भीलवाड़ा : भीलवाड़ा, जहाजपुर और शाहपुरा के बाद अब जिले के मांडलगढ़ उपखंड के महुआ ग्राम में तनाव फैल गया. यहां महुआ गांव में बुधवार देर शाम को एक शख्स की ओर से आपत्तिजनक नारे लगाए गए. इसको लेकर विवाद हो गया. इस पर स्थानीय ग्रमीणों ने नारे लगाने वाले शख्स की पिटाई कर दी. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया और मनिहारी की कुछ केबिनों में आग लगा दी गई.मांडलगढ़ थाना प्रभारी चंद्र प्रभात ने कहा कि पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है. साथ ही मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. इसी की वजह से गुरुवार को महुआ में बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया गया.
गुरुवार को माहौल तनावपूर्ण होता देख महुआ कस्बे के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. सुबह से ही पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है. मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक व विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल दुकानें खोलने के लिए व्यापारियों से समझाइश कर रहे हैं. साथ ही पुलिस घटना के हर पहलू की अपने स्तर पर जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें - अपराध पर लगाम के लिए पुलिस ने चलाया 'एरिया डोमिनेशन अभियान', 206 वांछित अपराधी गिरफ्तार - Area domination Campaign
इस मामले को लेकर मांडलगढ़ थाना प्रभारी चंद्र प्रभात ने कहा कि बीती रात एक शख्स और उसके सहयोगी द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाने का आरोप है. सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने आरोपी शख्स और उसके सहयोगी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे पक्ष ने आधा दर्जन मनिहारी के केबिनों में आग लगा दी. इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.