ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल परिसर में लगा दिया धार्मिक प्रतीक चिन्ह, शिक्षक ने कार्रवाई की लगाई गुहार - Religious symbol in school - RELIGIOUS SYMBOL IN SCHOOL

Controversy over religious symbol installed in government school. हजारीबाग में सरकारी स्कूल के परिसर में एक खास धर्म के निशान लगाने को लेकर विवाद हो गया है. इसको लेकर स्कूल के शिक्षक ने प्रशासन और शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है.

Controversy after religious symbol installed on premises of government school in Hazaribag
हजारीबाग में सरकारी स्कूल के परिसर में लगा धर्म विशेष का प्रतीक चिन्ह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 10:48 PM IST

हजारीबागः जिला में सरकारी स्कूल की जमीन के अतिक्रमण का मामला सामने आया है. विद्यालय परिसर में ही धर्म विशेष का प्रतीक चिन्ह लगा दिया गया है. यही नहीं वहां प्रतिमा लगाने की भी तैयारी चल रही है. इसके लिए चौकोर आकृति भी तैयार कर दी गयी है. यह बात अब आग की तरह हजारीबाग में धीरे-धीरे फैलती जा रही है. ये नव प्राथमिक विद्यालय मरियम टोली की घटना है.

सरकारी स्कूल परिसर में धार्मिक प्रतीक चिन्ह लगाने को लेकर विवाद (ETV Bharat)

नव प्राथमिक विद्यालय मरियम टोली जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है और शहर के वार्ड नंबर पांच में आता है. विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को जब वे स्कूल आए तो वहां परिसर में ही धार्मिक प्रतीक चिन्ह लगाया हुआ देखा. इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाना, सदर अंचल अधिकारी और शिक्षा विभाग को दी है ताकि अतिक्रमण हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से विद्यालय में सेवा दे रहा हूं लेकिन कभी-भी धार्मिक चिन्ह स्कूल परिसर में लगा हुआ नहीं देखा. यहां अचानक से मिट्टी खोदकर प्रतीक चिन्ह लगा दिया गया है. इसके पीछे की मंशा क्या है यह कहना संभव नहीं है.

कुछ माह पूर्व इचाक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुमरौन के गेट पर मीनार बनाने का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि शहरी क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय मरियम टोली के परिसर में धर्म विशेष का प्रतीक चिन्ह लगाने का मामला सामने आया है. स्थानीय महिला बताती हैं कि गांव की लोगों ने ही यहां पर ये प्रतीक चिन्ह लगाया है. इसके पीछे उनकी मंशा धार्मिक स्थल बनाने की नहीं है. उनका यह भी कहना है कि पिछले कई सालों से वहां पर धर्म विशेष का प्रतीक चिन्ह लगा हुआ था जो बारिश के कारण गिर गया. इस कारण उसे फिर से लगाया जा रहा है.

हजारीबागः जिला में सरकारी स्कूल की जमीन के अतिक्रमण का मामला सामने आया है. विद्यालय परिसर में ही धर्म विशेष का प्रतीक चिन्ह लगा दिया गया है. यही नहीं वहां प्रतिमा लगाने की भी तैयारी चल रही है. इसके लिए चौकोर आकृति भी तैयार कर दी गयी है. यह बात अब आग की तरह हजारीबाग में धीरे-धीरे फैलती जा रही है. ये नव प्राथमिक विद्यालय मरियम टोली की घटना है.

सरकारी स्कूल परिसर में धार्मिक प्रतीक चिन्ह लगाने को लेकर विवाद (ETV Bharat)

नव प्राथमिक विद्यालय मरियम टोली जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है और शहर के वार्ड नंबर पांच में आता है. विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को जब वे स्कूल आए तो वहां परिसर में ही धार्मिक प्रतीक चिन्ह लगाया हुआ देखा. इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाना, सदर अंचल अधिकारी और शिक्षा विभाग को दी है ताकि अतिक्रमण हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से विद्यालय में सेवा दे रहा हूं लेकिन कभी-भी धार्मिक चिन्ह स्कूल परिसर में लगा हुआ नहीं देखा. यहां अचानक से मिट्टी खोदकर प्रतीक चिन्ह लगा दिया गया है. इसके पीछे की मंशा क्या है यह कहना संभव नहीं है.

कुछ माह पूर्व इचाक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुमरौन के गेट पर मीनार बनाने का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि शहरी क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय मरियम टोली के परिसर में धर्म विशेष का प्रतीक चिन्ह लगाने का मामला सामने आया है. स्थानीय महिला बताती हैं कि गांव की लोगों ने ही यहां पर ये प्रतीक चिन्ह लगाया है. इसके पीछे उनकी मंशा धार्मिक स्थल बनाने की नहीं है. उनका यह भी कहना है कि पिछले कई सालों से वहां पर धर्म विशेष का प्रतीक चिन्ह लगा हुआ था जो बारिश के कारण गिर गया. इस कारण उसे फिर से लगाया जा रहा है.

बता दें कि मरियम टोली में करीब 30 घर ईसाई समुदाय के हैं. विद्यालय के महज पांच सौ मीटर दूरी पर ईसाइयों का डिवाईन आश्रम है, जहां प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है.

इसे भी पढ़ें- भू माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, छुछन्दरी नदी को मूल स्वरूप में लाने की कार्रवाई शुरू, तोड़ा गया निर्माण - Action against land mafia

इसे भी पढ़ें- गढ़वा में शादी का लालच देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, चार लोगों पर एफआईआर दर्ज - religious conversion in Garhwa

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में सरना धर्म में वापसी करने वाले एक परिवार का स्वागत, दो का सामाजिक बहिष्कार, अपना लिया था ईसाई धर्म - Christianity to Sarna religion

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.