भरतपुर. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की दो दिन की छुट्टी करने की घोषणा कर दी है. दो-तीन दिन में जिले का तापमान बढ़ने व लू चलने की चेतावनी दी गई है. ऐसे में अब आम लोगों के साथ ही भगवान को भी गर्मी सताने लगी है. भरतपुर के इष्टदेव श्री बांके बिहारी जी और गंगा मैया को गर्मी से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. श्री बांके बिहारी जी के लिए मंदिर में अलग से कूलर लगाया गया है. वहीं गंगा मैया के लिए पंखे की व्यवस्था की गई है. साथ ही बिहारी जी व गंगा मैया की पोशाक और भोग में भी गर्मी के हिसाब से बदलाव किए गए हैं.
बदल गई पोशाक व भोग: बांके बिहारी मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए श्री बांके बिहारी जी के लिए अलग से कूलर लगाया गया है. कूलर 24 घंटे चलाया जा रहा है. गंगा मंदिर के पुजारी चेतन शर्मा ने बताया कि गंगा मैया के लिए पंखे की व्यवस्था की गई है. श्री बांके बिहारी जी को गर्मी के हिसाब से ही सूंती कपड़े से निर्मित हल्की पोशाक पहनाई जा रही है. बांके बिहारी और गंगा मैया के लिए शीतल पेय पदार्थ जैसे आम का जूस, शिकंजी, सत्तू और दलिया व खिचड़ी का भोग चढ़ाया जा रहा है.
पढ़ें: अब श्रृद्धालु घर बैठे कर सकेंगे बांके बिहारी के दर्शन, जल्द शुरू होगी ऑनलाइन सुविधा
बदल गया आरती का समय: पंडित मनोज शर्मा ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए बांके बिहारी जी की आरती के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. अब सुबह 5 बजे, 8.30 बजे, 9.45 बजे आरती की जाती है. वहीं शाम को 7 बजे और रात को 8.45 बजे आरती की जाती है.
पढ़ें: रायपुर के भक्त ने बांके बिहारी को चढ़ाया 85 लाख का सोने का हार
मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने आगामी दो तीन दिन में जयपुर, जोधपुर और भरतपुर में तापमान बढ़ने की संभावना जताई है. भरतपुर का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आगामी दिनों में 2-3 डिग्री तक तापमान बढ़ने की संभावना है.