ETV Bharat / state

फाटो जोन में नहीं फंसा कोई पर्यटक, कॉर्बेट प्रशासन ने कहा- भ्रामक सूचना से बचें, 30 सितंबर तक जंगल सफारी बंद - Corbett Phato Zone

Corbett Phato Zone Video, Corbett Phato Zone closed till September 30: कार्बेट के फाटो पर्यटन जोन को 30 सितंबर तक जंगल सफाई के लिए बंद कर दिया गया है. बरसात, फाटो पर्यटन जोन में रास्ते को दुरुस्त करने का कार्यों के कारण इसे 30 सितंबर तक के लिए बंद किया जा रहा है. इसके साथ ही कॉर्बेट प्रशासन ने फाटो पर्यटन जोन के एक वीडियो में भ्रामक सूचना देने वालों पर कार्रवाई की बात कही है.

CORBETT PHATO ZONE
फाटो जोन में नहीं फंसा कोई पर्यटक (पर्यटक द्वारा ली गई तस्वीर)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 3:30 PM IST

Updated : Jun 28, 2024, 4:56 PM IST

डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने दी जानकारी. (ईटीवी भारत)

रामनगर (नैनीताल): कार्बेट नेशनल पार्क के तराई पश्चिम के फाटो पर्यटन जोन का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फाटो पर्यटन जोन में बारिश के बाद लबालब पानी भर गया, जिससे पर्यटकों से भरी जिप्सियां फाटो पर्यटन जोन में फंस गई और जिप्सियों के फंसने के कारण सफारी मार्ग पर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि, इस वीडियो को लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है.

गलत है पर्यटकों के फंसने की सूचना: कॉर्बेट प्रशासन ने बताया आजकल बरसात का मौसम है, जिसका असर पर्यटन जोन पर भी पड़ रहा है. बारिश के कारण पर्यटन जोन, सफारी मार्गों पर पानी भर सकता है, मगर जैसा वीडियो में बताया जा रहा है वैसा बिल्कुल नहीं है. कॉर्बेट प्रशासन ने साफ किया है कि फाटो पर्यटन जोन में पर्यटकों की फंसने की कोई घटना नहीं हुई है.

तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा, कोई भी सैलानी जोन ने नहीं फंसा था. डीएफओ आर्य ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया में डालकर ऐसा बताया जा रहा है कि फाटो जोन में सैलानी फंस गए जो पूरी तरह भ्रामक है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि ये वीडियो गेट से पहले बीच के रास्ते का है. भारी बारिश के कारण वाहन वहां रुक गए थे. बारिश बंद होते ही पानी निकल गया और सभी वाहन सुरक्षित बाहर आ चुके हैं. किसी सैलानी के फंसने जैसी कोई घटना नहीं हुई है. अब बैरियर पर वन कर्मियों की तैनाती करते हुए वाहन के आवागमन पर प्रतिबंध कर दिया गया है. कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों से इस तरह की भ्रामक खबरों से बचने की अपील की है.

30 सितंबर तक फाटो जोन जंगल सफारी बंद: वहीं, उत्तराखंड में बारिश को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. कॉर्बेट प्रशासन ने 30 सितंबर तक के लिए फाटो पर्यटन जोन में जंगल सफारी बंद कर दी है. डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया इस हफ्ते बरसात अत्यधिक बताई गई है, जिसको देखते हुए फाटो पर्यटन जोन में रास्ते को दुरुस्त करने का कार्य भी किया जाएगा. इस कारण आज से ही 30 सितंबर तक के लिए पर्यटकों की सुरक्षा के चलते फाटो जोन को बंद किया जा रहा है. इसे अक्टूबर में खोला जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में मानसून की एंट्री ने डिजास्टर जोन में बढ़ाई चिंता, लैंडस्लाइड के लिए ये जिले हैं ज्यादा संवेदनशील - Uttarakhand disaster zone districts

डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने दी जानकारी. (ईटीवी भारत)

रामनगर (नैनीताल): कार्बेट नेशनल पार्क के तराई पश्चिम के फाटो पर्यटन जोन का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि फाटो पर्यटन जोन में बारिश के बाद लबालब पानी भर गया, जिससे पर्यटकों से भरी जिप्सियां फाटो पर्यटन जोन में फंस गई और जिप्सियों के फंसने के कारण सफारी मार्ग पर पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि, इस वीडियो को लेकर कॉर्बेट प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है.

गलत है पर्यटकों के फंसने की सूचना: कॉर्बेट प्रशासन ने बताया आजकल बरसात का मौसम है, जिसका असर पर्यटन जोन पर भी पड़ रहा है. बारिश के कारण पर्यटन जोन, सफारी मार्गों पर पानी भर सकता है, मगर जैसा वीडियो में बताया जा रहा है वैसा बिल्कुल नहीं है. कॉर्बेट प्रशासन ने साफ किया है कि फाटो पर्यटन जोन में पर्यटकों की फंसने की कोई घटना नहीं हुई है.

तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा, कोई भी सैलानी जोन ने नहीं फंसा था. डीएफओ आर्य ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया में डालकर ऐसा बताया जा रहा है कि फाटो जोन में सैलानी फंस गए जो पूरी तरह भ्रामक है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि ये वीडियो गेट से पहले बीच के रास्ते का है. भारी बारिश के कारण वाहन वहां रुक गए थे. बारिश बंद होते ही पानी निकल गया और सभी वाहन सुरक्षित बाहर आ चुके हैं. किसी सैलानी के फंसने जैसी कोई घटना नहीं हुई है. अब बैरियर पर वन कर्मियों की तैनाती करते हुए वाहन के आवागमन पर प्रतिबंध कर दिया गया है. कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों से इस तरह की भ्रामक खबरों से बचने की अपील की है.

30 सितंबर तक फाटो जोन जंगल सफारी बंद: वहीं, उत्तराखंड में बारिश को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. कॉर्बेट प्रशासन ने 30 सितंबर तक के लिए फाटो पर्यटन जोन में जंगल सफारी बंद कर दी है. डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया इस हफ्ते बरसात अत्यधिक बताई गई है, जिसको देखते हुए फाटो पर्यटन जोन में रास्ते को दुरुस्त करने का कार्य भी किया जाएगा. इस कारण आज से ही 30 सितंबर तक के लिए पर्यटकों की सुरक्षा के चलते फाटो जोन को बंद किया जा रहा है. इसे अक्टूबर में खोला जाएगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में मानसून की एंट्री ने डिजास्टर जोन में बढ़ाई चिंता, लैंडस्लाइड के लिए ये जिले हैं ज्यादा संवेदनशील - Uttarakhand disaster zone districts

Last Updated : Jun 28, 2024, 4:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.