ETV Bharat / state

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर बखेड़ा जारी, झालावाड़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - CONGRESS PROTEST IN JHALAWAR

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. बीआर आंबडेकर पर दिए बयान के खिलाफ झालावाड़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

Congress protest in Jhalawar
झालावाड़ में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन (ETV BHARAT Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 8:40 PM IST

झालावाड़ : राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. बीआर आंबडेकर पर दिए बयान के बाद छिड़ा सियासी संग्राम अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को झालावाड़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मूर्ति चौराहे पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दिए बयान पर नाराजगी जताई.

मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लगातार कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है. संविधान पर संसद में चल रही बहस के दौरान देश के गृहमंत्री संविधान निर्माता के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करते हैं, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है. उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय गृहमंत्री के बयान का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं.

इसे भी पढ़ें - अमित शाह के बयानों के खिलाफ अजमेर में कांग्रेस का दो जगह प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा - CONGRESS PROTEST IN AJMER

साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार की इस कार्रवाई की भर्त्सना करते हैं. दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि आज आंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है. यदि आंबेडकर, आंबेडकर… अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.

झालावाड़ : राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. बीआर आंबडेकर पर दिए बयान के बाद छिड़ा सियासी संग्राम अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको लेकर शुक्रवार को झालावाड़ के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मूर्ति चौराहे पर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दिए बयान पर नाराजगी जताई.

मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुर्जर ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार लगातार कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है. संविधान पर संसद में चल रही बहस के दौरान देश के गृहमंत्री संविधान निर्माता के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करते हैं, जो बर्दाश्त के काबिल नहीं है. उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय गृहमंत्री के बयान का पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं.

इसे भी पढ़ें - अमित शाह के बयानों के खिलाफ अजमेर में कांग्रेस का दो जगह प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा - CONGRESS PROTEST IN AJMER

साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार की इस कार्रवाई की भर्त्सना करते हैं. दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि आज आंबेडकर का नाम लेना एक फैशन बन गया है. यदि आंबेडकर, आंबेडकर… अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.