दुर्ग : भिलाई के निजी स्कूल में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया.एबीवीपी का आरोप था कि स्कूल के प्रिंसिपल ने कुछ छात्रों को तिलक लगाकर आने से मना किया.उन्हें तिलक मिटाकर आने के लिए कहा गया.जब इस बात की जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को लगी तो कार्यकर्ताओं ने स्कूल के अंदर घुसकर हंगामा करना शुरु किया. इस दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल के साथ तू तू-मैं मैं भी की.
क्या है मामला ?: ये पूरा मामला बुधवार 7 जुलाई का है. एबीवीपी की माने तो सुबह करीब 7 से 8 छात्र तिलक लगाकर पहुंचे थे. इसपर स्कूल के प्रिंसिपल ने तिलक लगाकर आने वाले बच्चों को तिलक मिटाकर आने को कहा. जब एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया तो प्रिंसिपल ने अपनी बात को सही करार दिया.
''एक ही दिन सात से आठ बच्चे तिलक लगाकर आ रहे हैं.ये बच्चे स्कूल में क्या साबित करना चाहते हैं.तिलक लगाने पर बैन का नियम नहीं है, लेकिन हम धर्मवाद नहीं चाहते''- विपिन देशमुख,प्रिंसिपल
प्रिंसिपल की दलील पर नाराजगी : प्रिंसिपल की ये बातें सुनकर एबीवीपी कार्यकर्ता भड़क गए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये बच्चों की धार्मिक स्वतंत्रता है. इस पर कोई कुछ नहीं बोल सकता.जो बच्चे धर्म के रास्ते पर चलना चाहते हैं.स्वेच्छा से तिलक या चंदन लगाकर आ रहे हैं तो क्या गुनाह कर दिया.कहीं ना कहीं प्रिंसिपल धर्म का विरोध कर रहे हैं.
''10 से 15 बच्चे तिलक चंदन लगाकर स्कूल पहुंचे थे. स्कूल के प्रिंसिपल उन्हें तिलक और चंदन मिटाकर आने को कहा.कभी कलेवा हटाने को कहा जाता है.कहीं ना कहीं इसे छोटा बांग्लादेश बनाया जा रहा है.हम इसका विरोध कर रहे हैं.यदि आगे इसी तरह की चीजें हुईं तो स्कूल की गेट में ताला लगाया जाएगा.''- अभिषेक साहू, कार्यकारिणी सदस्य एबीवीपी
प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप : वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल के बयान के बाद कहा कि कहीं ना कहीं प्रिंसिपल खुद हिंदू धर्म त्याग करने में लगे हैं.हो सकता है कि आने वाले दिनों में प्रिंसिपल ईसाई धर्म अपना लें.
''प्रिंसिपल ने हमें धर्म के ठेकेदार कहा है.यदि कोई भी हमारे धर्म पर उंगली उठाएगी,उसके खिलाफ काम करेगा तो हम हिंदू धर्मवादी उसका विरोध करेंगे.यदि कई हमें धर्म का ठेकेदार मानता है तो हां हम धर्म के ठेकेदार हैं.''- नागेश्वर यादव, प्रांत संयोजक एबीवीपी
आपको बता दें कि एबीवीपी ने विरोध के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को तिलक को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है.एबीवीपी की माने तो स्कूल की ओर से आश्वासन मिला है कि आगे इस तरह की चीजें नहीं होंगी.