ETV Bharat / state

नूंह में प्रस्तावित उर्स को लेकर समाप्त हुआ विवाद, एक वर्ग ने किया था विरोध

नूंह के गांव पल्ला में प्रस्तावित उर्स पर दो वर्गों के बीच का विवाद अब खत्म हो गया. उर्स तय समय पर शुरू होगा.

Urs in Nuh
नूंह के गांव पल्ला में उर्स (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 5:13 PM IST

नूंह: गांव पल्ला में स्थित शेख मूसा चिश्ती दरगाह पर आगामी 30 नवंबर को सालाना उर्स प्रस्तावित है, लेकिन कुछ दिन पहले एक वर्ग की ओर से पंचायत कर उर्स आयोजन का विरोध किया गया. अब जिला प्रशासन ने आयोजन की अनुमति देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. सालाना उर्स को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहने की उम्मीद है.

ये था मामला : दरअसल, उर्स आयोजन को लेकर दो पक्ष आमने - सामने आ गए थे. एक पक्ष उर्स मनाने की बात कह रहा था तो दूसरा उसे रुकवाने की हरसंभव कोशिश कर रहा था. इससे एक ही समुदाय से अलग-अलग धार्मिक आस्था रखने वाले दो वर्गों में विवाद पैदा हो गया है. उर्स आयोजन कमेटी से जुड़े लोगों ने धार्मिक स्वतंत्रता का हनन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. इस संदर्भ में उन्होंने सीधे तौर पर जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. साथ ही जल्द से जल्द उर्स आयोजन की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया था, जिसे मंजूरी मिल गई है.

नूंह के गांव पल्ला में उर्स (ETV Bharat)

30 नवंबर को होगा आयोजन: उर्स आयोजन कमेटी और सूफिया ए इकराम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मोहम्मद रफीक ने बताया कि गांव पल्ला में हजरत दादा सईद शेख मूसा चिश्ती की दरगाह है. जहां प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 713वां उर्स आगामी 30 नवंबर को मनाया जाना प्रस्तावित है. आयोजन की सभी तैयारी कर ली गई है. इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है, जो मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि सालाना उर्स को लेकर कुछ कट्टरवादी विचारधारा के संगठनों से जुड़े लोगों ने पल्ला दरगाह पर 20 नवंबर को एक पंचायत का आयोजन किया. जिसमें समाज व कानून को ताक पर रखते हुए सालाना उर्स को आयोजित ना होने की चेतावनी दी. उर्स आयोजन के खिलाफ आमजन को बरगलाने का प्रयास किया.

दरगाह वक्फ बोर्ड की संपत्ति : रफीक कादरी ने बताया कि पल्ला में स्थित दरगाह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है, जबकि उर्स और सूफीवाद में आस्था नहीं रखने वाले लोगों ने इधर अवैध कब्जा किया हुआ है. जब प्रस्तावित उर्स को लेकर उर्स आयोजन कमेटी की ओर से 13 नवंबर को दरगाह की सफाई और पुताई करने के लिए सफाई कर्मी भेजे गए तो अवैध कब्जा करने वाले लोगों ने उनका विरोध कर दिया. साथ ही धमकी देकर देकर भगा दिया. वेलफेयर सोसाइटी और उर्स आयोजन कमेटी से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसे कट्टरवादी विचार रखने वाले लोग और संगठन पंचायत कर आम जनमानस को बरगलाने काम कर रहे हैं, वो सूफी दरगाह में आस्था रखने वाले लाखों लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन करना चाहते हैं.

कई राज्यों से आएंगे अकीदतमंद: कमेटी के लोगों का दावा है कि प्रस्तावित उर्स में दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान आदि से बड़े संख्या में लोग पहुंचेंगे. कार्यक्रम एक दिवसीय होगा. आयोजन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मुख्यातिथि होंगे. जिला प्रशासन ने जो अनुमति दी है, उसका पालन होगा. एसपी नूंह को भी ज्ञापन दिया था. रुकावट आ रही थी, लेकिन अब मसला पूरी तरह सुलझ चुका है. पल्ला सरपंच जुबेर ने भी अब अपनी सहमति जता दी हैं.

