ETV Bharat / state

Rajasthan: राइजिंग राजस्थान : देशी-विदेशी मेहमानों को ले जाने के लिए निगम ने कसी कमर, निगरानी के लिए खुलेगा कंट्रोल रूम

राइजिंग राजस्थान की तैयारियों को लेकर निगम ने कमर कस ली है. हेरिटेज निगम आयुक्त ने बुधवार को तैयारियों का जायजा लिया.

राइजिंग राजस्थान की तैयारियां
राइजिंग राजस्थान की तैयारियां (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर. राइजिंग राजस्थान में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों को रिझाने और उन्हें शहर खूबसूरत नजर आए इसके लिए पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई, सड़क की वाल पेंटिंग, सफाई व्यवस्था, रोड डिवाइडर पर पौधों की छंटाई जैसे काम किए जाएंगे. इसके अलावा अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी शुरू की गई है. निगम आयुक्त ने इस काम को 25 नवंबर तक पूरा करने का दावा किया है. साथ ही 24 घंटे निगरानी बरतने के लिए अस्थाई कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश भी दिए हैं.

राइजिंग राजस्थान आयोजन से पहले शहर की सुंदरता और सफाई व्यवस्था निगम प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. इसे लेकर बुधवार को हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा भी किया. उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान आयोजन में देश-विदेश से आमंत्रित अतिथियों का जयपुर आना प्रस्तावित है. ऐसे में अतिथियों को शहर की भव्य सुंदर दिखें, इसके लिए सभी पर्यटक स्थलों पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाएं. विशेष तौर पर दिल्ली रोड, आमेर, जलमहल, हवामहल, जय निवास उद्यान, पौंड्रिक पार्क, ताल कटोरा और अन्य पर्यटन स्थलों की सफाई व्यवस्था मजबूत की जाएं.

निगरानी बरतने के लिए अस्थाई कंट्रोल रूम (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: Rajasthan: राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट में 28 हजार करोड़ से अधिक के हुए 507 एमओयू, सीएम ने कहा, प्राइवेट सेक्टर में खुलेंगे रोजगार के द्वार

अतिक्रमण के खिलाफ होगी प्रभावी कार्रवाई : वहीं आयुक्त ने सड़क की वाल पेंटिंग, सफाई व्यवस्था, रोड डिवाइडर पर पौधों की छंटाई जैसे कार्य को भी समय पर पूरे करने के निर्देश दिए. उन्होंने राइजिंग राजस्थान आयोजन के के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए, जो कि 24 घंटे काम करेगा. इसके अलावा निगम की इंजीनियरिंग विंग को भी सड़क, डिवाइडर, जाली से संबंधित मरम्मत के कार्य भी समय से पहले करने के निर्देश दिए. आयुक्त अरुण हसीजा ने दिल्ली रोड पर सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन से साथ संयुक्त अभियान चलाने के लिए भी उपायुक्त सतर्कता शाखा को निर्देश दिया.

दुकानों के नाम नियम से लिखें जाएं : आयुक्त अरुण हसीजा ने कहा कि जयपुर की विरासत और वैभव गुलाबी रंग से जुड़ी हुई है. ऐसे में विशेष तौर पर परकोटे के बाजारों में दुकानों का नाम नियम के अनुसार एक जैसा ही लिखा जाएं, जो कि सफेद पट्टी पर काले रंग से नाम लिखा जाता है. उन्होंने निगम अधिकारियों को सभी व्यापारियों से नियमानुसार दुकान का नाम लिखने की समझाइश के लिए भी कहा.

डिवाइडर और दीवारों का होगा रंग रोगन : आयुक्त ने चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, अजमेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, आमेर रोड, रामगढ़ मोड़ और जल महल का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ जगहों पर गंदगी देख संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देकर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए. वहीं जल महल की पाल पर टूटी टाइल को ठीक करने और सफाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: Rajasthan: बहरोड़ राइजिंग राजस्थान में 10280 करोड़ के एमओयू हुए साइन, 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान में जो भी इन्वेस्टर या मेहमान आएंगे, उनका रूट जेईसीसी से रवाना होकर आमेर तक रहने वाला है. ऐसे में रास्ते में ब्यूटीफिकेशन, डिवाइडर पर कलर, प्लेटफॉर्म रिपेयर, ग्रीन एरिया डेवलप और दीवारों पर पेंट संबंधित जो भी काम किए जाने हैं इसकी विस्तृत योजना बनाई जा चुकी है. उसके अनुरूप काम शुरू किया गया है और इसी महीने सारा काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि परकोटे में जहां-जहां पेंटिंग और कलर की जरूरत होगी उसे किया जाएगा. जहां भी अवैध रूप से बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं, उन सबको हटा दिया जाएगा. साथ ही अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई के लिए अलग-अलग दल बनाए हैं. फिलहाल 40 जगह से अतिक्रमण हटाए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि निगम अपने स्तर पर 25 नवंबर तक सभी काम को पूरा कर लेगा.

