ETV Bharat / state

बावर्ची के पास मिला इतना पैसा कि पुलिस के भी उड़े होश, आखिर इतना पैसा आया कहां से?

Cook with huge cash money caught :जबलपुर के गलगला में पुलिस ने एक बावर्ची को गिरफ्तार किया है. बावर्ची के पास 43 लाख रुपए की नगदी मिली है. माना जा रहा है कि यह पैसा हवाला का भी हो सकता है.

Cook with huge cash money caught
बावर्ची के पास मिला इतना पैसा कि पुलिस के भी उड़े होश
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 11:26 AM IST

बावर्ची के पास मिला इतना पैसा कि पुलिस के भी उड़े होश

जबलपुर. गलगला इलाके में कोतवाली पुलिस (Kotwali jabalpur) ने एक संदिग्ध से पूछताछ के बाद तलाशी ली और जो चीजें सामने आईं उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए. संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 43 लाख रु नगद मिले. पुलिसकर्मी तब और हैरान रह गए जब पता चला कि युवक बावर्ची है और मदन महल इलाके में किराए से रहता है. इसके बाद से जिसने भी इस मामले के बारे में सुना उसने बस यही कहा कि आखिर इतना नगद पैसा बावर्ची के पास आया कहां से?

हवाला कारोबार से जुड़े हो सकते हैं तार

पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गुजरात का रहने वाला है और जबलपुर के मदन महल इलाके में किराए से रहकर खाना बनाने का काम करता है. इससे पुलिस ये तो समझ गई कि ये रकम उसकी खुद की नहीं थी. ऐसे में पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना देकर हवाला (Hawala) के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है.

पहले भी पकड़ी गईं हवाला की बड़ी रकमें

बता दें कि जबलपुर में बड़े पैमाने पर हवाला नेटवर्क (Hawala network) के जरिए कारोबार किया जाता है. इसमें कपड़े, ज्वेलरी, लोहे आदि के व्यापारी भी हवाला के जरिए पैसों का लेन-देन करते हैं. हवाला के कारोबार में एक पूरा नेटवर्क काम करता है जो दो अलग शहरों में बैठकर पैसों का लेनदेन कराता है. इस तरह का पैसों का लेनदेन ज्यादातर टैक्स बचाने के लिए किया जाता है. पहले भी जबलपुर में हवाला की बड़ी-बड़ी रकमें पकड़ी गई हैं.


अक्सर बच जाते हैं हवाला कारोबारी

जबलपुर पुलिस (Jabalpur police) ने जिस युवक को पकड़ा है जाहिर सी बात है कि यह पैसा उसका नहीं है, वह एक गरीब आदमी है. अक्सर ऐसे कामों में कुछ गरीब लोग ही फंस जाते हैं जो थोड़े बहुत पैसों के लिए यह जोखिम उठाते हैं. फिलहाल जबलपुर सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि इस युवक के अलावा इस पूरे कारोबार में कोई दूसरा बड़ा कारोबारी भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने जिस युवक से पैसे बरामद किए हैं उससे पूछताछ जारी है.

Read more-


लोहा व्यापारी से मिले थे 70 लाख

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले इसी तरह संजीवनी नगर के रहने वाले एक लोहे के कारोबारी से पुलिस ने लगभग 70 लाख रुपए की नगदी बरामद की थी. यह पैसा भी नगद लेने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और इसे कारोबारी नागपुर में किसी लोहे के व्यापारी को देने के लिए जा रहा था. इस मामले में भी पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना देकर कार्रवाई की.

बावर्ची के पास मिला इतना पैसा कि पुलिस के भी उड़े होश

जबलपुर. गलगला इलाके में कोतवाली पुलिस (Kotwali jabalpur) ने एक संदिग्ध से पूछताछ के बाद तलाशी ली और जो चीजें सामने आईं उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए. संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 43 लाख रु नगद मिले. पुलिसकर्मी तब और हैरान रह गए जब पता चला कि युवक बावर्ची है और मदन महल इलाके में किराए से रहता है. इसके बाद से जिसने भी इस मामले के बारे में सुना उसने बस यही कहा कि आखिर इतना नगद पैसा बावर्ची के पास आया कहां से?

हवाला कारोबार से जुड़े हो सकते हैं तार

पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गुजरात का रहने वाला है और जबलपुर के मदन महल इलाके में किराए से रहकर खाना बनाने का काम करता है. इससे पुलिस ये तो समझ गई कि ये रकम उसकी खुद की नहीं थी. ऐसे में पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सूचना देकर हवाला (Hawala) के एंगल से भी जांच शुरू कर दी है.

पहले भी पकड़ी गईं हवाला की बड़ी रकमें

बता दें कि जबलपुर में बड़े पैमाने पर हवाला नेटवर्क (Hawala network) के जरिए कारोबार किया जाता है. इसमें कपड़े, ज्वेलरी, लोहे आदि के व्यापारी भी हवाला के जरिए पैसों का लेन-देन करते हैं. हवाला के कारोबार में एक पूरा नेटवर्क काम करता है जो दो अलग शहरों में बैठकर पैसों का लेनदेन कराता है. इस तरह का पैसों का लेनदेन ज्यादातर टैक्स बचाने के लिए किया जाता है. पहले भी जबलपुर में हवाला की बड़ी-बड़ी रकमें पकड़ी गई हैं.


अक्सर बच जाते हैं हवाला कारोबारी

जबलपुर पुलिस (Jabalpur police) ने जिस युवक को पकड़ा है जाहिर सी बात है कि यह पैसा उसका नहीं है, वह एक गरीब आदमी है. अक्सर ऐसे कामों में कुछ गरीब लोग ही फंस जाते हैं जो थोड़े बहुत पैसों के लिए यह जोखिम उठाते हैं. फिलहाल जबलपुर सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि इस युवक के अलावा इस पूरे कारोबार में कोई दूसरा बड़ा कारोबारी भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने जिस युवक से पैसे बरामद किए हैं उससे पूछताछ जारी है.

Read more-


लोहा व्यापारी से मिले थे 70 लाख

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले इसी तरह संजीवनी नगर के रहने वाले एक लोहे के कारोबारी से पुलिस ने लगभग 70 लाख रुपए की नगदी बरामद की थी. यह पैसा भी नगद लेने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था और इसे कारोबारी नागपुर में किसी लोहे के व्यापारी को देने के लिए जा रहा था. इस मामले में भी पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना देकर कार्रवाई की.

Last Updated : Feb 2, 2024, 11:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.