इसे भी पढ़ें : कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ी गई अंबाला में पीर दरगाह, भारी पुलिस बल रहा तैनात

इसे भी पढ़ें : पानीपत की बू अली शाह कलंदर दरगाह में लगे सोना और चांदी की गुणवत्ता परखने वाले कसौटी पत्थर, जानें ज्वेलर्स कैसे करते हैं जांच - Kasauti Stone

नूंह: गांव पल्ला में स्थित शेख मूसा चिश्ती दरगाह पर आगामी 30 नवंबर को सालाना उर्स प्रस्तावित है, लेकिन कुछ दिन पहले एक वर्ग की ओर से पंचायत कर उर्स आयोजन का विरोध किया गया. अब जिला प्रशासन ने आयोजन की अनुमति देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. सालाना उर्स को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रहने की उम्मीद है.

ये था मामला : दरअसल, उर्स आयोजन को लेकर दो पक्ष आमने - सामने आ गए थे. एक पक्ष उर्स मनाने की बात कह रहा था तो दूसरा उसे रुकवाने की हरसंभव कोशिश कर रहा था. इससे एक ही समुदाय से अलग-अलग धार्मिक आस्था रखने वाले दो वर्गों में विवाद पैदा हो गया है. उर्स आयोजन कमेटी से जुड़े लोगों ने धार्मिक स्वतंत्रता का हनन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. इस संदर्भ में उन्होंने सीधे तौर पर जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. साथ ही जल्द से जल्द उर्स आयोजन की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया था, जिसे मंजूरी मिल गई है.

नूंह के गांव पल्ला में उर्स (ETV Bharat)

30 नवंबर को होगा आयोजन: उर्स आयोजन कमेटी और सूफिया ए इकराम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मोहम्मद रफीक ने बताया कि गांव पल्ला में हजरत दादा सईद शेख मूसा चिश्ती की दरगाह है. जहां प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 713वां उर्स आगामी 30 नवंबर को मनाया जाना प्रस्तावित है. आयोजन की सभी तैयारी कर ली गई है. इसके लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गई है, जो मिल चुकी है. उन्होंने कहा कि सालाना उर्स को लेकर कुछ कट्टरवादी विचारधारा के संगठनों से जुड़े लोगों ने पल्ला दरगाह पर 20 नवंबर को एक पंचायत का आयोजन किया. जिसमें समाज व कानून को ताक पर रखते हुए सालाना उर्स को आयोजित ना होने की चेतावनी दी. उर्स आयोजन के खिलाफ आमजन को बरगलाने का प्रयास किया.

दरगाह वक्फ बोर्ड की संपत्ति : रफीक कादरी ने बताया कि पल्ला में स्थित दरगाह वक्फ बोर्ड की संपत्ति है, जबकि उर्स और सूफीवाद में आस्था नहीं रखने वाले लोगों ने इधर अवैध कब्जा किया हुआ है. जब प्रस्तावित उर्स को लेकर उर्स आयोजन कमेटी की ओर से 13 नवंबर को दरगाह की सफाई और पुताई करने के लिए सफाई कर्मी भेजे गए तो अवैध कब्जा करने वाले लोगों ने उनका विरोध कर दिया. साथ ही धमकी देकर देकर भगा दिया. वेलफेयर सोसाइटी और उर्स आयोजन कमेटी से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसे कट्टरवादी विचार रखने वाले लोग और संगठन पंचायत कर आम जनमानस को बरगलाने काम कर रहे हैं, वो सूफी दरगाह में आस्था रखने वाले लाखों लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन करना चाहते हैं.

कई राज्यों से आएंगे अकीदतमंद: कमेटी के लोगों का दावा है कि प्रस्तावित उर्स में दिल्ली, उत्तर प्रदेश व राजस्थान आदि से बड़े संख्या में लोग पहुंचेंगे. कार्यक्रम एक दिवसीय होगा. आयोजन में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मुख्यातिथि होंगे. जिला प्रशासन ने जो अनुमति दी है, उसका पालन होगा. एसपी नूंह को भी ज्ञापन दिया था. रुकावट आ रही थी, लेकिन अब मसला पूरी तरह सुलझ चुका है. पल्ला सरपंच जुबेर ने भी अब अपनी सहमति जता दी हैं.

इसे भी पढ़ें : कोर्ट के आदेश के बाद तोड़ी गई अंबाला में पीर दरगाह, भारी पुलिस बल रहा तैनात

इसे भी पढ़ें : पानीपत की बू अली शाह कलंदर दरगाह में लगे सोना और चांदी की गुणवत्ता परखने वाले कसौटी पत्थर, जानें ज्वेलर्स कैसे करते हैं जांच - Kasauti Stone

Last Updated : Nov 28, 2024, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.