ETV Bharat / state

रामनगरी में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पुलिस ने छापा मारकर 5 लोगों को हिरासत में लिया

प्रार्थना सभा में 40 लोगों थे मौजूद, धार्मिक पुस्तक बरामद, ग्रामीणों को प्रार्थना से ठीक करने का किया जा रहा था दावा

Etv Bharat
अयोध्या में प्रार्थना सभा. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 8:53 PM IST

अयोध्याः जनपद में धर्मांतरण का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि पुलिस इस घटना पर रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन भी किया है. अब रविवार को मवई के कुशहरी गांव में धर्मांतरण प्रार्थना सभा चल रही थी. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. इस प्रार्थना सभा से करीब 40 लोग मौजूद हैं. वहीं, प्रार्थना सभा का एक पंफलेट सामने आया है. जिसमें कई बीमारियों को ठीक करने का दावा किया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी गई है. फिलहाल पंफलेट और पुस्तकों को कब्जे में ले लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक अयोध्या और बारांबकी जिले की सीमा पर स्थित कुशहरी गांव के बाहर रविवार को एक झोपड़ी में ग्रामीणों को झाड़-फूंक और प्रार्थना सभा से बीमारियों के इलाज के नाम पर ग्रामीणों को एकत्र किया गया था. झाड़ फूंक से बीमारी को ठीक करने का दावा करते हुए धर्मांतरण भी कराने का आरोप हिंदू संगठनों ने लगाया है.

ग्रामीणों की सूचना पर विहिप जिलाध्यक्ष राकेश सिंह मुन्ना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बृजेश प्रताप सिंह व सतेंद्र सिंह मौके पर मौके पर पहुंचे थे और पुलिस को जानकारी दी. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ कर थाने ले गई. प्रार्थना सभा में करीब 40 की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे. प्रार्थना सभा से पुलिस टीम ने पंपलेट और धार्मिक पुस्तकों को भी बरामद किया है. पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज नहीं की है.
थानाध्यक्ष मवई संदीप सिंह का कहना है कि अभी किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

अयोध्याः जनपद में धर्मांतरण का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जबकि पुलिस इस घटना पर रोक लगाने के लिए विशेष टीम का गठन भी किया है. अब रविवार को मवई के कुशहरी गांव में धर्मांतरण प्रार्थना सभा चल रही थी. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. इस प्रार्थना सभा से करीब 40 लोग मौजूद हैं. वहीं, प्रार्थना सभा का एक पंफलेट सामने आया है. जिसमें कई बीमारियों को ठीक करने का दावा किया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी गई है. फिलहाल पंफलेट और पुस्तकों को कब्जे में ले लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक अयोध्या और बारांबकी जिले की सीमा पर स्थित कुशहरी गांव के बाहर रविवार को एक झोपड़ी में ग्रामीणों को झाड़-फूंक और प्रार्थना सभा से बीमारियों के इलाज के नाम पर ग्रामीणों को एकत्र किया गया था. झाड़ फूंक से बीमारी को ठीक करने का दावा करते हुए धर्मांतरण भी कराने का आरोप हिंदू संगठनों ने लगाया है.

ग्रामीणों की सूचना पर विहिप जिलाध्यक्ष राकेश सिंह मुन्ना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बृजेश प्रताप सिंह व सतेंद्र सिंह मौके पर मौके पर पहुंचे थे और पुलिस को जानकारी दी. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ कर थाने ले गई. प्रार्थना सभा में करीब 40 की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे. प्रार्थना सभा से पुलिस टीम ने पंपलेट और धार्मिक पुस्तकों को भी बरामद किया है. पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज नहीं की है.
थानाध्यक्ष मवई संदीप सिंह का कहना है कि अभी किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में 300 हिंदुओं का धर्म परिवर्तन, किराए के मकान में प्रार्थना सभा चला रहा था पादरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.