जयपुर. राइजिंग राजस्थान में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों को रिझाने और उन्हें शहर खूबसूरत नजर आए इसके लिए पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई, सड़क की वाल पेंटिंग, सफाई व्यवस्था, रोड डिवाइडर पर पौधों की छंटाई जैसे काम किए जाएंगे. इसके अलावा अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी शुरू की गई है. निगम आयुक्त ने इस काम को 25 नवंबर तक पूरा करने का दावा किया है. साथ ही 24 घंटे निगरानी बरतने के लिए अस्थाई कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश भी दिए हैं.

राइजिंग राजस्थान आयोजन से पहले शहर की सुंदरता और सफाई व्यवस्था निगम प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. इसे लेकर बुधवार को हेरिटेज निगम आयुक्त अरुण कुमार हसीजा ने सभी अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा भी किया. उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान आयोजन में देश-विदेश से आमंत्रित अतिथियों का जयपुर आना प्रस्तावित है. ऐसे में अतिथियों को शहर की भव्य सुंदर दिखें, इसके लिए सभी पर्यटक स्थलों पर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ की जाएं. विशेष तौर पर दिल्ली रोड, आमेर, जलमहल, हवामहल, जय निवास उद्यान, पौंड्रिक पार्क, ताल कटोरा और अन्य पर्यटन स्थलों की सफाई व्यवस्था मजबूत की जाएं.

निगरानी बरतने के लिए अस्थाई कंट्रोल रूम (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: Rajasthan: राइजिंग राजस्थान एजुकेशन प्री समिट में 28 हजार करोड़ से अधिक के हुए 507 एमओयू, सीएम ने कहा, प्राइवेट सेक्टर में खुलेंगे रोजगार के द्वार

अतिक्रमण के खिलाफ होगी प्रभावी कार्रवाई : वहीं आयुक्त ने सड़क की वाल पेंटिंग, सफाई व्यवस्था, रोड डिवाइडर पर पौधों की छंटाई जैसे कार्य को भी समय पर पूरे करने के निर्देश दिए. उन्होंने राइजिंग राजस्थान आयोजन के के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए, जो कि 24 घंटे काम करेगा. इसके अलावा निगम की इंजीनियरिंग विंग को भी सड़क, डिवाइडर, जाली से संबंधित मरम्मत के कार्य भी समय से पहले करने के निर्देश दिए. आयुक्त अरुण हसीजा ने दिल्ली रोड पर सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस प्रशासन से साथ संयुक्त अभियान चलाने के लिए भी उपायुक्त सतर्कता शाखा को निर्देश दिया.

दुकानों के नाम नियम से लिखें जाएं : आयुक्त अरुण हसीजा ने कहा कि जयपुर की विरासत और वैभव गुलाबी रंग से जुड़ी हुई है. ऐसे में विशेष तौर पर परकोटे के बाजारों में दुकानों का नाम नियम के अनुसार एक जैसा ही लिखा जाएं, जो कि सफेद पट्टी पर काले रंग से नाम लिखा जाता है. उन्होंने निगम अधिकारियों को सभी व्यापारियों से नियमानुसार दुकान का नाम लिखने की समझाइश के लिए भी कहा.

डिवाइडर और दीवारों का होगा रंग रोगन : आयुक्त ने चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, अजमेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, सुभाष चौक, आमेर रोड, रामगढ़ मोड़ और जल महल का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ जगहों पर गंदगी देख संबंधित अधिकारी को सख्त निर्देश देकर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए. वहीं जल महल की पाल पर टूटी टाइल को ठीक करने और सफाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: Rajasthan: बहरोड़ राइजिंग राजस्थान में 10280 करोड़ के एमओयू हुए साइन, 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने बताया कि राइजिंग राजस्थान में जो भी इन्वेस्टर या मेहमान आएंगे, उनका रूट जेईसीसी से रवाना होकर आमेर तक रहने वाला है. ऐसे में रास्ते में ब्यूटीफिकेशन, डिवाइडर पर कलर, प्लेटफॉर्म रिपेयर, ग्रीन एरिया डेवलप और दीवारों पर पेंट संबंधित जो भी काम किए जाने हैं इसकी विस्तृत योजना बनाई जा चुकी है. उसके अनुरूप काम शुरू किया गया है और इसी महीने सारा काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि परकोटे में जहां-जहां पेंटिंग और कलर की जरूरत होगी उसे किया जाएगा. जहां भी अवैध रूप से बैनर-पोस्टर लगे हुए हैं, उन सबको हटा दिया जाएगा. साथ ही अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई के लिए अलग-अलग दल बनाए हैं. फिलहाल 40 जगह से अतिक्रमण हटाए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि निगम अपने स्तर पर 25 नवंबर तक सभी काम को पूरा कर लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.