सूरजपुर: जिले में शनिवार को महतारी वंदन योजना का फार्म भरने के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान एक बाइक में भी आग लगा दी गई. जिले के भरुआमुड़ा में शनिवार को सरपंच पर सचिव के साथ मारपीट और बाइक में आगजनी की घटना हुई.
ऐसे शुरू हुआ विवाद: इन दिनों छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भरने का काम चल रहा है. इस बीच शनिवार को फॉर्म भरने के अंतिम दिन सूरजपुर जिले के भरुआमुड़ा गांव में सचिव की तरफ से इस योजना का फॉर्म भराया जा रहा था. तभी गांव का सरपंच पंचायत भवन पहुंचा. फॉर्म भरने से मना करने की बात कही. इसके बाद पंचायत भवन को खाली कराकर पंचायत भवन में ताला जड़ दिया. इस घटना की जानकारी सचिव की ओर से जिला पंचायत सीईओ को दी गई.
सरपंच ने बाइक में लगा दी आग: सूचना पाकर जिला सीईओ ने पंचायत भवन में लगे ताले को तोड़कर समय अवधि में सारे फॉर्म भरवाने का आदेश सचिव को दिया. इसके बाद सचिव की ओर से ताला तोड़कर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साथ बैठकर फॉर्म भरने का काम किया जा रहा था. तभी सरपंच अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट की घटना को अंजाम देने लगा. इसके बाद उसने आगजनी की वारदात की.
सूचना मिली है कि ग्राम भरुआमुड़ा के सरपंच के द्वारा महतारी वंदन योजना का फार्म भरने के दौरान सचिव भुनेश्वर सिंह के साथ वाद-विवाद हुआ. इस दौरान सरपंच ने फॉर्म भरने नहीं दूंगा कहकर फॉर्म का फाड़ दिया. फिर कुछ देर बाद सचिव भुनेश्वर सिंह के बाइक को आग लगा दी. इस सूचना पर थाने में शिकायत दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -पियूष चंद्राकर, प्रभारी कोतवाली निरीक्षक, सूरजपुर
सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज: वहीं, घटना को अंजाम देकर सरपंच मौके से फरार हो गया. इसके बाद सचिव ने कोतवाली थाना पहुंचकर सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सरपंच की तलाश शुरू कर दी है.