मेरठ : मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के मास्टर काॅलोनी के निवासी एक युवक ने पत्नी पर आरोप लगाया कि उसने अपना धर्म छिपाकर व फर्जी दस्तावेज दिखाकर उससे शादी कर ली. अब वह उसके साथ ही तीन बच्चों पर धर्मान्तरण का दबाव बना रही है. पुलिस ने युवक की तहरीर पर पत्नी, उसकी बहन व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रह्मपुरी के मास्टर काॅलोनी निवासी विपिन वर्मा पुत्र प्रीतम सिंह वर्मा का कहना है कि उसका पहली पत्नी से 29 मार्च 22 को तलाक हो गया था. उसके तीन बच्चे हैं. न्यायालय ने तीन बच्चों की सुपुर्दगी उसे दी है. तलाक के बाद उसने नैना वर्मा निवासी सहारनपुर से शादी कर ली. महिला ने खुद को हिंदू सुनार बताया था. आरोप है कि शादी के बाद से ही नैना तीनों बच्चों के साथ मारपीट कर नमाज पढ़ने का दबाव बनाती थी. पति के शक होने पर उसने जानकारी की तो पता चला कि नैना का असली नाम शहजादी है और वह मुस्लिम है. उसने फर्जी दस्तावेज बनाकर उससे साजिश के तहत शादी की थी. विपिन ने आरोप लगाया कि शहजादी ने उसके 10 साल के बेटे का जबरन खतना भी करा दिया. अब वह अपनी बहन के साथ मिलकर पूरे परिवार पर धर्मांतरण का दबाव बना रही है. विरोध करने पर बेटे को छह माह पूर्व निवस्त्र कर उसके ऊपर गर्म पानी डालकर हत्या का प्रयास किया.
शहजादी ने बहन व तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया और अपने घर सहारनपुर चली गई. चार माह पूर्व उसे साजिश के तहत शहजादी ने घर सहारनपुर बुलाया और पति को बंधक बनाकर पीटा गया और धर्मांतरण का दबाव बनाया गया. किसी तरह वह बाइक छोड़कर भाग कर मेरठ आया. ब्रह्मपुरी पुलिस प्रभारी रविन्द्र बघेल का कहना है कि विपिन की तहरीर पर शहजादी, उसकी बहन व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.