन योजना महज खानापूर्ती दिख रही है.

शिक्षा विभाग भी नहीं है संतुष्ट: वहीं, भाजपा विधायक इसे कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार बता रहें हैं, तो कांग्रेस योजना को फेल करने का आरोप भाजपा की सरकार पर लगा रही है. शिक्षा विभाग खुद काम से संतुष्ट नहीं है. निर्माण एजेंसी आरईएस के अधिकारी काम पूरा करने या कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

सरगुजा में दम तोड़ रही स्कूल जतन योजना (ETV Bharat)

30 हजार स्कूलों के लिए जारी की गई राशि: दरअसल, छत्तीसगढ़ में तत्कालीन भूपेश बघेल की सरकार ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत प्रदेश के 30 हजार स्कूलों में मरम्मत और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए करीब 2 हजार करोड़ की राशि जारी की थी. यह राशि शिक्षा विभाग को मिली. जिले में जिला शिक्षा अधिकारियों ने राशी जिला पंचायत को दी. जिला पंचायत ने निर्माण एजेंसी आरईएस को बनाया, जबकि शहरी स्कूलों के लिए नगर निगम को एजेंसी बनाया गया. एजेंसियों ने टेंडर निकाले और ठेकेदारों को काम मिला, लेकिन इन ठेकेदारों ने काम नहीं किया. स्कूलों में लीपापोती की गई. अन्य मदों से कराए गए कार्यों को दिखाकर राशि भी ट्रांसफर करा ली गई.

जानकारी मांगने के बाद हुआ खुलासा: इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश सोनी ने जब सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी तो भ्रष्टाचार सामने आने लगा. उन्होंने कहा कि विभागों से प्राप्त जानकारी में काम पूरा हो चुका हैं. कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र भी जमा हो गया है. राशि भी जारी कर दी गई है, जबकि स्कूल के प्रधान पाठकों ने जानकारी दी है कि वो कार्य से संतुष्ट नही हैं. ठेकेदार ने लीपापोती की है. पूरे राज्य में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में अरबों का भ्रष्टाचार किया गया है."

मुझे ये जानकारी मिली कि सभी विद्यालयों में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत विद्यालय के मरम्मत के लिए कुछ राशि स्वीकृत हुई है. हमारे स्कूल को 14 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे. यहां कोई काम नहीं हुआ है.-आशा कुजूर, प्रचार्य, हायर सेकेंडरी स्कूल, भगवानपुर

स्कूल जतन योजना भ्रस्टाचार करने की योजना थी, जिसमें स्कूलों का नहीं बल्कि अधिकारियों और कांग्रेसियों का उन्नयन हो गया. मामले की जांच कराई जा रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी. -प्रबोध मिंज, भाजपा विधायक

ये योजना कांग्रेस शासनकाल में शुरू जरूर हुई, मगर भुगतान भाजपा शासनकाल में हुआ. ऐसे में इस योजना में भाजपा के लोगों ने जमकर गड़बड़ी की है. भुगतान रोक कर वो सोचते हैं कि इससे कांग्रेस सकते में आएगी, लेकिन ऐसा नही है.-राकेश गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष

ज्यादातर काम पूरे हो गए है और जो अधूरे है, उन्हें दिसम्बर तक पूरा करने का समय मांगा गया है कि जिन कामों में शिकायत मिल रही है, उन्हें वापस कराने के लिए ठेकेदारों को नोटिस दिया गया है. समय पर सुधार नहीं हुआ तो इंजीनियर और ठेकेदार पर कार्रवाई होगी. -एन्टोनी तिर्की, ईई, आरईएस

"इस योजना के तहत सरगुजा जिले के 1386 स्कूलों के लिए 88 करोड़ 30 लाख रुपये आबंटित किये गए, जिसके तहत नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को निर्माण एजेंसी बनाया गया था. सबसे ज्यादा काम ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को आबंटित किया गया था. इसके लिए करीब 55 करोड़ के काम इस विभाग को दिए गए. करीब 200 से ज्यादा स्कूल ऐसे हैं, जहां निर्माण काम को लेकर शिकायतें आई है. इन कामों की जांच स्वत्रंत एजेंसियों से कराई जा रही है. -अशोक सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी, सरगुजा

राशी खर्च हुआ लेकिन स्कूलों की हालत जस की तस: छत्तीसगढ़ में कुल 48673 शासकीय स्कूल है. इनमें 30765 प्राइमरी स्कूल, 13225 मिडिल स्कूल, 1904 हाई स्कूल और 2779 हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित हैं. इनमें 30 हजार स्कूलों में मरम्मत और अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता शिक्षा विभाग ने बताई थी, जिसके बाद शासन ने 2 हजार करोड़ की राशि जारी की थी, लेकिन अब ये मामला शिक्षा विभाग के लिए मुसीबत बन चुका है, क्योंकि एक बड़ी राशी खर्च भी हो गई और स्कूलों की हालत जस की तस है.

बालोद में स्कूली बच्चों संग सड़क पर MLA साहब का धरना, हांफता नजर आया प्रशासन - BALOD MLA PROTEST
पानी के बीच बच्चों की पढ़ाई, हादसे को दावत दे रहा भवन, अब तक कहीं नहीं हुई सुनवाई - government school
करोड़ों खर्च करके ऐसा हुआ स्कूलों का जतन, अब बारिश में भीग रहा तन बदन - School Jatan Yojana flopped
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.